Hindi Status

अक्सर वो लोग वक्त की तरह बदल जातें है,
जिनको हम हद से ज्यादा वक्त दे देते हों।
वो लोग अंदर से बहुत मजबूत होते हैं,
जो लोग अकेले में रोया करते हैं।
वो तो अपनी एक आदत भी न बदल सके,
और हमने उनके लिए सारी जिंदगी बदल दी।
हम उनसे दूर हुए अपनी मोहब्बत का एहसास दिलाने के लिए
हमे क्या पता था उन्हें हमारे बिना जीना आ गया।
इस दुनिया में न जाने कितने तुझ जैसे,
लेकिन हमे तू चाहिये तेरे जैसे नही।