Dosti Shayari
वक्त और हालात हमेशा बदलते रहते हैं, पर सच्चे रिश्ते और दोस्त कभी नही बदलते हैं।
मुस्कुराना ही जिंदगी नही होती, उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नही होती, खुद से ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तो का, क्योंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती।
असली हीरे की चमक नही जाती है, अच्छी यादों की कसक नही जाती है, कुछ फास्ट इतने खास होते हैं जिंदगी में, की उनकी दूर रह कर भी महक नही जाती है।
एक सच्चा दोस्त हज़ारो दोस्तो से अच्छा होता है।
कहो उसी से जो कहा न हो किसी से, मांगो उसी से जो देदे खुशी से, और दोस्ती करो उसी से जो निभाए खुशी से।
bahut hi khoobsurat shayariyaan likhi hai apne. dil kush kar diya ji…