काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते, और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमें छोड़ने वाले। इंसान की ख़ामोशी ही काफी है, ये बताने के लिए कि वो अंदर से टूट चूका है। सुन वे बहार से जरूर मैं खामोश दिखता हु, पर मेरे अंदर के तूफ़ान से तू अभी वाकिफ नहीं है। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा, कि दोस्ती का क्या मतलब है, तो दूसरे दोस्त ने मुस्कुरा के कहा, अरे यार ! एक दोस्ती ही तो है जिसका कोई मतलब नही होता, और जहां मतलब होता है वहां दोस्ती नही होती। मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्यूंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते हैं। न जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे हैं हम, जिसके कभी हो ही नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम। न सीरत नज़र आती है, न सूरत नज़र आती है, यहाँ हर इंसान को बस अपनी जरुरत नज़र आती है। जिसे निभा न सकूँ वो वादा मैं नहीं करता , बातें मैं अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता। आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हे आपकी निगाहें हर वक़्त ढूंढ़ती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाक़ात हो। एक बात बोलू - मोहब्बत और भी बढ़ जाती है दूरियों से। वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्यूंकि वो वापिस नहीं आता। उस मनुष्य की ताक़त का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, जिसके पास सब्र की ताक़त है। गलतियां और ग़लतफ़हमी सुधारी जा सकती है, लेकिन गलत सोच कभी नहीं सुधारी जा सकती है ये वक़्त सिर्फ आपका है, चाहे तो इसे सोना बना लो, या ये वक़्त सोने में गुजर दो. हाथो की लकीरो पर ज्यादा विश्वास नहीं किया करो, क्यूंकि नसीब उनका भी होता है, जिनके हाथ नहीं होते। आज उँगलियाँ उठाते हैं वो, जिन्हे कभी हाथ उठाकर माँगा था। अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिए. बचपन कितना खूबसूरत था, जब खिलोने ज़िंदगी थे और आज ज़िंदगी खिलौना है। मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते, तुम मुझसे बेजार थे या हम जैसे हज़ार थे। नाम और पहचान भले ही छोटी हो, लेकीन खुद की होनी चाहिए। बिना तेरे मेरी ज़िंदगी अधूरी है, सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है। जहां से तुम्हारा डर ख़त्म हो जाता है, वहां से हमारा कहर शुरू हो जाता है.