Love Quotes In Hindi

❤ Love Quotes In Hindi ❤
एक अच्छा इंसान उसे कहते हैं,
जो किसी का दिया दुःख भुला दे,
पर किसी का दिया प्यार कभी न भुलाये।
💕 Love Quotes In Hindi With Images 💕
अगर आपसे कोई इंसान प्यार करता है,
तो उसकी जिंदगी में अपनी कमी का एहसास कराओ,
उससे थोड़ा दूर जाओ पर इतना दूर कभी मत जाओ,
की वो आपके बिना जीना सीख ले।
आप अपनी जिंदगी में बहुत सारे लोगो से प्यार करो और उन्हें अपना बनाओ,
लेकिन एक इंसान से प्यार हट कर करना और उसे सबसे अलग चाहना क्योंकि आपको सारे लोग छोड़ दें तो एक इंसान आपके साथ हो।
अगर आपकी जिंदगी में अच्छे इंसान हैं,
तो आपकी किस्मत बहुत अच्छी है,
पर उन लोगो को प्यार से सम्भालना आपकी ज़िमेदारी है।
❣ Love Quotes ❣
अगर आप किसी से प्यार करते हैं,
और वो आपकी ख़ामोशी और उदासी को न समझ सके,
तो उसके सामने कुछ भी कहना और समझाना वक्त बर्बाद करना है।
Perfect article, thank you so much sir ji 🙂
हम इश्क में जबर्दस्ती किया नही करते,
जब आपका दिल चाहे हम से दिल लगा लेना।
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़
मिले भी देर हुई और जी उदास भी है
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।