Love Shayari

New Love Shayari
तुम आके मेरे दिल में
घर बनाये बैठे हो,
सपनो में भी तुम अपना
डेरा जमाये बैठे हो,
ये न पूछना की हम
तुम्हे कितना चाहते हैं,
बस ये जान लो की तुम
हर अदा से मेरे दिल छुए बैठे हो।
मिले जो हमे आप कुछ
खास मिला हमे,
तन्हा सी जिंदगी में
खूबसूरत साथ मिला हमे,
जिस प्यार की होती है हर
किसी को जिंदगी में चाहत,
बस ऐसा ही प्यार
का एहसास मिला हमे।
मुझे किसी से मोहब्बत
नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की ज़रूरत
नही सिबा तेरे,
मेरी नज़रो को जिसकी
थी तलाश बरसो से,
और किसी सूरत में
वो बात नही सिबा तेरे,
मेरे दिल और मेरी
जिंदगी से जो खेल सके,
और किसी की ये
मज़ाल नही सिबा तेरे।
अजनबी की तरह मिले
और उलफ़त हो गई,
अजनबी दोस्त की तरह मिले
और दोस्ती हो गई,
तुमसे तो था सच्ची
दोस्ती का इरादा,
लेकिन तुमसे सच्ची
मोहब्बत हो गई।
आपने रात के अँधेरे में,
मेरे हाथ की हथेली पर,
लिखा था अपनी ऊँगली
से की मुझे प्यार है तुमसे,
न जाने वो कैसी सिहाई थी,
जो मिटती भी नही और
दिखती भी नही।
ज़िंदा रह के तो मैं ख़ामोश नहीं हो सकता,
यानी अहसान फ़रामोश नहीं हो सकता !
यह अलग बात कि इक बार हरा दे वो मगर,
फिर भी कछुआ कभी ख़रगोश नहीं हो सकता !
मैं लोगों से मुलाक़ातों
के लम्हे याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं
तो लहजे याद रखता हूँ
ज़रा सा हट के चलता हूँ
ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो
कंधे हमेशा याद रखता हूँ
Itna Pyaar Hogaya Hai Tumhse Ki Ab Jha Bhi
Pyaar Ki Baat Hoti Hai Mujhe Tum Yaad Aate Ho.
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता……..!!!
लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त… आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए।
सबने मांगा उन्हें हम ना मिले
हमने मांगा उन्हें गम ना मिले
अगर खुशी मिलती है उन्हें हमसे जुदा होकर
तो दुवा करे
उन्हें कभी हम ना मिले
Lagta hai pyar ka mausam aa gaya en shyari ko padhkar nice shayari on love and girlfriend, ek shayari meri taraf se
Dil toota toh ham nahi roye
tumne gair bana diya toh bhi ham nahi roye
tumne nafrat ki toh bhi ham nahi roye
par jab hame pata laga tumne dhokha diya hai toh
ham bahut roye………………………….!!!!!!!
Best and creative website bhai wonderful
जब-जब🕌 तेरे शहर का जिक्र आया
दीवाने👩❤️👨 के दिल ❤को तेरी याद 🧍♂️आई।
भले किया बर्बाद 😎तूने मगर फिर भी
तेरी खुशी😀😀 की लबों पे फरियाद आई।
रो रो 😭😭कर हमने काली रातें🌘 गुजारी।
याद💑 आए दिल💗 को सारी बातें💑 तुम्हारी।
तुम्हारा दिया जख्म💔 भरने ना दिया।
जान से भी महफूज रखे सौगाते🎁 तुम्हारी।
I love ❤️️ all these shayari in hindi
thanks🌹
Awesome yaar maja aagaya
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के।
Very Nice Love Shayari . Pad Ke Maja AA gya👌👌
nice images fully colorful with good designing nice Shayari images
ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है,
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है।
हम उनकी तारीफ क्या करे,
जो नया दोस्त मिलने पर पुराने को भूल जाते है।।।