Love Quotes In Hindi

❤ Love Quotes In Hindi ❤
ज़िन्दगी में किसी का पहला प्यार बनना बड़ी बात नही है,
बड़ी बात तो किसी का आखरी प्यार बनने से होती है।
जो इंसान आपकी ख़ुशी में साथ आये तो समझो आप उससे बहुत प्यार करते हैं,
और जो इंसान आपके गमो में साथ आये तो समझो वो इंसान आपसे बहुत मोहब्बत करता है।
अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वह इंसान आपसे रूठ जाये तो समझो उसे इस बात का अभिमान है आप उसे मना लोगे आप कभी उस इंसान के अभिमान को मत तोड़ना।
किसी से भी प्यार करना आसान नही होता,
प्यार तो एक शर्त मांगता है वह है इज़्ज़त करना,
जो इंसान एक दूसरे की इज़्ज़त नही करता,
वह इंसान कभी प्यार नही कर सकता।
सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं
हम इश्क में जबर्दस्ती किया नही करते,
जब आपका दिल चाहे हम से दिल लगा लेना।
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़
मिले भी देर हुई और जी उदास भी है
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।