Dard Bhari shayari

Dard Bhari Shayari

Sad Shayari  Sad Status
Love Shayari Love Status
Pyar Bhari Shayari In Hindi
Attitude Shayari Sad Shayari
Dosti Shayari Love Shayari

जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

 


 Dard Bhari Shayari In Hindi 

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

 


 Dard Shayari 

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

 


 Dard Shayari In Hindi 

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

 


दर्द भरी शायरी 

हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।

 


Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

This Post Has 4 Comments

  1. anuj kumar

    shayari collection hamesha se hi acha raha hai.
    kisi bhi category ki shayari dhundh lo .. finally yahi aa ke milti hai.

  2. Puneet Bansal

    खुशनसीब होते हैं बादल जो दूर रह कर भी जमीन पर बरसते हैं
    एक बदनसीब हम हैं जो एक ही दुनिया में रह कर भी मिलने को तरसते हैं

  3. Nizam

    बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की, कोई किसी को टूट कर चाहता है, और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

    1. Geeta singh sagoi

      Her din usko chahenge hum ye waada humne unse kiya tha, hum toh aj be wada nibha rahe hai or wo esi wado pe humare hans rahe hai!!

प्रातिक्रिया दे