Good Morning Images

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियां आज कि ख़ुशी भी आपकी
दीवानी हो जाये।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, ना लोगो की परवाह ना दुनिया का झमेला, परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला, मुबारक हो आपको आज का सवेरा।
सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये, सूरज आते ही तारे भी छुप गये, लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।