WhatsApp Shayari
💗 WhatsApp Shayari 💗
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
हर बार सम्हाल लूँगा गिरो तुम चाहो जितनी बार,
बस इल्तजा एक ही है कि मेरी नज़रों से ना गिरना।
🌹 WhatsApp Shayari In Hindi 🌹
याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली।
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।
कहाँ मिलता है कोई समझने_ वाला
जो भी मिलता है, बस_समझा के चला जाता है
Nice shayari
💗~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~💗
#समुन्दर_को_ढूँढती_है_नदी_जाने_क्यों ,
#पानी_को_पानी_की_यह_कैसी_प्यास_है !
💗~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~💗
प्यार 💖हम उनको करते हैं,
जो हमारी फ़िकर 👩करते हैं।
कदर 😎हम उनकी करते हैं,
जो हमारी इज्ज़त👮♀️ करतें हैं।
जीते 💋हैं हम उनके लिए ,
जो हम😘 पर मरते हैं।
So sweet line…… Very impressive
तुम याद न कर सके हम 😍भुला न सके।
नाम तेरा जो लिखा दिल❤ पे मिटा ना सके।
जुबान🤗 रखी बंद कहीं नाम न ले दे तेरा ।
इसीलिए भरी महफ़िल👨👩👧👦👨👩👧👦 में मुस्कुरा 😥न सके।
Kya Baat hai bhai. bahot pyari pyari shayari collection hai. dil khush ho gya padh kar
thanks for sharing
azad