नमस्कार दोस्तों! अगर आप छोटे लेकिन असरदार शब्दों में अपने जज़्बात बयां करना चाहते हैं, तो ये 2 Line Status in Hindi (2 लाइन स्टेटस इन हिंदी) आपके लिए बिल्कुल सही है।
यहाँ आपको मिलेंगे Short 2 Line Status in Hindi, Attitude 2 Line Status, Love 2 Line Status, Sad 2 Line Status, Motivational 2 Line Quotes, Emotional 2 Line Shayari, Friendship 2 Line Status, और Life 2 Line Status in Hindi (2025) – जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।
हर लाइन में वो ताकत है जो दिल को छू जाती है, और हर शब्द में वो गहराई जो आपकी सोच को बयां करती है।
2 Line Status in Hindi
खता इतनी थी कि उनको पाने की कोशिश की, अगर छिनने की कोशिश करते तो बेशक वो हमारे होते..

ग़ुस्सा तो बहुत आया जब वो कमीनी बोली Just go to hell.. लेकिन उसकी Friend को देख के दिल् बोला All is well..

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते.. और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..

बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में.. बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..

वक्त ही नहीं मिलता दु:खी होने का.. क्योंकि उम्मीद ही नहीं करता मैं ज्यादा खुशी की..

कभी भूल के भी मत जाना मुहब्बत के जंगल मे, यहाँ सांप नहीँ हम सफर डसा करते है..

ख़्वाहिशों के क़ाफ़िले बड़े अजीब होते हैं, ये गुज़रते वहीं से हैं जहाँ रास्ते नहीं होते..

ना कर जिद अपनी हद में रह ए दिल, वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है..

बुरा वक्त सब पर आता है, काेइ बिखर जाता है, ताे काेइ निखर जाता है..

बस एक शख्स मेरे दिल की जिद है, ना उससे ज्यादा चाहिए ना कोई और चाहिए।

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो।

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या।

कैसे करूं मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का,
कमबख्त ये दिल भी उसी का वकील निकला।

मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ “नमी” है..
वजह Tu नहीं, Teri ये “कमी” है।

काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से।

Love 2 Line Status in Hindi
घर अपना बना लेते हैं, जो दिल में मेरे,
मुझसे वो परिंदे, कभी उड़ाये नहीं जाते।

मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है।

शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर,
अगर मर जाए तो समझिए खेल ख़त्म।

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
पर खुश रहने का मज़ा आपके ही साथ है।

Attitude 2 Line Status in Hindi
तलब ऐसी कि सांसों में समा लूं तुझे,
किस्मत ऐसी कि देखने को मोहताज हूं तुझे।

❤ 2 Line Status ❤
हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन, चाकू की नोंक पे रहते है।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 1 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0072.jpg)
गुफ्तगू उनसे होती यह किस्मत कहाँ..
ये भी उनका करम है कि वो नज़र तो आये।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 2 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0074.jpg)
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 3 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0043.jpg)
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे..
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 4 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0061.jpg)
Sad 2 Line Status in Hindi
जिन्हे सांसो की महक से ईश्क महसूस ना हो,
वो गुलाब देने भर से हाल-ए-दिल क्या समझेंगे।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 5 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0077.jpg)
❤ 2 Line Status ❤
मिज़ाज़ अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्करा दिया हमने।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 6 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0069.jpg)
यूँ तो जिंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी,
दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारें बहुत थी।

पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं,
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 7 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0041.jpg)
ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 8 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0067.jpg)
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 9 2 Line Status](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190318-WA0059.jpg)
Motivational 2 Line Quotes in Hindi
यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर,
आप एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये।

जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया।

कर्ज़दार रहेंगे हम उस हकीम के,
जिसने दवा में उनका दीदार लिख दिया।

निगाहों से भी चोट लगती है,
जब कोई देख कर भी अन्देखा कर देता है।

बड रहा है दर्द गम उस को भूला देने के बाद,
याद उसकी ओर आई खत जला देने के बाद।

जब से देखा हैं उन्हें मुझे अपना होश नहीं,
जाने क्या चीज़ वो नज़रो से मुझे पिला देतें है।

यूँ ही कैसे जलील कर दूंगा मैं तुम्हे,
तुम्हारे इश्क़ की जिम्मेदारी है मुझ पर।

इतना आसान नही था तुमसे प्यार करना,
करने वाले ने अपना सब कुछ खो दिया होगा।

आधा सा हूँ , या पूरा हूँ मैं,
जैसा भी हूँ,तुम बिन अधूरा हूँ मैं।

ना देखा ऐसा दर्द कहीं, ना देखे ऐसे मसले,
रोना तो खूब आये मगर आंसू ही ना निकले।

होंठो पे हँसी, आँखों में नमी,
भीगी सी है मेरे दिल की ज़मी।

अरे पगली ये तेरा चेहरा है या केले का छिलका,
देखते ही अपना दिल फिसल गया।

बैठे है महफ़िल में इसी आस में,
वो निगाहें उठाएँ तो हम सलाम करें।

तेरे बिन’ तो सिर्फ साँसे चलती है, जिंदगी तो वो होती है.. जब तू पास होती है।

प्यार भरी नज़र ही काफी है
किसी की रग-रग में बसने के लिए।

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम ?❤️।

अपने चेहरे को इतना मत निखारो,
मुझे डर है कही मेरे चश्मे का नंबर ना बढ़ जाए।

ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
कल तक जहाँ मै था आज वहाँ कोई और है।

तेरे ख्याल ही हैं जो हम सूने रास्तों पर भी मुस्कुराते जाते हैं ??।

आँखें नीची करके अपने रास्ते चला करो,
लोग आँखों से भी अलफ़ाज़ चुरा लेते हैं।

Conclusion:
कभी-कभी लंबी बातें नहीं, बस दो लाइनें ही काफी होती हैं सब कुछ कहने के लिए। इन खूबसूरत 2 Line Status in Hindi (2025) को पढ़िए और अपने दिल की बात सब तक पहुँचाइए।
![[1700+] 2 Line Status in Hindi - 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी (2025) 10 abhi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2025/06/abhi.png)
“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.
सबको लगता है मेरा प्यार तमसे अधूरा है……,
उनको क्या ही पता की…
जिस्म से ज्यादा दिल का कनेक्शन जुड़ा है..!
#byniks❤️
You are right
Thanks
Yahhh sahi he
???
Wow thats Great.