Love Shayari in Hindi For GF
तेरे बगैर सब होता है, बस गुज़ारा नहीं होता।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है, पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है…
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे…
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी…
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए, मिले तो मुलाक़ात बन गए, बिछड़े तो याद बन गए, और जो दिल से न गए वो आप बन गए।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है, हमें हर पल उनकी याद आती है, दिल पुछता हैं बार -बार हमसे, के जितना हम याद करते हैं उन्हें, क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं।
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
किसी को नजरों में न बसाओ, क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं, बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ, क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो…
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही, बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही…
Best 50 Love Shayari in Hindi For GF
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं, जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है…
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम, कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम, लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से आपको तो पता है कितने नादान है हम…
तू मेरी जान है इसमें कोई शक नहीं, तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक़ नहीं।
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते हैं, जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
Top 50 Love Shayari in Hindi For GF
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं, तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर #हकीक़त तो ये है, हम तो बस #निभाने को प्यार कहते हैं..
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये, मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है, फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है, नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी, पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क, जन्नत की सैर करा देता है इश्क, दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत, हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क।
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे, ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे, जान बन कर उतर जा उसकी रूह में, जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं, तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं, हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी, अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…
वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे, चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे, कभी जो गुज़रना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से, हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे।
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है, कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात, हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है।
Love Shayari in Hindi For GF 2022
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह करिश्मा है मोहब्बत का, वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम।
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम, मेरे जीने का एहसास हो तुम, मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम…
प्यार में कोई दिल तोड़ता है, जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है, जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें, जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है।
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है, यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।
ख्वाबों में आते हो तुम, यादों में आते हो तुम, जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखूँ, मुझे नज़र आते हो तुम।
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले, तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे, हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो, हम चाहे रहे या ना रहे।
हम से बचकर जाओगे कैसे, अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे, हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं, खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे।
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते, इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते, यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का, आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस एहसास ही काफी है।
Top Love Shayari in Hindi For GF
लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा, हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे, समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया, अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ, जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं, जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं।
खफा तुमसे, बफा तुमसे, देख लेना एक दिन निकहा भी तुमसे।
मेरी बस एक wish पूरी जो जाए, जो मेरे दिल में रहता है उससे शादी मेरी हो जाए।
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो, कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।