[1246+] WhatsApp Status in Hindi (2025) – Attitude, Love & Sad

नमस्कार दोस्तों! हर दिन कुछ नया कहने का, कुछ नया महसूस कराने का एक मौका होता है – और उसे सबसे खूबसूरत तरीके से कहने का ज़रिया है WhatsApp Status। स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “WhatsApp Status in Hindi (2025)” (व्हाट्सऐप स्टेटस इन हिंदी) ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।

यहाँ आपको मिलेंगे हर मूड के लिए बेस्ट स्टेटस — चाहे वो Attitude, Love, Sad, Life, या Motivational क्यों ना हो। अपने जज़्बातों को अल्फ़ाज़ में बयां करने के लिए ये Hindi WhatsApp Status (2025) एकदम परफेक्ट हैं।

पढ़िए और शेयर कीजिए Love WhatsApp Status in Hindi, Sad WhatsApp Status in Hindi, Motivational Status Lines in Hindi, Life Quotes in Hindi, Attitude Shayari Status in Hindi, आणि Emotional WhatsApp Status in Hindi (2025) – जो हर दिन को थोड़ा खास बना देंगे।

WhatsApp Status in Hindi 

जो इश्क़ ♥️ दूरियों में भी बरकरार रहे वो,
इश्क़ ? ही कुछ और होता है।

Whatsapp Status In Hindi


जब तुम पास होती हो तब,
दिल ♥️ चाहता है की वक़्त रुक जाए।

Whatsapp Status In Hindi


कुछ सही ✔ तो कुछ खराब ? कहते हैं,
लोग हमे बिगड़ा ? हुआ नवाब कहते है!!?

Whatsapp Status In Hindi


तुझे शिकायत है, कि मुझे बदल दिया है वक़्त ने,
कभी खुद से भी तो सवाल कर, क्या तू वही है ।

Whatsapp Status In Hindi


? बहुत खुश ☺ रहता हूँ ? आज कल मै,
क्युँकि ? अब उम्मीद ? खुद से रखता हूँ, औरों से नही।

Whatsapp Status In Hindi

एक लड़की ?के सामने दूसरी लड़की ? की तारीफ़ करना, पेट्रोल पम्प ⛽ पर सिगरेट ? पीने जैसा है।

Whatsapp Status In Hindi


वक़्त ⏳ बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी किसी अपने ? के बदल जाने से होती है।

Whatsapp Status In Hindi


नादान हो जो खो कर भी पाने की कोशिश करते हो, क्या कभी गुजरे वक़्त को वापस आते देखा है। ?

Whatsapp Status In Hindi


भूल जाते हैं अक्सर वो लोग हमें, जिनके लिए हम पूरी दुनिया ?️ को भूल जाते हैं।

Whatsapp Status In Hindi


बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों ? में, ज़िन्दगी लंबी बहुत है क्या पता कब प्यास ? लग जाए।

Whatsapp Status In Hindi

दिन हुआ है तो रात ? भी होगी,
हो मत उदास ? कभी बात ?️ भी होगी,
इतने प्यार ? से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात ? भी होगी..

Whatsapp Status In Hindi


इंतज़ार ? रहता है हर शाम ? तेरा,
राते कटती है लेकर ? नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ ? पाल के ये आस,
कभी तो आएगा कोई ? पैग़ाम तेरा !!

Whatsapp Status In Hindi


आपसे दूर ? रेहके भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया ? हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया ? हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया ? हमने.

Whatsapp Status In Hindi


गम ? ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ? ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों ? से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने ? न दिया!

Whatsapp Status In Hindi


याद करते है तुम्हे ☹️ तनहाई में,
दिल ? डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया ? की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में।

Whatsapp Status In Hindi

तेरे दिल ? की धड़कन में दिल की जान है,
ना सुनूं ?️ जिस दिन तेरी बातें,
लगता है उस रोज़ ये जिस्म बेजान ? है।

Whatsapp Status In Hindi


इस दिल ? की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी ? नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी ? हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ ? होती है!

Whatsapp Status In Hindi


कुछ खूबसूरत पल ? याद आते हैं,
पलकों पर आँसु ? छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें ? न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते ? जिन्दगी भर याद आते हैं

Whatsapp Status In Hindi


वो नहीं आती ? पर निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी ? भेज देती है,
कितने मीठे हे उसकी यादो ? के मंज़र।
कभी कभी आँखों में पानी भेज ? देती है!!

Whatsapp Status In Hindi


आंसुओं की बूँदें ? हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर?आसमां है न नीचे?ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ? ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की ? कमी है।

Whatsapp Status In Hindi

आरज़ू होनी चाहिए किसी ? को याद करने की……!!
लम्हें तो अपने आप ? ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों ? को,
याद वही आते है ? जो उड़ जाते है…!!

Whatsapp Status In Hindi


दिल ? में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा,
यादों में आपके ? सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियां केहती है ? आप याद करते हो…
पर बोलोगे नहीं तो हमें ? अहसास कैसे होगा ?

Whatsapp Status In Hindi


जब रात ? को आपकी याद आती है,
सितारों ? में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें ?️ उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह ? हो जाती है !!

Whatsapp Status In Hindi


एक अजीब ? दास्तान है मेरे अफसाने की..
मैने पल पल कोशिश ? उसके पास जाने की,
किस्मत थी मेरी ? या साजिश थी ज़माने की,
दूर हुई मुझसे इतना ? जितनी उमीद थी करीब आने की।

Whatsapp Status In Hindi


हर सागर के ? दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे ? होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में.. यादों ? के भी सहारे होते है

Whatsapp Status In Hindi

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल ? के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है रात ? उनकी यादो में,
कभी उनको भी हमारा इंतज़ार ? होगा..

Whatsapp Status In Hindi


किसी की यादो को रोक ? पाना मुश्किल है,
रोते हुए ❣️ दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल ? अपनो को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ्जो ?️ में बयाँ कर पाना मुश्किल है।

Whatsapp Status In Hindi


वो नाराज़ हैं हमसे ? कि हम कुछ लिखते नहीं;
कहाँ से लाएं लफ्ज़ ?️ जब हमको मिलते नहीं;
दर्द की ज़ुबान ? होती तो बता देते शायद;
वो ज़ख्म कैसे दिखाए ? जो दिखते नहीं।

Whatsapp Status In Hindi


आज अचानक तेरी याद ने मुझे ? रुला दिया,
क्या करूँ ? तुमने जो मुझे भुला दिया,
न करती वफ़ा ? न मिलती ये सज़ा,
शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे ? बेवफा बना दिया।

Whatsapp Status In Hindi

तुम्हारी दुनिया ? में हमारी चाहे कोई किमत ना हो
मगर हमने हमारी दुनिया ? में तुम्हे रानी ? का दर्जा दे रखा है।

Whatsapp Status In Hindi


ये जो हलकी सी फ़िक्र ? करते हो न हमारी
बस इसलिए हम बेफिक्र ? रहने लगे हैं।

Whatsapp Status In Hindi


लेकर के मेरा नाम मुझे ? कोसती तो है, नफरत में ही सही पर मुझे सोचती ? तो है…

Whatsapp Status In Hindi


ज़िन्दगी प्यारी ? और बहुत प्यारी है
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।?

Whatsapp Status In Hindi


तू नाराज न रहा ? कर तुझे वास्ता है खुदा का…
एक तेरा ही चेहरा खुश ? देख कर तो मैं अपना गम भुलाता हूँ।

Whatsapp Status In Hindi

मेरी दिल ? की दिवार पर तस्वीर हो तेरी..
और तेरे हाथों ? में हो तकदीर मेरी।

Whatsapp Status In Hindi


एक हसरत थी ? की कभी वो भी हमे मनाये..
पर ये कम्ब्खत दिल ? कभी उनसे रूठा ही नही।

Whatsapp Status In Hindi


लोग हर बार यही पूछते हैं ? तुमने उसमें क्या देखा ,
मैं हर बार यही कहता हूँ , बेवजह ? होती है मोहब्बत।

Whatsapp Status In Hindi


काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले ? लगा ले…..मेरी इजाजत के बगैर!

Whatsapp Status In Hindi


प्यार ? अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता न वक़्त ⏲️ के साथ न हालात के साथ।

Whatsapp Status In Hindi

कहतें हैं कि मोहबत ? एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता ? हूँ.. मुझे हर बार होती है॥

Whatsapp Status In Hindi


इतना किसी को सताया ? नहीं करते…
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया ? नहीं करते… जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से…
उन्हे अपनी आवाज़ ?️ के लिये तरसाया नहीं करते…

Whatsapp Status In Hindi


जान लेने पे तुले हे दोनो मेरी..
इश्क ? हार नही मानता..
दिल बात ?️ नही मानता।

Whatsapp Status In Hindi


होती नहीं है मोहब्बत ? सूरत से;
मोहब्बत तो दिल ? से होती है;
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल ? में होती है।

Whatsapp Status In Hindi


पगली तू ? बात करने का मौका तो दे,
कसम से कहता हु, रूला ? देंगे तुझे
तेरे ही सितम गिनाते गिनाते।

Whatsapp Status In Hindi

वो जो सर झुकाए ? बैठे हैं,
हमारा दिल ♥️ चुराए बैठे हैं…
हमने कहा हमारा दिल ? लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी ? लगाये बैठे हैं….

Whatsapp Status In Hindi


करीब आओ ? ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल ? को तुमसे नही..
तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत ? है।

Whatsapp Status In Hindi


हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत ? दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब ? पाने के लिए..!!

Whatsapp Status In Hindi


क़दर करलो उनकी जो तुमसे ? बिना मतलब की चाहत करते हैं..
दुनिया में ख्याल ? रखने वाले कम और तकलीफ ? देने वाले ज़्यादा होते है..!

Whatsapp Status In Hindi

हर एहसास को बयां करने के लिए सही शब्दों की तलाश अब खत्म! इन WhatsApp Status in Hindi (2025) के ज़रिए आप हर दिन को नया रंग दे सकते हैं – चाहे वो प्यार हो, दर्द हो या मुस्कान 😊
अपने दिल के जज़्बात को दुनिया के साथ शेयर कीजिए और हर स्टेटस को अपनी पहचान बना दीजिए 💬💖

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे