नमस्कार दोस्तों! हर सुबह एक नई रोशनी, नई उम्मीद और नई सोच लेकर आती है। स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025)” (गुड मॉर्निंग इमेजेज विथ कोट्स इन हिंदी) ढूंढ रहे हैं, तो आप एकदम सही जगह पर हैं।
यहाँ आपको मिलेंगी Motivational Morning Quotes, Positive Good Morning Thoughts, Inspirational Messages, आणि Beautiful Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) — जो आपको और आपके प्रियजनों को दिनभर के लिए एनर्जी और पॉजिटिव वाइब्स से भर देंगी।
शेयर कीजिए ये खूबसूरत तस्वीरें और शायरियाँ अपने WhatsApp Status, Instagram Story, किंवा Facebook Timeline पर और अपने दोस्तों की सुबह को भी खुशनुमा बना दीजिए 🌅💬
Good Morning Images With Quotes
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई!
सुप्रभात!

रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई!
सुप्रभात!

काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा,
सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई!
सुप्रभात!

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ!
सुप्रभात!

Good Morning Quotes In Hindi 2025
प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ!
सुप्रभात!

दिल को दिल से चुराया तुमने,
मुझे अपना बनाया तुमने,
कभी भूल नहीं पायेंगे तुम्हें ऐ दोस्त,
क्योंकि दोस्ती करना सिखाया तुमने!
सुप्रभात!

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है!
सुप्रभात!

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का,
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो!
सुप्रभात!

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो!
सुप्रभात!

सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया!
सुप्रभात!


प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद, रात के कुछ सपनों के साथ, सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ, आपको प्यार भरा सुप्रभात।
आज कुछ घबराये से लगते हो, ठंड मे कपकपाये से लगते हो, निखार कर आई है सुरत आपकी, बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो।

एक सुबह ऐसी भी हो, जहाँ आँखे जिंदा रहने के लिये नहीं, पर जिंदगी जीने के लिए खुलें।

ये प्यारी सी सुबह हमेशा ऐसी ही रहे, आपकी जिंदगी की खुशियाँ हमेशा ऐसी ही रहे, आप जिसे चाहो वो आपका हो जाये, आपकी अमानत आपको मिल जाये।

सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे, जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है, मैंने भी कह दिया, थोड़ी देर रुक जाओ, पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँख खुलते ही आपकी याद आती है, खुशियों के फूल हो आपके आँचल में, ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।

वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है, क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।

क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते, सदा ख़ुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते, हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।

हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब दो, चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो, एक पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे, सिर्फ एक शुरुआत तो दो।

जैसे रात आती है सितारे लेकर, और नींद आती है सपने लेकर, करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये, बहुत सारी खुशियाँ लेकर।

रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं, ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं।

कोई समझे ना समझे हम को बेशक मगर आप तो समझते हैं, अपना बनाते हैं मेरे हर गम को तभी तो हम संभलते हैं, खुदा हर एक ख़ुशी दे आपको हर एक गम हमको नसीब हो, बस यही दिल में सोचकर हर एक दुआ करते हैं।

सुप्रभात ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास, आँखों में नींद और चाय की तलाश, जागने की मज़बूरी, थोड़ा और सोने की आस, पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।

ख़ुशी से दिल को आबाद करना, ग़म को दिल से आज़ाद करना, बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि, हो सके तो कभी हमें भी याद जरुर करना।

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो।

सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं, यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है, लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही, बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है।

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ, एक नया विश्वास दिन की शुरूआत एक मीठी सी मुस्कान के साथ, आपको बोलना है Good Morning Have a nice Day।

सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे, हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें, महक उठे आपकी जिंदगी, ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे Good Morning

दुआ हमेशा निकलती है इस दिल से आपके लिए, ढेर सारी खुशियों का खजाना आपको हर रोज़ मिले।

कभी हिम्मत न हारे, जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नही होता, हमेशा एक नया दिन आपका इंतज़ार कर रहा हैं।

सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी, दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा, और हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी।

हो गयी है प्यार भरे दिन की शुरुआत, मोहब्बत के लिये दिल दिल के लिये आप, आप के लिये हम हमारे लिये आप, क़बूल कीजिये हमारी दिल से शुभ प्रभात।

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

जो मुस्कुरा रहा है उसने दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता यारों, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

जिन्दगी में इतना खुश रहो कि, आप को देख कर किसी और की सुबह खुशनुमा हों जाए।

किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो, तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है, मेंने कहा मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 1 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0008.jpg)
हर दिन कुछ केहता है, हर दिन कुछ बताता है, इस नये दिन में आपको वो सब मिले, जो हर कोई नहीं पाता है।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 2 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0004.jpg)
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा, फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा, दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा, मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 3 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0000.jpg)
मेरे अपनो को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 4 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0034.jpg)
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया, पूरब में सूरज का डेरा हो गया, मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे, एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 5 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0002.jpg)
ना मंदिर, ना भगवान, ना पूजा, ना स्नान सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम, एक प्यारा सा SMS अपने दोस्तों के नाम।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 6 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0001.jpg)
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना, तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे, हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 7 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0017.jpg)
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार बार आपको।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 8 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0030.jpg)
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे, हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें, महक उठे आपकी जिंदगी, ऐसा शुभ दिन आप का हर रोज रहे।
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 9 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0007.jpg)
उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई, तलाश उसकी रखो, जो अन्धेरों में भी साथ दे
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 10 Good Morning Images With Quotes](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0013.jpg)
हर सुबह एक नई शुरुआत का तोहफ़ा होती है — इन Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) के साथ अपनी ज़िंदगी में positivity, motivation और मुस्कान लाना कभी न भूलिए ☀️💖
![[1016+] Good Morning Images with Quotes in Hindi (2025) 11 abhi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2025/06/abhi.png)
“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.