[1060+] Friendship Shayari in Hindi – फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी (2025)

? Friendship Shayari  ?

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।

 Friendship Shayari

आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो।

 Friendship Shayari

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया।

 Friendship Shayari

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।

 Friendship Shayari

वो दोस्ती ही क्या जिसमे मस्तियां न हो,
और वो दोस्ती ही क्या जिसमे नादानियां न हो।

 Friendship Shayari

ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है।

 Friendship Shayari

आँखे हमारी सब कुछ बयां करती है दोस्ती में,
सच्च हमेशा वे जुवां होता है सच्ची दोस्ती में।

 Friendship Shayari

हमने तो अब तन्हाई में जीना सीख लिया है,
क्योंकि दोस्ती ने हमे तोड़ दिया है।

 Friendship Shayari

कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था।

 Friendship Shayari

सच्चा दोस्त वो है जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।

 Friendship Shayari

एक सच्चा दोस्त बहुत धीरे धीरे ढूँढ़िये,
और जब वो मिल जाये तो उसे कभी न खोइये.

Friendship Shayari

सच्चा दोस्त वो होता है,
जो वक्त बिना देखे,
आपके साथ होता है.

Friendship Shayari

मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ।

Friendship Shayari

कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है।

Friendship Shayari

जब दोस्तों की दोस्ती हो तो रोने में भी शान लगती है,
दोस्तों के बिना महफ़िल भी श्मशान लगती है,
दुनिया में बात तो दोस्ती की है ए मेरे दोस्त,
वरना मय्यत और बारात एक समान लगती है।

Friendship Shayari

न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना।

Friendship Shayari

वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो।

Friendship Shayari

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।

Friendship Shayari

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है।

Friendship Shayari

दोस्ती एक आईने की तरह है,
जो कभी कभी टूट जाती है,
पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है।

Friendship Shayari

आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है।

Friendship Shayari


हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना।

Friendship Shayari


दोस्ती गम नही ये तो खुशियों की सौगात बाटती है,
दोस्ती किसी को दूर नही करती ये तो सबका साथ मांगती है,
दोस्ती कोई चुभन नही ये तो प्यारा एहसास बनाती है,
दोस्ती को सिर्फ हम नही ये तो सारी कायनात जानती है।

Friendship Shayari


दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है,
दोस्ती में जिंदगी शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है।

Friendship Shayari


हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।

Friendship Shayari

Conclusion:
दोस्ती वो ख़ज़ाना है जो हर किसी को नसीब नहीं होता। इसलिए इन भावनाओं से भरी Friendship Shayari in Hindi (2025) को पढ़िए, महसूस कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए – क्योंकि सच्ची दोस्ती ज़िंदगी की सबसे बड़ी पूँजी होती है।

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

This Post Has 2 Comments

  1. Jonny Kumar

    Thank You so much Sir for this friendship Quotes In Hindi. This is the best way to send these beautiful quotes to your best friend. She/He will feel very special with your love that you will send by these quotes!

प्रातिक्रिया दे