Love Quotes In Hindi

❤ Love Quotes In Hindi ❤
ज़िन्दगी में एक बार प्यार करके जरूर देखना,
सच्चा होगा तो ज़िन्दगी बन जायेगी,
और प्यार में धोखा मिलेगा तो,
बहुत बड़ी सीख मिल जायेगी।
एक बस तेरी ही कमी रह गयी,
बाकि तो हम सब कुछ पा चुके तुमसे प्यार करके।
जो तुमने हमसे प्यार निभाया है उसका सिला जरूर दूंगा,
अब तो ये दिल खुदा भी मांगे तो हँस कर टाल दूंगा।
इश्क में जो अपनी अपनी गलती मान लेता है,
बस उन्ही का सच्चा प्यार होता है,
और वही दूर तक चलता है।
तुम लाख कोशिश करलो हमसे दूर जाने की,
हम तो उस रब से गुजारिश करेंगे तुम्हे करीब लाने की।
हम इश्क में जबर्दस्ती किया नही करते,
जब आपका दिल चाहे हम से दिल लगा लेना।
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़
मिले भी देर हुई और जी उदास भी है
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।