Good Morning Images With Quotes

Good Morning Images With Quotes
सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी, दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा, और हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी।
हो गयी है प्यार भरे दिन की शुरुआत, मोहब्बत के लिये दिल दिल के लिये आप, आप के लिये हम हमारे लिये आप, क़बूल कीजिये हमारी दिल से शुभ प्रभात।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
जो मुस्कुरा रहा है उसने दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता यारों, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
जिन्दगी में इतना खुश रहो कि, आप को देख कर किसी और की सुबह खुशनुमा हों जाए।