New Latest Best 50 Sad Shayari

एक समंदर है जो मेरे काबू में है, और एक कतरा है जो संभलता नही, एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है, और एक लम्हा है जो गुज़रता नही…😔😔
प्यार कोई दिया नही, जिसे जब चाहा जला दिया और जब चाहा बुझा दिया, ये कोई रेत का महल नही, जिसे जब चाहा बना लिया और जब चाहा मिटा दिया, ये तो वो रस है जो दिल की गहराइयों से निकलता है, ये कोई बच्चो का खेल नही, जिसे जब चाहा जिता लिया और जिसे जब चाहा हरा दिया…😒😒
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवा बैठे, उन्हें खिलौने की ज़रूरत थी, और हम दिल थमा बैठे…😞😞
बहुत जी लिए उनके लिए, जो मेरे लिए सब कुछ था, और अब उनके लिए जीना है, जिनके लिए मैं सब कुछ हूँ…😏😏
मत चाहो किसी को इतना, की बाद में तुमको रोना पड़े, क्योंकि ये दुनिया दिल से नही, ज़रूरत से प्यार करती है…🙄🙄
आजकल लोगो को अच्छे लोगो की कीमत, बुरे लोगो से मिलने के बाद ही समझ आती है…😞😞
ज़िंदगी तब बर्बाद हो जाती है, जब हम दिमाग बालो को दिल में जगह दे देते हैं…☹️☹️
मोहब्बत को जो निभाये उनको मेरा सलाम है, और जो मोहब्बत को बीच में ही छोड़ जाए तो उसको मेरा ये पैगाम है, कि वादा ए वफ़ा करो तो खुद को फना करो, वरना खुदा के लिये किसी की भी ज़िंदगी न तबाह करो..😔😔
हर घड़ी सोचते हैं भलाई तेरी, सुन नही सकते बुराई तेरी, और हँसते हँसते रो पड़ती हैं आंखे मेरी, इस तरह से सहते हैं हम जुदाई तेरी..😞😞
जो तुमसे तंग आ जाए तो उसे छोड़ देना जनाब, क्योंकि बोझ बन जाने से तो अच्छा है, की याद बन जाओ..😩😩