Dosti Shayari

Advertisement
दोस्ती तो झोंका है एक हवा का, दोस्ती तो नाम है एक वफ़ा का, औरो के लिए चाहे कुछ भी, लेकिन मेरे लिए तो हसीन तोफा है खुदा का।
खुशबू बन कर मेरी सांसो में बहना, लहू बन कर मेरी नस नस में बहना, दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिए दोस्त को कभी अलविदा मत कहना।
कितने कमाल की होती है न दोस्ती बजन होता है, पर बोझ नही होती।
Advertisement
हम अपने आप पर गुरुर नही करते, किसी को भी खुद से प्यार करने को मज़बूर नही करते, जिसे हम एक बार दिल से दोस्त बना ले, उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है की दोस्ती मत तोड़ना, चाहें हंसकर मेरी जान मांग लो।
Advertisement
bahut hi khoobsurat shayariyaan likhi hai apne. dil kush kar diya ji…