2 Line Shayari – २ लाइन शायरी [2025]

नमस्कार दोस्तों! उम्मीद है आप सभी दिल से मुस्कुरा रहे होंगे। स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “2 Line Shayari” (२ लाइन शायरी) की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यही Special “Hindi Two Line Shayari” है, जिसे आप आसानी से शेयर कर सकते हैं WhatsApp, Instagram और Facebook पर – जब कम शब्दों में गहरी बात कहनी हो।

यहाँ पढ़िए Best 2 Line Love Shayari in Hindi, Dard Bhari Two Line Shayari in Hindi, Romantic 2 Line Shayari in Hindi, Motivational Shayari in Hindi, Emotional Two Line Shayari in Hindi, और Attitude 2 Line Status in Hindi – सिर्फ वही जो सीधे दिल से निकली हो।

2 Line Shayari

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी , कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया ।

2 Line Shayari


लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।

2 Line Shayari


2 Line Shayari Love

मैं ‘गलती’ करूँ तब भी मुझे
‘सीने’ से लगा ले,
कोई’ ऐसा चाहिये, जो मेरा हर
‘नखरा’ उठा ले।

2 Line Shayari


याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

2 Line StatusBest Shayari
New ShayariNew Status
2 Line Shayari


2 Line Shayari In Hindi

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते… कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

2 Line Shayari


देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,….. नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।

best 2 line shayari


पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों…… ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही।

2 Line Shayari


याद आयेगी हमारी तो
बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर
मुस्कराते हुए हम मिल जायेंगे।

best 2 line shayari


तुम्हारी याद की खुशबू मेरे दामन से लिपटी हैं,
बड़ा अच्छा सा लगता है तुम्हें ही सोचते रहना।

hindi 2 line shayari

hindi 2 line shayari


खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका, मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा।

hindi 2 line shayari


2 Line Shayari

तुम ही रख लो अपना बना कर,
औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर।

romantic 2 line shayari


दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया।

2 Line Shayari


2 Line Shayari Love

अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो,
यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।

romantic 2 line shayari


वक़्त को भी हुआ है ज़रूर किसी से इश्क़,
जो वो बेचैन है इतना कि ठहरता ही नहीं।

romantic 2 line shayari


बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे।

2 Line Shayari


नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पे,
और हम टहलते रहते हैं तेरी यादों में।

love 2 line shayari


उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम।

love 2 line shayari


तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी,
मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रहे हो तुम।

love 2 line shayari

romantic 2 line shayari


उठा लो दुपट्टे को ज़मीन से कहीं दाग़ न लग जाए,
पर्दे में रखो चेहरे को कहीं आग न लग जाए।

sad 2 line shayari


टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।

sad 2 line shayari


2 Line Shayari

अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,
हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।

attitude 2 line shayari


तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता।

attitude 2 line shayari


2 Line Shayari Love

तारे और इंसान में कोई फर्क नहीं होता,
दोनो ही किसी की ख़ुशी के लिऐ खुद को तोड़ लेते हैं।

attitude 2 line shayari


कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

attitude 2 line shayari


2 Line Shayari In Hindi

नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,
बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है।

emotional 2 line shayari


बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।

emotional 2 line shayari

love 2 line shayari


हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।

emotional 2 line shayari


बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।

emotional 2 line shayari


तोड़ा कुछ इस अदा से तालुक़ उस ने ग़ालिब,
कि सारी उम्र हम अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे।

dard bhari 2 line shayari


उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा।

dard bhari 2 line shayari


2 Line Shayari

खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

dard bhari 2 line shayari


खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से,
दर्द जान जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।

heart touching 2 line shayari


2 Line Shayari Love

ऐ चाँद चला जा क्यूँ आया है तू मेरी चौखट पर,
छोड़ गया वो शख्स जिस के धोखे मे तुझे देखते थे।

heart touching 2 line shayari


ज़माने में बस ये दो हादसे नही होते,
हम तुमसे जुदा, तुम हमारे नही होते।

heart touching 2 line shayari


2 Line Shayari In Hindi

तेरी याद में मेरी कलम भी रो पड़ी तू ही बता,
मैं कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे मोहब्बत नहीं।

heart touching 2 line shayari


खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही।

whatsapp 2 line shayari


रब ना करें इश्क़ की कमी किसी को सताए,
प्यार करो उसी से जो तुम्हें, दिल की हर बात बताये।

motivational 2 line shayari


कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
सम्भल जा ऐ दिल तुझे तो रोने का बहाना चाहिए।

motivational 2 line shayari


जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है,
या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है।

motivational 2 line shayari


इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं।

motivational 2 line shayari

sad 2 line shayari

कभी मैं तो कभी ये बात बदल रही है,
कमबख्त नींद से मेरी लड़ाई चल रही है।

friendship 2 line shayari


दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा।

friendship 2 line shayari


2 Line Shayari Love

दोष कांटो का कहाँ हमारा है जनाब,
पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पे थे।

true love 2 line shayari


हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालुम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।

true love 2 line shayari


2 Line Shayari In Hindi

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं।

true love 2 line shayari


मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे,
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे।

2 Line Shayari


गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है,
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते।

short 2 line shayari in hindi


मत खाओ कसमे सारी ज़िन्दगी साथ निभाने की,
हम ने साँसो को भी जुदा होते देखा है।

short 2 line shayari in hindi

attitude 2 line shayari


मंजिल का नाराज होना भी जायज था,
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे।

short 2 line shayari in hindi


तुम और तुम्हारी हर बात मेरे लिए ख़ास हैं,
यहीं शायद मोहब्बत का पहला अहसास हैं।

2 Line Shayari


तारीफ खुद की करना फ़िज़ूल है, ख़ुशबू खुद बता देती है की कौन सा फूल है।

IMG 20190619 WA0004


न रुकी वक़्त की गर्दिश न जमाना बदला, पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला।

IMG 20190619 WA0006

dard bhari 2 line shayari


दुनिया बाले कहते हैं तू हर किसी का दिल जीत लेता है, पर उन्हें क्या पता मैं अपना भी हार बैठा हूँ।

IMG 20190619 WA0009


तुम्हारी यादें हैं जब तक, मेरी हर साँस जिन्दा है तब तक।

IMG 20190619 WA0001


तेरे दर्द को सहना चाहता हूँ, मैं बस तुझे ख़ुशी देना चाहता हूँ।

IMG 20190619 WA0007


किसी की आदत बन जाओ, मोहब्बत खुद बन जाओगे।

IMG 000000 000000 2

Attitude ShayariSad Shayari
Dosti ShayariLove Shayari

2 Line Shayari (२ लाइन शायरी) उन लफ़्ज़ों का जादू है जो बिना ज़्यादा कहे दिल की गहराई तक उतर जाते हैं। अब अपनी फीलिंग्स को दो लाइनों में बयां कीजिए – सिर्फ BestNow.in पर।

bestnow.in

Quality Is Our First Priority ! We Are Constantly Trying To Give You The Best Content. Keep Always Smile ! Thanks !

This Post Has 4 Comments

  1. Sanjay Kumar

    तेरी आंखों के चमन में चमन बनकर रहने की तमन्ना है मेरी!
    तेरे दिल में धड़कन बने रहने की तमन्ना है मेरी
    आंसुओं की तरह आंखों से छलका ना देना
    तेरी बाहों में मर मिटने की तमन्ना है मेरी।

  2. Biswajit Dey

    “Dil sa Dil kave juda nahe hota, uhe koye kisepa fida nahe hota,, pyar sa bara mata Peta ka rishta hote ha,, kuke o kave bawafa nahe hota,,,,,

  3. Statusbunny

    The Shayari in this article is too amazing, and it really matches my current mood and situations.

प्रातिक्रिया दे