New Latest Best 50 Sad Shayari

New Best 50 Sad Shayari
तुम ने चुन लिया अपना हमसफ़र नया…?? लेकिन हम किस को चुने हमे तो सारा शहर तुम्हारा आशिक कहता है।
भुला कर तुझको सम्भल तो गया हूँ, लेकिन अंदर से अब भी मैं टूटा हुआ हूँ, मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद, लेकिन दिल से अब भी रूठा हुआ हूँ…??
दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको, जब अचानक अपनो का साथ छूट जाता है, कुछ कर नही पाता, और कुछ कह नही पाता, हर बार ये दिल अकेला रहे जाता है।
उसे कभी पाया नही लेकिन उसे कभी खोना भी नही है, उसके बगैर आंसू लेकर कभी रोना भी नही है, प्यार का रुख नफरत में कुछ इस कदर बदला, लेकिन अब सोचते हैं, की कभी उसका होना भी नही है।
तुझे पाने को कोशिश की मैंने, लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रहे गई, वो कहते थे की हम तुम्हारी आंखों में कभी आँसूं नही आने देंगे, पर वही मेरी आंखों में नमी छोड़ गए।
काश कोई हम पर भी अपना प्यार जताती, पीछे से आकर हमारी आंखों को छुपाती, हम पूछते की तुम कौन हो, और तुम खुद को हस कर हमारी जान बताती..??
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हे इनकी ज़रूरत पड़ेगी…??
हमे तो यूँ ही शौक है शायरी करने का, अगर किसी की यारो दुखती रग छू जाए तो माफ करना…??
उमर की राह में रास्ते बदल जाते हैं, वक्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं, और हम न जाने कितना सोचते हैं की हम आपको याद न करें, लेकिन आंखे बन्द करते ही इरादे बदल जाते हैं…??
तरसते थे कभी वो हमसे मिलने को, पर अब ना जाने क्यों वो अब तो मेरे साय से भी कतराते हैं, हम भी वहीं है, और दिल भी वही है, पर ना जाने क्यों लोग बदल जाते हैं।