[1890+] Hindi Status – हिंदी स्टेटस (2025)

नमस्कार दोस्तों! हर दिन एक नया एहसास लेकर आता है, और जब उसे शब्दों में ढालना हो, तो ज़रूरत होती है कुछ दिल को छू लेने वाले Hindi Status (2025) (हिंदी स्टेटस) की। अगर आप अपने मूड या जज़्बातों को अपने स्टेटस के ज़रिए बयां करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

यहाँ आपको मिलेंगे Love Status in Hindi, Sad Status in Hindi, Attitude Status in Hindi, Life Status Lines, Emotional Hindi Status, Heart Touching Status, आणि Hindi Status (2025) – जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।

हर स्टेटस में वो जज़्बात हैं जो आपके दिल की बात को सीधे सामने वाले तक पहुँचा देंगे — छोटे शब्दों में बड़ा असर।

Hindi Status

बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।

IMG 000000 000000


किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।

IMG 000000 000000 1


जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।

20191002 170906


रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ, क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।

20191002 171325


जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

20191002 172157


इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता, आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।

20191002 172520


कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।

20191003 000320


Status In Hindi 

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।

20191003 003312


Hindi Status Love 

कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना, क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।

20191003 004038


जो इंसान अपनी अपनी गलती मान ले,
तो सच में उन लोगो का प्यार कभी खत्म नही होता।

20191003 004547


 Hindi Status FB 

काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,
और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले।

Status In Hindi


Hindi Status For Life 

जहां Care मिलती है न,
वहाँ Love हो ही जाता है।

Hindi Status


FB Status In Hindi 2023

आप हमारे पास तो रहोगे उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर,
चाहे दर्द बन कर।

Hindi Status


 हिंदी स्टेटस 

मेरे जनाजे में सारा शहर निकला,
लेकिन वो न निकला जिनके लिये हमारा जनाजा निकला।

Hindi Status


 New Status 

जो भी दिल में हो साफ साफ कह देना चाहिये,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं।

Hindi Status


हमने जिनके लिए अपनी दिल की धड़कने भी देदी,
और वो हमे अपना एक पल देने से पहले हजार बार सोचते हैं।

Hindi Status


उनकी यादों से हमे पता चलता है,
की जो दिल में उतर जाते हैं,
वो कभी भुलाये नही जाते हैं।

Hindi Status

नाकाम हो जाती है हमारी सारी कोशिशे,
जब वो हमसे रूठ जाया करते हैं।

Hindi Status

कुछ रिस्ते कितने खूबसूरत होते हैं,
फिर भी टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है न लोगो का,
तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।

Hindi Status

हमारे पास जितनी भी खुशियाँ हैं न,
वो सब तेरे बहाने से हैं,
कुछ तेरे रूठ जाने से हैं,
कुछ तेरे मनाने से हैं।

Hindi Status

 Hindi Status FB 

जब हम अपने रिश्तों के लिए वक्त नही निकाल पाते हैं,
तब वक्त हमारे बीच से रिश्ते निकाल देता है।

Hindi Status


किसी को चाह कर छोड़ना बहुत आसान है,
लेकिन छोड़ कर चाहना इश्क कहलाता है।

Hindi Status

जो इंसान अपने दिल का दर्द नही बता पाता,
उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है।

Hindi Status

अब तेरी बातों से लगने लगा है,
की अब तू किसी और की बातो में आ गया है।

Hindi Status

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,
कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा।

Hindi Status

गुस्सा बहुत होशियार होता है,
ये हमेशा कमजोर पर ही निकलता है।

Hindi Status


जब माँ छोड़ कर जाती है,
तो कोई दुआ देने वाला नही होता,
और जब पिता छोड़ कर जाता है,
तो कोई हौसला देने वाला नही होता है।

Hindi Status

रोये बिना तो प्याज भी नही कटती,
ये तो जिंदगी है भला ऐसे कैसे कट जायेगी।

Hindi Status

जिंदगी में तपिस कितनी भी हो,
हमे कभी हौसला नही हारना चाहिये,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समंदर कभी सूखा नही करते।

Hindi Status

Hindi Status Sad 

हीरे की जाँच करनी है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
क्योंकि रौशनी में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं।

Hindi Status

जिंदगी में रिश्क लेने से कभी नही डरना चाहिये,
क्योंकि या तो जीत मिलेगी और अगर हार भी गये तो सीख मिलेगी।

Hindi Status


जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आये तो कभी उदास मत होना,
क्योंकि मुश्किल रोल एक अच्छे कलाकार को ही मिलता है।

Hindi Status

रिश्तो को कभी अल्फाजो का मोहताज़ न बनाइये,
अगर कोई खामोश हो तो आप आवाज़ बनिए।

Hindi Status

 हिंदी स्टेटस 

जो आपको सच में चाहेगा,
वो आपसे कभी कुछ नही चाहेगा।

Hindi Status

हर किसी पर विश्वाश करना खतरनाक होता है,
लेकिन किसी पर भी विश्वाश न करना और भी खतरनाक है।

Hindi Status

इंसान उस वक्त हमारा भरोसा तोड़ता है,
जब हम उस पर खुद से ज्यादा भरोसा करने लगते है।

Hindi Status


आप हमेशा अपने आप को साबित करने की कोशिश कीजिये दुसरो को नही।

Hindi Status

अगर किसी से गलती हो जाये तो आप उसे माफ़ कर सकते हो
लेकिन बार बार जान…

Hindi Status

जो इंसान हमेशा दुसरो पर शक करता है,
वह इंसान कभी खुश नही रह सकता है।

Hindi Status

हर दुआ में हम एक ही बात कहते है,
रह वो खुश हमेशा जो हमारे दिल के पास रहते हैं।

Hindi Status

जिंन्दगी में अगर आपको सुकून चाहिए,
तो दूसरो की बाते दिल कभी मत लो।

Hindi Status


कभी कभी कुछ लोग हमारी कदर इसलिये भी नही करते है, क्योंकि हम उन्हें ये एहसास करा चुके होते है की हम उनके बिना नही रह सकते है।

Hindi Status

इंसान के काम ही इंसान के विचार की अच्छी परिभाषा है।

Hindi Status


आज कल सब कुछ ऑनलाइन मिलता है,
प्यार,पैसा,दोस्त और धोखा भी।


अगर दूसरो के दुःख से आपको भी दुःख होता,
तो आपको इंसान बनाकर ऊपर बाले ने कोई गलती नही की।

Hindi Status

अगर आप साथ तो हम बदल भी जाते,
लेकिन आपने हमे छोड़ कर आवारा बना दिया।

Hindi Status


उन्होंने अपने लफ़्ज़ों से छूकर दरिया का पानी भी गुलाबी कर दिया,
हम अपनी बात ही क्या करे उसने तो दरिया की मछलियों को भी शराबी कर दिया।

Hindi Status


उनसे जैसे ही दोस्ती से आगे बात बड़ी,
यारो वो दोस्ती भी नही रही।


अगर रोने से नसीब बदल जाता,
तो कसम है आंसूओ से ये जहां डुबो देते।

Hindi Status

इस दुनिया में सबसे ज्यादा वजन ख़ाली जेब में होता है,
सच में खाली जेब लेकर चलना मुश्किल हो जाता है।

Hindi Status

रिश्ता वो नही है जो गम या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ता तो वो है जो हमेशा अपने पन का एहसास दे।

Hindi Status


खुशियों का कोई रास्ता नही है,
बस खुश रहना ही रास्ता है।

Hindi Status

किसी का हाथ पकड़ लेना इश्क नही होता,
उसके लिए किसी की रूह में बसना पड़ता है।

Hindi Status

कामयाब इंसान वही होता है,
जिसे टूटे को जोड़ना और रूठे को मनाना आता हो।

Hindi Status

कभी कभी अपने लफ़्ज़ों से,
अपनी बेपनाह मोहब्बत का इज़हार भी किया करो।

Hindi Status

ये जो रिश्ते होते है न ये मोतियों की तरह होते है अगर गिर भी जाये तो झुक कर उठा लो।

Hindi Status


हम जिंदगी भर इसी बात का गुमान करते रहे,
की हमसे किसी ने कहा था हम तुम्हारे हैं।

Hindi Status

कुछ लोग जिंदगी में इस तरह खो जाते हैं।
की लाख दुआएं मांग लो लौट कर नही आते हैं।

Hindi Status

वो खामोश हुआ करते थे तो हम तड़प जाते थे,
और आज हम खामोश है तो उन्होंने हाल तक न पूछा।

Hindi Status

लिखते तो खुद में उनको ही थे,
पर एक वो थे जो कभी हमे पड़ ही न सके।

Hindi Status

प्यार कितना भी सच्चा हो,
लेकिन बिना दर्द के नही होता।

Hindi Status


कुछ तो बात है इस इश्क में,
बिना इश्क के मुर्दे के लिए ताजमहल नही बनता।

Hindi Status

हम और जी लेते अगर तुझसे मोहब्बत नही होती।

Hindi Status

वक्त बदला, तुम बदले,
मुस्कुराने की वजह बदली,
लेकिन रोने की वजह आज भी
तुम ही हो।

Hindi Status

उनके न होने से बस एक ही कमी रहती है,
कितना भी मुस्कुरा लो आँखों में नमी रहती है।

Hindi Status

मुझे पाने का एहसास भले ही तुम्हे न हो,
लेकिन मेरे न होने का गम तुम्हे हर वक्त तड़पायेगा।

Hindi Status


तुम कभी खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जब जिन्दगी में हमारी कमी पाओगे।

Hindi Status

किसी ने हमसे पूँछा कभी प्यार हुआ था क्या,
हमने भी मुस्कुरा कर कहा हां आज भी है।

Hindi Status

जरा सा इंतज़ार तो करते हमारा,
हमारा वक्त खराब था दिल थोड़े ही था।

Hindi Status

उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जानता ही नही होता क्या है प्यार।

Hindi Status

इस जमाने में भले ही हर मोके का फायदा उठाना,
लेकिन कभी किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।

Hindi Status


जिंदगी में कभी उस इंसान को मत छोड़ना,
जिसने आपके लिये सब कुछ छोड़ दिया।

Hindi Status

कभी हमसे नफरत मत करना हमे बहुत दुखेगा,
बस एक बार प्यार से कह देना तेरी जरूरत नही है।

Hindi Status

डरते है तुम्हे खोने से,
लेकिन फिर सोचते हैं,
हमने तुझे पाया भी कब।

Hindi Status

जब आपने हमे लाखो में पाया है,
तो हम भी वादा करते है, आपको करोड़ों में खोने नहीं देंगे.

Hindi Status

हमारी तो उसी ने आँखे खोल दी,
जिस पर आंख बन्द करके भरोसा किया।

Hindi Status


जब तक सांस है,
तुम्हारी ही याद है,
जब तुम्हारी याद न रहे,
तो समझ लेना हमारी साँस भी न रही।

Hindi Status

प्यार करना तो हमने अपनी माँ से सीखा है,
इसलिए नफरत करना नही आता किसी से।

Hindi Status

कुछ रिश्ते कितने अजीब है,
जो तोड़े भी नही जाते,
और जोड़े भी नही जाते।

Hindi Status

इंसान के कपड़े ही नही,
इंसान की सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए

Hindi Status

प्यार हमेशा प्यार चाहता है,
मेहरबानी नही चाहता।

Hindi Status


तुम मेरे दिल में रहना सीख लो,
यहाँ कोई आता जाता नही,
वरना दुनिया की भीड़ में गुम हो जाओगी।

Hindi Status

हम अपनी जिंदगी गिरबी रख देंगे,
बस तू कीमत बता दे मुस्कुराने की।

Hindi Status

अगर जिंदगी जीना है,
तो नजर बदलो नज़ारे नही।

Hindi Status

जब साथ नही दे सकते,
तो झूठी तसल्ली भी मत दिया करो।

Hindi Status

अफ़सोस तो हमे इस बात का है,
हमारा न होना उन्हें बिल्कुल नही चुभता है।

Hindi Status


अगर हमारी जिंदगी में तेरे जैसा कोई और होता न तो हम कभी नही रोते।

Hindi Status

हर बात में मुश्कुराना ही सही है,
क्योंकि अब हर किसी को गोली भी तो नही मार सकते है।

Hindi Status

इश्क तो वो चीज है जिससे हो जाये,
तो वो अपने आप खूबसूरत हो जाता है।

Hindi Status

सब कहते है पीला रंग हो गया है तुम्हारा,
अब किसी को क्या पता किसी की यादे खून चुस्ती है।

Hindi Status

कुछ करना है तो भीड़ से हठ कर चलो,
क्योंकि भीड़ हिम्मत तो देती है,
लेकिन पहचान छीन लेती है।

Hindi Status


पैसो की तरह प्यार की भी कदर करो,
क्योंकि दोनों को खोना आसान है,
और कमाना बहुत मुश्किल।

Hindi Status

जब इंसान गुस्सा भी करे और रोये भी,
तो वो जो कुछ भी कहता है वह सच होता है।

Hindi Status

अगर आप किसी से माफ़ी मांगले तो उसका मतलब यह नही की आप गलत हो,
क्योंकि कभी कभी रिश्ते को बचाने के लिए भी
माफ़ी मांगनी पड़ती है।

Hindi Status

हम आपसे आपकी मोहब्बत नही मांगते,
बस मेरा हँसता खेलता दिल बापस देदो।

Hindi Status

जब आपको कोई नजर अंदाज़ करे,
तो बहुत ख़ामोशी से उसकी जिंदगी से दूर हो जाओ।

Hindi Status


जो इंसान आपकी कदर करता है,
आप हमेशा उस इंसान की कदर करना,
क्योंकि जिंदगी में कदर करने बाले कम,
तकलीफ देने बाले ज्यादा है।

Hindi Status

हमने तो शिकवों की किताब बना रखी थी,
उन्होंने गले लगा कर किताब को ही जला दिया।

Hindi Status

न हीरो की ख्वाइश है,
न हूरो की तमन्ना है,
वो बहुत भोली सी लड़की है,
जिस पर हम मरते है।

Hindi Status

मरते होंगे तुझ पर लाखो,
लेकिन हम तो तेरे साथ मरना चाहते है।

Hindi Status

सुना है तूने फिर मुश्कुराना बन्द कर दिया है,
क्या फिर मैं तेरे पास आ जाऊँ।

Hindi Status


दिल तो सबका होता है,
लेकिन दिल बाला हर कोई नही होता है।

Hindi Status

हम तुम पर खुद से ज्यादा भरोसा करते है,
लेकिन याद रखना जिस दिन मेरा दिल टुटा,
तो मेरा दिल और तुम्हारी हड्डियां एक साथ टूटेंगी।

Hindi Status

अब नींद से हम क्या शिकवा करे,
कसूर तो उस चहरे का है जो हमे सोने नही देता।

Hindi Status

उजाले में साथ देने बाले तो हजारो होते है,
लेकिन हमेशा उसे ढूंढो जो अंधेरो में साथ दे।

Hindi Status

अक्सर लोग गलत इंसान से धोखा खाने के बाद,
बदला सही इंसान से लेते है।

Hindi Status


रिश्तें हो या मोबाईल अगर नेटवर्क न हो
तो लोग अक्सर गेम खेलने लगते है।

Hindi Status

सिक्के में हैड हो या टेल दोनों सिक्के के ही होते हैं,
लेकिन वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलट कर ऊपर आता है।

Hindi Status

हम आफत नही है जो टल जाएंगे,
हम तो आदत है जो लग जायेंगे।

Hindi Status

अक्सर लोग हमसे पूछते हैं क्या करते हो,
अब हम क्या कह लोगो से इश्क किया जिसे करके अब रोज मरते हैं।

Hindi Status

इंसान हमेशा एक ही बार मोहब्बत करता है,
बाकि की मोहब्बत तो पहली बाली को भुलाने के लिये करता है।

Hindi Status


किसी से भी इतनी मदहोश होकर बफाये मत करो,
क्योंकि आज कल लोग एक खता के बदले सारी बफाये भुला देते है।

Hindi Status

नींद चुराने बाले पूछते है सोते क्यों नही,
इतनी ही फ़िक्र है तो हमारे होते क्यों नही।

Hindi Status

अगर वो आपको दे तो शुक्र करें,
और न दे तो सब्र करे,
क्योंकि उसके यहाँ देर है अंधेर नही।

Hindi Status

जिस दिन आपके रास्ते में कोई मुश्किल न आये,
तो समझ लेना आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं।

Hindi Status

नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते हैं,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।

Hindi Status


हमारी कोशिशे हमेशा नाकाम रही,
पहले तुझे पाने में और अब तुझे भुलाने में।

Hindi Status

जब हमसे मोहब्बत नही की तो रोकते क्यों हो,
तन्हाइयों में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
जब मंजिले ही जुदा हो गई तो रोकते क्यों हो,
कब लौट कर आओगे ये पूछते क्यों हो।

Hindi Status

तेरे सूरत में वो जादू है,
की मुझे हर वक्त इसकी खुशबु आती है।

Hindi Status

तुम सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना ही देखेंगे तुमको उतना ही प्यार आयेगा।

Hindi Status

जिंदगी की हकीकत और भी प्यारी हो जाती है,
जब आप हमसे कहते हो आप बहुत प्यारे हो।

Hindi Status


तुम्हे देखने के बाद न जाने क्यों तुम्हे ही देखने की तमन्ना रहती है।

Hindi Status

तेरे लिये मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेंगे पर तेरा ख्याल नही बदलेगा।

Hindi Status

चाहे जान लेले मेरी पर,
छोड़ कर जाने का जुल्म न कर।

Hindi Status

अब कोई हमे प्यार पर यकीन न दिलाये,
हमे लोगो ने रूह में बसा कर निकाला है।

Hindi Status

राहों में दो कदम चल कर,
तुम भी खो गये और हम भी खो गये।

Hindi Status


सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोयेंगे भी बहुत और आंसू भी छिपाने होंगे।

Hindi Status

हमारे हाथो की लकीर देख कर,
खुद हाथ देखने बाला भी रो पड़ा,
और कहने लगा तुझे रुलायेंगे भी वही लोग,
जिन पर तुझे हद से ज्यादा भरोसा है।

Hindi Status

हम भी कभी किसी के दिल के हवालात में बन्द थे,
लेकिन उन्होंने हमे गैरो की जमानत पर रिहा कर दिया।

Hindi Status

टूट जाओ न तुम कभी,
तो हमारे पास आ जाना हमे
अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं।

Hindi Status

कोई भी रिश्ता निभाने में हमने कोई कमी नही छोड़ी आने वालो को दिल का रास्ता भी दिया,
और जाने वालो को खुदा का बास्ता भी दिया।

Hindi Status


क्या अब भी इंतज़ार है उसके आने का ये लोगो ने मुझसे पूछा?
हमने भी उनसे कह दिया मुझे अब भी यकीन नही है उसके छोड़ जाने का।

Hindi Status

शायर बनने के लिये कुछ खास नही चाहिये,
बस एक यार चाहिये वो भी दगाबाज़ चाहिए।

Hindi Status

एक बात कहूँ रोने से आँखों के रंग के आलावा कुछ नही बदलता।

Hindi Status

यूँ तो रिश्तो को तोडना नही चाहिये,
लेकिन जहाँ रिश्तों की कदर न हो वहाँ रिश्ता,
निभाना भी नही चाहिए।

Hindi Status

जिसे जिंदगी समझ कर रूह में बसाया था,
वही खिलौना समझ कर तोड़ गये।

Hindi Status


एक तुम हो जो हमसे कुछ कहती नही,
और एक तेरी यादें हैं जो चुप रहती नही।

Hindi Status

कभी कभी तो हम अपने साय से भी डर जाते है क्योंकि जिंदगी ने हमे बहुत तन्हाइयां दी हैं।

Hindi Status

हमे कहानी नही हमे हकीकत चाहिये,
हमे जिंदगी नही हमे सिर्फ तू चाहिये।

Hindi Status

अभी वक्त तुम्हारा है इसलिए जी भर के सता लो,
लेकिन ये याद हमेशा रखना वक्त हमेशा एक जैसा नही रहता।

Hindi Status


अब तो आपका नाम ही काफी है,
हमारा दिल दुखाने के लिए।

Hindi Status


ये वक्त तो यूँ ही बदनाम है,
अरे बदलता तो खुद इंसान है।

Hindi Status


अगर आपने किसी का दिल दुखाया तो वो एक कर्ज है,
जो तुम्हे दूसरे लोगो से मिलेगा।

Hindi Status


जब इंसान अंदर से बिलकुल टूट कर बिखर जाता है,
तो वह बिलकुल खामोश हो जाता है।

Hindi Status


जब कोई मनाने बाला हो,
तभी रूठने का मजा आता है

Hindi Status


इतनी तो हमारी उम्र भी नही है,
जितने जिंदगी ने सबक सिखाये है।

Hindi Status


जो आपसे बिना वजह लड़ते है न,
वो आपसे अक्सर बहुत प्यार करते है।

Hindi Status


ये जमाना भी बड़ा अजीब हो गया है,
ये ऊपर बाले को तो एक मानते है,
लेकिन ऊपर बाले की एक नही मानते है।

Hindi Status


इंसान के आधे दुःख तो गलत इंसान से रिश्ता जोड़ने से होते है,
और बाकि के आधे दुःख सच्चे इंसान पर शक करने से होते है।

Hindi Status


जिंदगी में इतनी मोहब्बत मत करो,
की बाद में वो आपसे मुस्कुराने की वजह भी छीन ले।

Hindi Status


हमे बहुत अच्छा लगता है खुद को तेरी आँखों में देखना इसलिये हमेशा हमसे नजरे उठा कर मिला करो।

Hindi Status


हमे जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें सिर्फ हम चाह सकते हैं,
लेकिन पा नही सकते।

Hindi Status


तेरी मोहब्बत का तो पता नही,
लेकिन मुझे आज भी लोग तेरी कसम दे कर मना लेते है।

Hindi Status


आपकी याद क्यों आती है ये नही जानते है,
लेकिन जब भी याद आती है तो बहुत अच्छा लगता है।।

Hindi Status


कोई उसे नजर उठा कर देखे तो मेरा दिल धड़कता है,
क्योंकि तुझे अपनी इज़्ज़त की तरह चाहते है।

Hindi Status


मेरा स्टाइल और मेरा attitude को जानना तेरे बस की बात कहाँ, जिस दिन ये जान लोगे उस दिन जान से जाओगे।

Hindi Status


उसने कहा महंगी पड़ेगी मेरी दुश्मनी,
मैंने कहा सस्ता तो मैं काजल भी नही लगाती।

Hindi Status


अब हम इतने भी भोले नही हैं,
तुम वक्त गुजारो और हम प्यार समझे।

Hindi Status


मेरी सोच और तेरी समझ,
दोनों ही तेरे बस से बाहर हैं।

Hindi Status


तू मेरे साथ नही तो कोई बात नही,
शहज़ादी रोये तेरे लिये इतनी तेरी औकात नही।

Hindi Status


उन्होंने हमसे पूछा कितना प्यार करते हो,
हमने भी कहा करना आता है बताना नही।।

Hindi Status


मोहब्बत है या कुछ और कुछ समझ नही आता,
बस तू है एक खूबसूरत ख्याल जो दिल से नही जाता।

Hindi Status


हम मोहब्बत करते है तुमसे,
हद से ज्यादा, खुद से ज्यादा, सबसे ज्यादा।

Hindi Status


जब हमे कोई अपना कहने बाला मिल जाता है,
तो जिंदगी और भी खूबसूरत हो जाती है।

Hindi Status


जब प्यार सच्चा हो तो उसे पहचानने के लिए,
दिल की जरूरत होती है आँखों की नही।

Hindi Status


बहुत अच्छा लगता है जब कोई बिना कह भी सब कुछ समझ जाता है।

Hindi Status


एक तेरी मुस्कुराहट ही तो जिसकी वजह से हम सारे गम भूल जाया करते है।

Hindi Status


जब इंसान की जरूरत होती है तभी कदर होती है,
बिना जरूरत के तो सोना चाँदी भी तिज़ोरी में पड़ी रहती है।

Hindi Status


हमारी हर ख़ामोशी को पहचान जाते हो तुम,
न जाने कितना चाहते हो हमे तुम।

Hindi Status


हम तो बस उस दिन का इंतज़ार करते हैं,
जिस दिन तेरे नाम के पीछे मेरा नाम लगेगा।

Hindi Status


हर छोटी बात पर लड़ कर नही,
बल्कि समझना ही सच्ची मोहब्बत है।

Hindi Status


तुम जो हो मेरे दिल के सबसे करीब हो,
हमे लगता है शायद तुम ही मेरा नसीब हो।

Hindi Status


ताजमहल से हमे समझ आता है,
की सच्चा प्यार किसे कहते है।

Hindi Status


जिन लोगो को गुस्सा आता है न,
वो लोग अक्सर दिल के साफ होते है।।

Hindi Status


सूरज के तपने पर तालाब ख़ाली होता है,
और हमारी एंट्री पर मैदान ख़ाली होता है।

Hindi Status


हम अपने Attitude में रह कर अलग ही तरह से जीते हैं,
लोग जलना नही छोड़ते और हम मुश्कुराना नही छोड़ते।

Hindi Status


जिंदगी में कोई मकसद हो तो नसीब बदल जाता है,
वरना तो नसीब को इल्जाम देते जिंदगी गुजर जाती है।

Hindi Status


किस्मत को आजमाने से अच्छा है,
आप खुद को आजमाए रिजल्ट अच्छे मिलेंगे।।

Hindi Status


बहुत दिनों बाद देखा उन्हें,
दिल तो भरा नही पर आँखे भर आई।

Hindi status


तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
तकलीफ तो ये है की अब भुलाया नही जाता है।

Hindi Status


जहाँ हर बात पर रिश्तो में सफाई देनी पड़े,
वो रिश्ते कभी गहरे नही होते हैं।

Hindi Status


दिल के अरमान आंसूओ में बह गये,
हम इतने Cute हो कर भी तन्हा रह गये।

Hindi Status


बस लड़का तमीज़ बाला होना चाहिए,
बदत्तमीज़ तो मेरा दिल भी है।

Hindi Status


मेरा बाला थोड़ा लेट आयेगा,
लेकिन लाखो में एक आयेगा।

Hindi Status


हम तो अपने दुश्मनों को बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नही उठाते बस नजरों से गिरा देते है।

Hindi Status


घड़ी चाहे हाथ पर कोई सी भी बांध लो,
लेकिन वक्त अपना होना चाहिये।

Hindi Status


जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ जाये,
तो ये सच है वो इंसान कभी आपका नही हो सकता है।

Hindi Status


जिंदगी भी कितनी अजीब है न,
एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा है,
और दूसरी तरफ कहती है वक्त किसी का इंतज़ार नही करता है।

Hindi Status


हमारा तो अब भी मन करता बारिश में खेलने को,
लेकिन अब न वो बचपन रहा और न वो साथी।

Hindi Status


आज का सूरज बिलकुल आपकी तरह निकला है,
वही खूबसूरती,वही नूर,वही गुरुर, वही सुरूर और हमसे बहुत दूर।

Hindi Status


जब दिल करे न तब लौट आना,
हमे इंतज़ार करना आता है।

Hindi Status


हमे पता है तुझे आदत है मेरा दिल दुखाने की,
पर तू भी एक बात जान ले हमे भी जिद्द है तुझको दुल्हन बनाने की।

Hindi Status


हमतो हीरो बाली नफरत,
और गुंडों बाली हरकत,
दोनों वक्त आने पर करते है।

Hindi Status


जिस तरह शेर की आहट जंगल हिला देती है,
वैसे ही हमारे Status दुनिया हिला देते है।

Hindi Status


हमेशा हकूमत वही करता है जिसका दिलो पर राज़ होता है,
वरना तो गली के मुर्गो के सिर पर भी ताज़ होता है।

Hindi Status


हमे पसन्द आया तो दिल में,
वरना दिमाग में भी नही जगह देते हम।

Hindi Status


अगर आप अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीना चाहते हो,
तो जिंदगी में कभी किसी के फैन मत बनो।

Hindi Status


सब कुछ ऑनलाइन हो जाता है,
पर थप्पड़ अब भी जाकर मारना पड़ता है।

Hindi Status


पत्थर दिल में भी जाग जाता है अरमान कही का,
जब वो प्यार से कहती है मुझे शैतान कहीँ का।

Hindi Status


इस दिल से पूछ कर देखो आज भी तुम मेरे ही हो,
हां वो बात अलग है की हमारा कभी किस्मत ने साथ नही दिया।

Hindi Status


हमसे बिछड़ कर तुझे जीना अच्छा लगता है,
तो जा हमे भी तेरा खुश रहना अच्छा लगता है।

Hindi Status


कभी हमे अपने इश्क पर बहुत नाज हुआ करता था,
जब लगी ठोकर बेबफाई की तब इश्क से नफरत हो गई।

Hindi Status


उनसे हमारा बस इतना ही रिश्ता है,
परेशान वो होते है दर्द हमे होता है।।

Hindi Status


सच्ची मोहब्बत अक्सर एक तरफ ही होती है,
अगर दोनों तरफ हो तो वो नसीब कहलाता है।

Hindi Status


हमारी तन्हाइयां इस बात का सबूत है,
की अब तक कोई तेरी जगह नही ले पाया है।

Hindi status


 हर एक इंसान की एक कहानी होती है,
किसी की पूरी होती और किसी की अधूरी होती है।

Hindi status


जो हमे हमेशा खोने से डरे,
हम तो उस इंसान को मांगते है।

Hindi status


ये जरूरी नही होता जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,
मोहब्बत तो अक्सर दिल तोड़ने बाले से होती है।

Hindi status


हम हर दुआ में सिर्फ तुमको ही मांगते हैं,
हमारी हर साँस की जरूरत हो तुम।

Hindi status


मोहब्बत हर इंसान को हँसना सिखा देती है,
लेकिन जब कोई दिल तोड़ देता है न,
तो हँसता इंसान भी हमेशा के लिए हँसना भूल जाता है।

IMG 20190618 112843060


हमारी सारी बातों को सम्भाल कर रखा करो,
हमने सुना है बीता हुआ पल बापस नही आता।

IMG 20190618 112857214


वादा था, जो टूट गया।
एक नशा था, जो उतर गया।
दिल था, जो भर गया।
और वो इंसान था, जो बदल गया।

IMG 20190618 112903893


कुछ जख्म ऐसे होते है,
जो दिखते कम दुखते ज्यादा हैं।

IMG 20190618 112911834


हमने तो सुना है बहुत पढ़ लिख गये हो तुम कभी वो भी तो पढ़ लिया करो जो हम कह नही पाते हैं।

IMG 000000 000000 5


हम तो तुम्हारी वो याद हैं,
जिसे तुम अक्सर भूल जाते हो।

IMG 20190619 122806260


फ़िक्र तो तेरी आज भी है,
पर ज़िक्र करने का हक नही रहा है।

IMG 20190619 122812314


अक्सर झूठ वही लोग बोलते हैं,
जो लोग डरते हैं,
और डरते भी वही लोग हैं,
जो झूठ बोलते हैं।

IMG 20190619 122825034


जहाँ से हमारा स्वार्थ खत्म होता है,
वहीँ से हमारी इंसानियत शुरू होती है।

IMG 20190619 122841961


सच्ची मोहब्बत बहुत कम ही होती है,
क्योंकि किसी को जिस्म की भूख है,
और किसी को पैसो की भूख है।

IMG 000000 000000 7


अपनी जिंदगी हमेशा मुस्कुरा कर गुजारो,
क्योंकि ये किसी को नही पता ये कितनी बाकी है।

IMG 20190620 122043462


जब कड़वी बाते और दर्द दोनों एक साथ सहना आ जाये,
तो आप समझ लेना आपको जीना आ गया।

IMG 20190620 122050827


जो इंसान हमारे लिए किसी से भी लड़े
तो उस इंसान से ज्यादा मोहब्बत आपसे कोई नही कर सकता है।

IMG 20190620 122107455


हर किसी की जिंदगी में एक इंसान ऐसा जरूर होता है,
जिससे बात करके दिल को करार आता हो।

IMG 20190620 122113387


कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।

IMG 000000 000000 12


उनसे ऐसा इश्क हुआ है हमको,
की अब हम खुद को भूल सकते है,
लेकिन उनको नही।

IMG 20190622 113339181


हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है,
जब आप हमारे करीब होते हैं।

IMG 20190622 113345371


इश्क तो सब किया करते हैं,
लेकिन हर किसी का इश्क मुकम्मल नही हुआ करता है।

IMG 20190622 113353128


इस दुनिया में कोन है ऐसा जिसे धोखा नही मिला,
वही है ईमानदार जिसे कभी मौका नही मिला।

IMG 20190622 113400801


अपनी मोहब्बत तो हमने एक ही शख्स पर खत्म कर दी,
अब हम नही जाने की मोहब्बत क्या चीज़ है।

IMG 000000 000000 16


हमने तो प्यार दिल से किया था,
दिमाग उसने चला लिया,
वेबफाई उसने की और,
इलज़ाम हम पर ही लगा दिया।

IMG 20180927 WA0011 1


एक लम्हे ही है जो ठहर जाते है,
समय तो हमेशा बदलता ही है।

IMG 20180927 WA0010


अपने माँ बाप का दिल जीत लो सब कुछ जीत जाओगे,
वरना इस जहां में सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे।

IMG 20180927 WA0009


अपना बजूद ऐसा बनाओ,
की इंसान आपको छोड़ने के बाद भी भूल न सके।

IMG 20180927 WA0008


हर वो दिन बहुत ख़ुशी का दिन है,
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुरा कर बात करो।

IMG 20180927 WA0007


अक्सर लोगो को अपने इंसान की कदर
तब होती है, जब वो आपसे दूर चला जाता है।

IMG 20180927 WA0006 1


हमारे गुनाहों की बजह भी तुम हो,
और हमारे गुनाहों की सजा भी तुम हो।

IMG 20180927 WA0005 1


हमतो जिंदगी में सिर्फ दो ही लोगो से प्यार करते हैं,
एक वो जिसने मुझे जन्म दिया,
और दूसरा उससे जिसने मेरे लिए जन्म लिया।

IMG 20180927 WA0004 1


हमे खामोश रास्तों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ बस तेरा हाथ चाहिए।

IMG 20180927 WA0003 1


हमारे दिल के पास न सही,
लेकिन हमारे दिल के बहुत पास हो तुम।

IMG 20180927 WA0002 1


तेरे इश्क के सौदे भी बड़े कमाल है,
वो एक बार मुस्कुराकर
ही अपना बना लेते हैं।

IMG 20180927 WA0043


मोहब्बत की क्या है
वो तो सभी करते है,
लेकिन कोई दिल से करता है,
और कोई दिमाग से करता है।

IMG 20180927 WA0042


अरे एक बात तो बता दो
जिनकी दाल नही गलती है,
वो लोग सब्जी बना
सकते हैं क्या।

IMG 20180927 WA0001


आज कल लोग बुरा
मत मानना कह कर,
इंसान से बुरी से बुरी
बात कह देते है।

IMG 20180927 WA0047


पहले बीसवीं सदी की
लड़कियां लड़के से कहती थी
अगर तुम मिल जाओ
जमाना छोड़ देंगे हम।
और इक्कीसवीं सदी की लड़कियां
अगर तुम मिल जाओ
पुराना छोड़ देंगे हम।

IMG 20180927 WA0049


अगर चुराना है तो किसी की किडनी चुराओ,
दिल का क्या अचार डालोगे।

IMG 20180927 WA0000


जिसका कोई नही होता है न,
उसका मोबाईल ही सब कुछ होता है।

IMG 20180927 WA0044


एक लड़की के सामने दूसरी लड़की की
तारीफ करना, पैट्रोल पम्प पर खड़े होकर माचिस जलाने जैसा है।

IMG 20180927 WA0046


ख़ौफ़ क्या होता है उस इंसान से पूछो,
जो अपना मोबाईल घर पर भूल आया हो।

IMG 20180927 WA0048


उस लड़की ने मुझसे कहा,
आप इतनी अच्छी अच्छी पोस्ट करते हैं,
कहीँ आप पोस्ट मैन तो नही हैं।

IMG 20180927 WA0045


जिससे खुदा सबसे ज्यादा मोहब्बत करता है न,
तो वह उसी शख्स को आजमाइश में डालता है।

IMG 20180929 WA0041


लैला की शादी में लफड़ा हो गया,
मज़नू इतना नाचा वो लँगड़ा हो गया।

IMG 20180929 WA0040


हमने कभी सोचा न था वो आयेगी,
और कभी ये भी नही सोचा था साथ में अपने दो बच्चो को लायेगी।

IMG 20180929 WA0039


अरे यारो रात भर हमे एक बात ने सोने नही दिया,
कल हमने किसी के मुह सुना था जिन्दगी चार दिन की है और मैंने Internet Pack 30 दिन का लिया था।

IMG 20180929 WA0038


यारो वो इश्क में भी कमाल कर गये,
लिख कर I Love You.
Send To All कर गये।

IMG 20180929 WA0037


न चंपा, न पारो,
अपना तो एक ही उसूल है,
हर लड़की को लाइन मारो। ?

IMG 20180929 WA0036


वो आंख बड़ी ही प्यारी थी,
जो उन्होंने हमे मरी थी,
हम तो यूँ ही फ्री में ही लूट गये,
बाद में पता चला उन्हें बाबा रामदेव बाली बीमारी थी।

IMG 20180929 WA0035


पत्नी की बहादुरी का अंदाज़ा इसी बात से हो जाता है,
जब वह अपनी दुल्हन लेने जाता है तो 100-200 लोगो को ले जाता है, और वह शेरनी वहां से अकेली आती है।

IMG 20180929 WA0034


जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता है न,
तो उसकी मृत्यु हो जाती है,
और जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता है न,
तो उसकी शादी हो जाती है।

IMG 20180929 WA0033


इस कल युग में रुपया चाहे कितना भी गिर जाये,
लेकिन इतना कभी नही गिर सकता जितना रूपये के लिये इंसान गिर जाता है।

IMG 20180929 WA0032


जिसके पास उम्मीदें होती हैं न,
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये,
लेकिन हार नही सकता है।

IMG 20180929 WA0031


रास्ते में कोई मंदिर या मस्जिद देख कर दुआ न करो तो चलेगा
लेकिन रास्ते में एम्बुलेंस देख कर दुआ जरूर करना शायद कोई जिंदगी बच जाये।

IMG 20180929 WA0030


बादाम खाने से इतनी अक्ल नही आती,
जितनी अक्ल धोखा खाने से आती है।

IMG 20180929 WA0029


एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है, वरना अच्छी बातें तो दिबारों पर भी लिखी होती हैं।

IMG 20180929 WA0028


पहले हम बहुत होशयार हुआ करते थे,
इसलिये दुनिया बदलने चले गये,
अब हम बहुत समझदार हो गये हैं,
इसलिये खुद को बदल रहे हैं।

IMG 20180929 WA0027


खेल चाहे जिंदगी का हो या हो ताश का,
अपना इक्का तभी निकालना चाहिये,
जब सामने बाला बादशाह हो।

IMG 20180929 WA0026


हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।

IMG 20180929 WA0025


जिनकी सोच छोटी होती है वही लोग बुराई किया करते हैं,
बड़ी सोच बाले तो माफ़ किया करते हैं।

IMG 20180929 WA0024


हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलतें है,दोस्त नही।

IMG 20180929 WA0023


हम तो अपना हाथ उस जगह बढ़ातें हैं,
जहाँ जान से ज्यादा जुबान की कीमत लगती हो।

IMG 20180929 WA0022


हमने मीठे लोगो से मिलकर देखा है,कड़वे लोग अक्सर सच्चे होतें हैं।

IMG 20180929 WA0021


अब हम सोचते हैं की हम खुद से माफ़ी मांग लें,
क्योंकि हमने खुद का बहुत दिल दुखाया है।

IMG 20180929 WA0019


किसी के भी दिल तोड़ने का मतलब यह होता है,
किसी का बिना वजह कत्ल कर दिया।

IMG 20180929 WA0018


हमे न जाने कैसी नजर लगी है इस जमाने की,
अब वजह ही नही मिल रही है मुस्कुराने की।

IMG 20180929 WA0017


अक्सर वो लोग वक्त की तरह बदल जातें है,
जिनको हम हद से ज्यादा वक्त दे देते हों।

IMG 20180929 WA0016


वो लोग अंदर से बहुत मजबूत होते हैं,
जो लोग अकेले में रोया करते हैं।

IMG 20180929 WA0015


वो तो अपनी एक आदत भी न बदल सके,
और हमने उनके लिए सारी जिंदगी बदल दी।

IMG 20180929 WA0014


हम उनसे दूर हुए अपनी मोहब्बत का एहसास दिलाने के लिए
हमे क्या पता था उन्हें हमारे बिना जीना आ गया।

IMG 20180929 WA0013


इस दुनिया में न जाने कितने तुझ जैसे,
लेकिन हमे तू चाहिये तेरे जैसे नही।

IMG 20180929 WA0012


इंसान को दो बाते अपनों से दूर कर देती हैं,
एक तो इंसान का अहम,
और दूसरा इंसान का वहम।

IMG 20180929 WA0011


बात दिल के अल्फाज़ो की होती है,
वरना प्यार तो सात फेरों के बाद भी नही होता है।

IMG 20180929 WA0010


कुछ बातें ऐसी होती हैं,
जिन्हें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी जो पहले से ही टुटा हो।

IMG 20180929 WA0009


जिन लोगो को सबकी फ़िक्र होती है न,
अक्सर उन्ही लोगो की कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।

IMG 20180929 WA0008


आजकल मोहब्बत पर अमीरों ने कब्जा जमा रखा है,
अगर गरीब न होते तो दिल तो अपना भी वेमिसाल था।

IMG 20180929 WA0007


जिन लोगो ने दर्द को बहुत सहा है,
वो कभी दूसरों की दर्द की वजह नही बनते हैं।

IMG 20180929 WA0006


हमने इस जिंदगी से कुछ भी नही चाहा एक तुम्हारे सिवा, और जिंदगी ने भी हमे सब कुछ दिया बस एक तुम्हारे सिवा।

IMG 20180929 WA0005


मोहब्बत तो बहुत छोटा सा लफ्ज़ है,
हमारी तो जान बसी है तेरे अंदर।

IMG 20180929 WA0004


गलतियां तो हजारों माफ़ कर देते है हम,
लेकिन वेबफाई एक भी नही।

IMG 20180929 WA0003


जिंदगी जीने के दो ही रास्ते होतें हैं,
एक उन्हें भूल जाओ जिन्हें तुम माफ़ नही कर सकते,
और दूसरा वो जिन्हें माफ़ नही कर सकते तो उन्हें भूल जाओ।

IMG 20180929 WA0002


कभी कभी एक गलती से, एक दिल, एक उम्मीद, एक ख्वाब, एक भरोसा, एक रिश्ता, सब कुछ टूट जाता है।

WhatsApp Image 2021 04 12 at 9 compressed

Hindi Status

Conclusion:
चाहे ख़ुशी का लम्हा हो या दर्द की कहानी, हर भावना को बयां करने के लिए सही शब्द ज़रूरी हैं। इसलिए इन दिल को छू लेने वाले Hindi Status (2025) को पढ़िए, महसूस कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए – ताकि हर स्टेटस आपकी कहानी कह सके।

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

This Post Has 10 Comments

  1. Shahbaz

    ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।

  2. Geeta Namdev

    बहुत ही शानदार स्टेटस लिखे आपने पढ़कर आनद आ गया

  3. md salahuddin

    Bahut achha status hai bhai aapka
    रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ, क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है। Yahan sab hi achha hai bhai

  4. Dilip Kumar

    Usually, I never comment on blogs but your article is so convincing that I never stop myself to say something about it. You’re doing a great job buddy, Keep it up bro!

  5. Raj

    आपका स्टेटस बहुत अच्छा है ऐसा स्टेटस लिखने के लिए धन्यवाद

  6. Singh shahab

    आपके हिंदी स्टेटस पढ़कर अच्छा लगा और कुछ-कुछ बातें गहराई वाली थी

    1. Manish sharma

      क्या लगती हो कहने को लव्ज़ ही नही है
      प्यार तो है तुझसे पर कहने को शब्द ही नही है?

प्रातिक्रिया दे