Love Shayari

लोग कहते हैं मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन उसे जब जब
देखूं मोहब्बत हर बार होती है।
आज कल प्रेमी पागल हो
रहे हैं प्यार में, पूरी रात बीत जाती है
Whatsapp पर इंतज़ार में,
दिल की चाहत दिलरुबा नही समझती,
वो गोलगप्पे खाती हुई
नज़र आती है बाजार में।
आप खुद नही जानती
आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी
आप आज भी हमारी हो।
दिल भी न जाने किस किस
तरह ठगता चला गया,
कोई दिल को अच्छा
लगा और लगता चला गया।
निगाहे नाज़ करती हैं फलक के
आशियानें से, खुद भी रुठ जाता है,
किसी का दिल दुखाने से।