New Latest Best 50 Sad Shayari
New Best 50 Sad Shayari
तुम ने चुन लिया अपना हमसफ़र नया… लेकिन हम किस को चुने हमे तो सारा शहर तुम्हारा आशिक कहता है।
भुला कर तुझको सम्भल तो गया हूँ, लेकिन अंदर से अब भी मैं टूटा हुआ हूँ, मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद, लेकिन दिल से अब भी रूठा हुआ हूँ…
दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको, जब अचानक अपनो का साथ छूट जाता है, कुछ कर नही पाता, और कुछ कह नही पाता, हर बार ये दिल अकेला रहे जाता है।
उसे कभी पाया नही लेकिन उसे कभी खोना भी नही है, उसके बगैर आंसू लेकर कभी रोना भी नही है, प्यार का रुख नफरत में कुछ इस कदर बदला, लेकिन अब सोचते हैं, की कभी उसका होना भी नही है।
तुझे पाने को कोशिश की मैंने, लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रहे गई, वो कहते थे की हम तुम्हारी आंखों में कभी आँसूं नही आने देंगे, पर वही मेरी आंखों में नमी छोड़ गए।
काश कोई हम पर भी अपना प्यार जताती, पीछे से आकर हमारी आंखों को छुपाती, हम पूछते की तुम कौन हो, और तुम खुद को हस कर हमारी जान बताती..
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हे इनकी ज़रूरत पड़ेगी…
हमे तो यूँ ही शौक है शायरी करने का, अगर किसी की यारो दुखती रग छू जाए तो माफ करना…
उमर की राह में रास्ते बदल जाते हैं, वक्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं, और हम न जाने कितना सोचते हैं की हम आपको याद न करें, लेकिन आंखे बन्द करते ही इरादे बदल जाते हैं…
तरसते थे कभी वो हमसे मिलने को, पर अब ना जाने क्यों वो अब तो मेरे साय से भी कतराते हैं, हम भी वहीं है, और दिल भी वही है, पर ना जाने क्यों लोग बदल जाते हैं।
छुपा लूँ तुझे अपनी बाहों में इस तरह, की हवा भी जाने की इज़ाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरी मोहब्बत में इस तरह, की होश भी आने की इज़ाज़त मांगे।
याद आती है तुम्हारी तो सिहर जाता हूँ मैं, और देख कर साया तुम्हारा अब तो डर जाता हूँ मैं, अब तो न तुम्हे पाने की तम्मना है, ना खोने का है डर, और अब तो ना जाने क्यों अपनी ही चाहत से मुकर जाता हूँ मैं…
कहाँ से लाऊं पक्के सबूत, की हम तुझे कितना चाहते हैं…दिल, दिमाग, और नज़र सब कुछ तो तेरी कैद में हैं…
साहिल पर खड़े खड़े हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आपके नाम कर दी, ये भी न सोचा की कैसे गुज़रेगी ये ज़िंदगी, बिना सोचे समझे ये जिंदगी की हर खुशी आपके नाम कर दी…??
हे चांद तू चमकना छोड़ भी दे, क्योंकि तेरी चांदनी मुझे सताती है, और तेरे जैसा ही था उसका चहरा, तुझे देख कर वही याद आती है।
यूँ ना बर्बाद कर मुझे, अब तो बाज़ आ मेरा दिल दुखाने से, मैं तो फिर इंसान हूँ, पत्थर भी टूट जाता है, इतना आज़माने से…
मोहब्बत उसे मिलती है, जिसका नसीब होता है, बहुत कम हाथों में मोहब्बत की लकीर होती है, और कभी कोई अपनी मोहब्बत से ना बिछड़े, कसम से ऐसे हालात में बहुत तकलीफ होती है…
कभी वो हम पर जान दिया करते थे, हम जो कुछ कहते थे मान लिया करते थे, आज वो पास से अनजान बन कर निकल गए, जो कभी दूर से पहचान लिया करते थे।
ऊपर से गुस्सा, दिल से प्यार करते है, नज़रे चुराते हो, और दिल बेकरार करते हो, लाख छुपाओ दुनिया से, लेकिन मुझे सब खबर है, की तुम मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हो…
एक अजीब सी जंग छिड़ी है, इस तन्हाई के आलम में, आंखे कहती है सोने दे, और दिल कहता रोने दे..
एक समंदर है जो मेरे काबू में है, और एक कतरा है जो संभलता नही, एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है, और एक लम्हा है जो गुज़रता नही…
प्यार कोई दिया नही, जिसे जब चाहा जला दिया और जब चाहा बुझा दिया, ये कोई रेत का महल नही, जिसे जब चाहा बना लिया और जब चाहा मिटा दिया, ये तो वो रस है जो दिल की गहराइयों से निकलता है, ये कोई बच्चो का खेल नही, जिसे जब चाहा जिता लिया और जिसे जब चाहा हरा दिया…
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवा बैठे, उन्हें खिलौने की ज़रूरत थी, और हम दिल थमा बैठे…
बहुत जी लिए उनके लिए, जो मेरे लिए सब कुछ था, और अब उनके लिए जीना है, जिनके लिए मैं सब कुछ हूँ…
मत चाहो किसी को इतना, की बाद में तुमको रोना पड़े, क्योंकि ये दुनिया दिल से नही, ज़रूरत से प्यार करती है…
आजकल लोगो को अच्छे लोगो की कीमत, बुरे लोगो से मिलने के बाद ही समझ आती है…
ज़िंदगी तब बर्बाद हो जाती है, जब हम दिमाग बालो को दिल में जगह दे देते हैं…
मोहब्बत को जो निभाये उनको मेरा सलाम है, और जो मोहब्बत को बीच में ही छोड़ जाए तो उसको मेरा ये पैगाम है, कि वादा ए वफ़ा करो तो खुद को फना करो, वरना खुदा के लिये किसी की भी ज़िंदगी न तबाह करो..
हर घड़ी सोचते हैं भलाई तेरी, सुन नही सकते बुराई तेरी, और हँसते हँसते रो पड़ती हैं आंखे मेरी, इस तरह से सहते हैं हम जुदाई तेरी..
जो तुमसे तंग आ जाए तो उसे छोड़ देना जनाब, क्योंकि बोझ बन जाने से तो अच्छा है, की याद बन जाओ..
रुलाने से पहले कभी हसाया तो होता, कसूर क्या है इस दिल का ये बताया तो होता, मिली सज़ा उस खता की जो कभी हमने की ही नही, काश… ये दिल कभी किसी से लगाया ही नही होता…
मुझे छोड़ कर वो खुश है, तो शिकायत कैसी, और अब मैं उसे खुश भी ना देखूँ तो मोहब्बत कैसी…
तेरे ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है, मैं लाख मुस्कुराऊँ पर मेरी इन आंखों में नमी रहती है…
होता है अपनी आंख का आँसू भी बेवफा, वो भी निकलता है तो किसी और के लिये…
भरोसे के एहसास पर जिन्दा रहती है मोहब्बत, सांसों से तो बस जिस्म चलता है…
नाराज़ क्यों होते हो? चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से, लेकिन मुझे मेरे दिल के टुकड़े तो उठाने दो…
काश..उसे भी फर्क पड़ता, मेरे हसने से, मेरे रोने से, और..मेरे न होने से…
किसी के दिल से हमे खेलना नही आता, इसलिए हम इश्क की बाज़ी हार गए, शायद…, शायद उन्हें मेरी ज़िंदगी से बहुत प्यार था, इसलिए वो मुझे जिंदा ही मार गए…
किसी ने मुझसे पूछा, की जब तुम्हारा दिल तोड़ा गया तो तुम्हे दर्द नही हुआ तो मैंने हंस कर जबाब दिया, की जब दिल तोड़ने बाला ही इतना खुश था, की हम अपना दर्द भूल गए..
यूँ तो हर दिल का दर्द नया होता है, बस उसे बयाँ करने का अंदाज़ जुदा होता है, कुछ लोग अपना दर्द आंखों से बहा देते हैं, और कुछ लोगो की हंसी में भी दर्द छुपा होता है…
जिस दिन तुम्हारा दिल टूटेगा, उस दिन तुम्हे अपने आप अकेलेपन से प्यार हो जाएगा..
मोहब्बत की बस हमारी इतनी सी कहानी है, तुम बिछड़ गए और हम बिखर गए, तुम मुझे मिले नही, और हम कभी किसी के हुए नही…
अब तुझसे शिकायत करना मेरे हक में नही, क्योंकि तू आरज़ू मेरी थी, पर शायद अमानत किसी और की…
ज़िंदगी से इतने क्यों रूठ गए तुम, इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम, क्या तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है, जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम…
दिल से मिले दिल तो सज़ा देते हैं लोग, प्यार के ज़ज़्बे को डूबा देते हैं लोग, दो इंसानों को मिलते हुये कैसे देख सकते हैं लोग, जब साथ बैठे दो परिंदों को भी उड़ा देते हैं लोग…
उनके होठो पर जब मेरा नाम आया होगा, तो खुद को रुसबाई से कैसे बचाया होगा, सुन कर फसाना औरों से मेरी बर्बादी का, क्या उनको अपना सितम न याद आया होगा..
झूठी कसमे खाने से कोई नही मरा करता, लेकिन किसी का भरोसा ज़रूर मर जाता है..
धोखा एक ऐसी चीज़ है, जिसे खाने के बाद, कभी किसी को भूख नही लगती है..
हमसा इश्क न करेगा कोई, चाहे सारे जहा में देख लो, जिसे कहते हो आजकल तुम अपना, उसे ज़रा आज़मा कर तो देख लो..
खुद के सामने मैंने उन्हें किसी और को गले लगाते हुए देखा है, मैंने अपनी मोहब्बत को जाते हुए देखा है…