50+ Best Sorry Shayari In Hindi
Sorry Shayari In Hindi
11. इस दुनियां में सब जरुरी है,
माफ़ी भी और माफ़ करना भी..
12. किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है,
तो रूठने और मनाने का काम रोज़ का हो जाता है..
13. कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ,
उनसे माफ़ी मांगने का तरीका ढूंढ रहा हूँ।
14 दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़।
15. कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना,
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हुई,
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना
16. खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो।
17. उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिसे तुम चाहते हो,
उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है,
और उससे कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करता है।
18. अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
19. मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं,
मुझसे दिल लगाने के बाद।
20. माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए, मैं शर्मिंदा रहूंगा।