Dosti Shayari

Advertisement
साथी वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए, बल्कि साथी तो वो होता है जो जीवन को कुछ पलो में भी जीवन भर का साथ दे जाए।
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती है, दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती है, दोस्ती यूं तो कच्चा धागा है, पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है।
दोस्ती यकीन पर खड़ी होती है, पर ये दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है, कभी फुर्सत मिले तो पड़ना किताब रिश्तों की, दोस्ती खून के रिश्तों से भी बड़ी होती है।
Advertisement
ये दोस्ती का बन्धन कितना अज़ीब होता है, मिल जाएं तो बातें लम्बी, और बिछड़ जाएं तो यादे लम्बी।
एक गुलाब कहता है, I Love you
एक स्माइल कहती है, I Like You
एक अंगूठी कहती है, I Marry you
लेकिन एक छोटा से मैसेज कहता है,
दोस्त,I Miss you
Advertisement
bahut hi khoobsurat shayariyaan likhi hai apne. dil kush kar diya ji…