[1060+] Friendship Shayari in Hindi – फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी (2025)

नमस्कार दोस्तों! दोस्ती वो रिश्ता है जो दिल से जुड़ता है, बिना किसी मतलब के बस एहसासों से निभता है। अगर आप Friendship Shayari in Hindi (2025) (फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी) ढूंढ रहे हैं, तो यकीन मानिए – आप एकदम सही जगह पर आए हैं।
यहाँ आपको मिलेंगी Dosti Shayari in Hindi, True Friendship Quotes, Emotional Dosti Lines, Best Friend Status, Heart Touching Friendship Shayari, Funny Dosti Shayari, आणि Friendship Shayari in Hindi (2025) – जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।

दोस्ती सिर्फ नाम का रिश्ता नहीं, बल्कि एक ऐसी डोर है जो ज़िंदगी को मुस्कुराने की वजह देती है। इन प्यारी शायरियों के ज़रिए अपने दोस्तों को बताइए कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं।

Friendship Shayari in Hindi

हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।

Friendship Shayari

कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।

Friendship Shayari

अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना।

Friendship Shayari

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।

Friendship Shayari

ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।

Friendship Shayari

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो दो अंजानो को जोड़ देता है,
ज़िन्दगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त वही कहलाता है,
जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे पर साथ सिर्फ दोस्त देता है।

Friendship Shayari

हम वो है जो दोस्ती पर अपनी ज़िन्दगी लुटा देते है,
हम तो अपनी सारी खुशियां वार देते है,
हमसे दोस्ती में बहुत गहराई से कोई वादा करना,
क्यूंकि किसी भी वादे पर हम अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजार देते हैं।

Friendship Shayari

दोस्ती उसे कहते हैं जो सुख दुःख की पहचान बन जाती है,
दोस्ती वो है जो हर चेहरे की मुस्कान बन जाती है,
दोस्ती में एक दूसरे की बात को दिल पर कभी न लेना,
क्योंकि ये दोस्ती ज़रा सी नादान बन जाती है।

Friendship Shayari

ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो।

Friendship Shayari

ये मेरा नाज़ुक सा दिल है इसे कभी मत तोड़ना,
किसी भी बात पर हमसे कभी न मुँह मोड़ना,
हम ज़रा नादान है हमारी थोड़ी सी परवाह करना,
और ये दोस्ती कभी भी हमसे मत तोड़ना।

Friendship Shayari

Best Friend Shayari

हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे,
हमतो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे,
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे।

Friendship Shayari

आसमान छूने की कोशीश कर ज़मीन को न ढूंढना,
ज़िन्दगी जीने की कोशिश कर खुशियों को न ढूंढना,
ए मेरे दोस्त ज़िन्दगी में हर पल मुस्कुरा कर जियो,
ज़िन्दगी जीने के लिए किसी वजह को न ढूंढना।

Friendship Shayari

ज़िन्दगी के रस्ते पर कितने मोड़ आते है,
कुछ मुस्कान बन कर दिल में खिलते है,
कुछ ज़िन्दगी में ऐसे दोस्त मिलते हैं,
कोई साथ दे न दे लेकिन वो साथ चलते हैं।

Friendship Shayari

जब साले गुजर जाये तो कौनसा समा होगा,
हम सभी दोस्तों में न जाने कौन कहां होगा,
और जब मिलना होगा तो बस ख्वाबो में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में।

Friendship Shayari

ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,
हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,
मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,
मेरे हाथो पर मेरी जान है।

Friendship Shayari

दोस्ती हर वक्त मिलने से नही होती,
दोस्ती तो दिल से है होती।

Friendship Shayari

क्यूँ ज़िन्दगी में ज़ख्म पे मरहम बन जाते हैं दोस्त,
क्यूँ ज़िन्दगी में साथ निभाते हैं दोस्त,
उनसे न खून का होता है न रिवाज़ का होता है रिश्ता,
क्यूँ फिर भी दूर तक साथ चलते हैं दोस्त।

Friendship Shayari

हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले।

Friendship Shayari

दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा।

Friendship Shayari

रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता,
मंजिल क्या हो ये किसे पता,
दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है,
कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता।

Friendship Shayari

हर मर्ज को दवा की जरूरत नही होती है,
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ मुस्कुराने की ज़रूरत होती है।

Friendship Shayari

हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते।

Friendship Shayari

यारो दोस्ती में कोई रूल नही होता,
और इसे सिखाने का कोई स्कूल नही होता।

Friendship Shayari

कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं,
कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है,
वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है,
जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं।

Friendship Shayari

तू सामने नही पर तेरी तस्बीर बना सकता हूँ,
तेरा क्या हाल है ये तुझसे मिले बिना बता सकता हूँ,
हम तो अपनी दोस्ती पे इतना भरोसा रखते है,
तेरी आँख का आँसू अपनी आखँ से गिरा सकता हूँ।

Friendship Shayari

⭐ Friendship Shayari In Hindi ⭐

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

This Post Has 2 Comments

  1. Jonny Kumar

    Thank You so much Sir for this friendship Quotes In Hindi. This is the best way to send these beautiful quotes to your best friend. She/He will feel very special with your love that you will send by these quotes!

प्रातिक्रिया दे