नमस्कार दोस्तों! जब सुबह की पहली किरण आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है, तब एक सुंदर संदेश आपके दिन को और भी खास बना सकता है। स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “Good Morning SMS in Hindi (2025)” (गुड मॉर्निंग SMS इन हिंदी) ढूंढ रहे हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
यहाँ आपको मिलेंगे Morning Wishes Messages in Hindi, Beautiful Good Morning Messages in Hindi, Positive Good Morning SMS in Hindi, Inspirational Good Morning SMS in Hindi, Cute Good Morning SMS in Hindi, Good Morning Greetings in Hindi, आणि Good Morning SMS in Hindi (2025) – जिन्हें आप WhatsApp SMS in Hindi, Instagram Caption in Hindi, या Facebook Message in Hindi के रूप में शेयर कर सकते हैं और अपने प्रियजनों की सुबह को खूबसूरत बना सकते हैं ☀️💌
हर संदेश छोटा, प्यारा और दिल से जुड़ा हुआ है — बिल्कुल वैसा जैसा आप भेजना चाहते हैं।
Good Morning SMS in Hindi
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको!
सुप्रभात!

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!
सुप्रभात!

Lovely Good Morning SMS
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है!
उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो!
सुप्रभात!

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!
सुप्रभात!

फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!
सुप्रभात!

Good Morning SMS
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!
सुप्रभात!

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का, ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।!
सुप्रभात!

कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घडि़यों में हँस सकते हैं, उन घड़ियों में रोये क्यों!
सुप्रभात!

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1016+] Good Morning Images (2025) – Morning Wishes, Photos & Greetings
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही आपकी याद होती है,
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे,
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!
!गुड मोर्निंग!

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है!
सुप्रभात!

ख़ुशी से दिल को आबाद करना, ग़म को दिल से आज़ाद करना, बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि, हो सके तो कभी हमें भी याद जरुर करना।

खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से, आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।

आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो, आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो, मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ, भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।

नफरतों से भरी इस दुनिया में कोई है जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है, उनकी हर तमन्ना पूरी करे, जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है।

रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं, ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं।

हर राह हो जाये आसान, हर राह पे हों खुशियाँ, हर दिन हो खूबसूरत आपका ऐसा ही पूरा जीवन हो।

खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा ख़ुशियाँ ही हों तेरे रास्ते, हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये, आपको कभी कोई रुला ना पाये, खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में, कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
![[1076+] Good Morning SMS in Hindi - गुड मॉर्निंग SMS इन हिंदी (2025) 1 Good Morning Sms](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190429-WA0060.jpg)
बीत गयी तारों वाली हसीन रात, याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात, ख़ुशी से हर दिन आपकी मुलाक़ात होती रहे, हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाक़ात होती रहे।

आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं, मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे, जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे, और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें।

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से हो जाये बात तो वो ख़ास होती है, हँस कर प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो, खुशियां अपने आप हमारे साथ होती हैं।

सुबह सुबह एक पैगाम देना है, आपकी सुबह को पहला सलाम देना है, गुज़रे सारे दिन आपके खुशियों में, आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है।

जैसे हर सुबह हमारे जीवन का एक नया आरम्भ होता है, वैसे ही चलो हम अपने बीते दिनों के सभी ग़म भुला कर, आओ एक नयी शुरुआत करें।

ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं, उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

पानी की बूँदें फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी हवायें एक ताज़गी का एहसास दिला रही हैं, हो जाएं आप भी इनमे शामिल, आकर एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो, कि वो तुम्हे मिले या ना मिले, मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ।

बन कर गुलाब मुस्कुराना ऐ ज़िंदगी, इसी तरह अपने ग़म भुलाना ऐ ज़िंदगी, जीत की ख़ुशी हुई तो क्या हुआ, हार कर भी खुशियाँ बाँटना ऐ ज़िंदगी।

पंछियों के मधुर संगीत के साथ, प्यारे से एक एहसास के साथ, एक सच्चे विश्वास के साथ, करो अपने दिन की शुरुआत एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।

ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है यह देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की ज़रूरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखें खोल लें, वहीँ हम इसे देख सकते हैं।

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Good Morning Shayari (2025) – Messages & Quotes in Hindi
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

रिश्ते खून के नहीं होते, रिश्ते एहसास के होते हैं, अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं, और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।

रात गुज़री फिर महकती सुबह है आई, दिल धड़का फिर आपकी याद है आई, आँखों ने महसूस किया है उस हवा को, जो आपको छू कर है हमारे पास आई।

देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी, पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी, सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी, पर हमें लगता है कि हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।

ख़ुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते, हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।

इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो, पहली किरण में पंछियों की चहक हो, जब भी खोलो आप अपनी पलकें, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।

ख़्वाबों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।

ज़िंदगी एक पल है जिसमे न आज है न कल है, जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे, बस यही मेरी ज़िंदगी का हसीन पल है।

हर फूल मुबारक हो तुमको, हर बहार मुबारक हो तुमको, शायद कल हम रहे न रहें, पर हर दिन मुबारक हो तुमको।

यह भी एक दुआ है खुदा से, किसी का दिल न दुखे हमारी वजह से, ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत हम पे, कि खुशियां ही मिलें सबको हमारी वजह से।

चाहते तो हैं कि हर रोज़ सुबह आपको अनमोल खज़ाना भेजूं, पर मेरे दामन में दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।

लबों पे मुस्कान, आँखों में ख़ुशी ग़म का कहीं नाम ना हो, हर दिन लाये आप के लिए इतनी खुशियाँ, जिसके ढलने की कोई शाम न हो।

जब वादा किया है तो निभाएंगे, सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे, हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।

तमन्नाओ से भरी हो ज़िंदगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला पल।

कदम-कदम पे सुनहरे फूल खिलें, ना हो कभी काँटों का सामना, ज़िंदगी आपकी यूँ ही खुशियों से भरी रहे, करते हैं हम हरदम यही कामना।

क्या बतायें कि क्या होता है आपके आने से, बहार भी आ जाती है आपके आने से, फूल भी खिल जाते हैं आपकी आहट से, हर सुबह होती है आपके ही मुस्कुराने से।

एक नयी सी सुबह चुरा के लाये हैं, दिल में एक नया एहसास भरने आये हैं, नींद की ख़ामोशी में जो लिपटे हुए हैं, उन्हें प्यार से जगाने आये हैं।

ऐसा खुशियों से तेरा नाता गहरा हो, तू कदम जहाँ रखे वहाँ सवेरा हो, तू सोये तो सपने सुहाने देखे, जब आँख खोले तो सब कुछ तेरा हो।

कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाये, ज़िंदगी की आखिरी शाम आ जाये, रहते हैं हम सदा इसी इंतज़ार में, कि शायद कभी आपका भी सलाम आ जाये।

ज़िंदगी जीने का मकसद ख़ास होना चाहिए, और अपने आप में हमेशा विश्वास होना चाहिए, जीवन में खुशियों की कमी नहीं है दोस्तो, बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।

मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते हैं, तेरी मुस्कुराहटों को सलाम करते हैं, बन जाये तेरी ज़िंदगी खुशियों का घर, ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह-शाम करते हैं।

Conclusion:
एक प्यारा सा “सुप्रभात” संदेश किसी के दिन को बदल सकता है — इन Good Morning SMS in Hindi (2025) के साथ अपने और अपनों के दिन को सकारात्मकता और खुशियों से भर दीजिए 😊🌻
![[1076+] Good Morning SMS in Hindi - गुड मॉर्निंग SMS इन हिंदी (2025) 2 abhi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2025/06/abhi.png)
“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.
Nice Wishes Thanks for Sharing…..
nice good morning sms it like it thx for sharing this. keep going.