[1006+] Happy Birthday Status in Hindi (2025) – Heart Touching

नमस्कार दोस्तों! जन्मदिन का दिन हमेशा खास होता है, और उसे और भी यादगार बनाने का सबसे सुंदर तरीका है एक प्यारा सा स्टेटस। स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “Happy Birthday Status in Hindi (2025)” (हैप्पी बर्थडे स्टेटस इन हिंदी) ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

यहाँ आपको मिलेंगे सबसे बेहतरीन Birthday Status Lines – जो दोस्त, भाई, बहन, प्रेमी या किसी खास इंसान के चेहरे पर मुस्कान ला दें। इन्हें आप WhatsApp, Instagram, Facebook Status या Caption के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

पढ़िए और शेयर कीजिए Heart Touching Birthday Status in Hindi, Funny Birthday Status in Hindi, Romantic Birthday Status for Girlfriend/Boyfriend, Emotional Birthday Quotes in Hindi, Short Birthday Wishes in Hindi, आणि Best Happy Birthday Status in Hindi (2025) – जो हर जन्मदिन को यादगार बना देंगे 🎂🎉

Happy Birthday Status in Hindi

जन्मदिन के ये खास पल मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है,
उन तमाम खुशियों की सौगात मुबारक।

IMG 20190927 WA0022


आसमान की बुलन्दियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
मगर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
?Happy birthday?

IMG 20190927 WA0015


बार बार ये दिन आये,
बार बार ये दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
यही मेरी आरज़ू,
हैप्पी बर्थडे टू यू।

IMG 20190927 WA0016


निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही,
खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको।
?Happy birthday to you?

IMG 20190927 WA0019


मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ तुम्हारा जन्म दिन फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती लेकर आऊं मैं दुनिया की बहारों से,
की पूरी महफ़िल महक जाए हसीन नज़रों से।

IMG 20190927 WA0017

हसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला ना पाएं,
खुशियों का दिप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,
की कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये।
?Happy birthday?

IMG 20190927 WA0020


जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चहरे पे आपके हमेशा मुस्कान रहे,
देता है दिल यही दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन आपकी खुशयों की बहार रहे।
?Happy birthday dear?

IMG 20190927 WA0021


हो पूरी दिल की हर ख्वाइश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
और ऊपर वाला देदे पूरा आसमान आपको।
?Happy birthday?

IMG 20190927 WA0013


ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लवो पर हँसी खिला दे,
बस यही दुआ है मेरी सितारों की रौशनी से,
की खुदा आपकी तकदीर बना दे।
?Happy birthday dear?

IMG 20190927 WA0023


दिल से मेरी दुआ है की सदा खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह गहरा दिल है तुम्हारा,
सदा खुशयों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
?Happy birthday to you?

IMG 20190927 WA0014

दूर हो तो क्या हुआ,
आज का दिन तो हमे याद है,
तुम लाख दूर सही, पर तुम्हारा साया तो हमारे पास है,
तुम्हे लगता है हम भूल जाते हैं,
पर देखलो हमे आज हमे
तुम्हारा जन्मदिन तो याद है।
?❤️I wish you happy birthday dear?❤️

IMG 20190927 WA0024


इतनी सी मेरी दुआ बस कुबूल हो जाए,
की तेरी हर दुआ कुबूल हो जाए,
तुम्हे मिले जन्मदिन पर लाखों खुशियाँ,
और जो चाहो रब से,
वो पल भर में कुबूल हो जाए।

IMG 20190927 WA0025


दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
और खुश रहे आप इस दुनिया में ज्यादा सबसे।
??Happy birthday dear??

IMG 20190927 WA0026


यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों।

IMG 20190927 WA0018


? Happy Birthday Status In Hindi ?

मिल जायें वो सारी खुशियाँ,
जिनकी तुम्हे चाहत हो,
हम नही है तो आशीर्वाद है हमारा,
तुम्हे तुम्हारा जन्मदिन मुबारक हो।

IMG 20190927 WA0027

खुश रहो तुम सदा,
हर वर्ष तुम्हारा जन्मदिन आता रहे,
हम भी मनाये ढेर सारी खुशियाँ,
और तू हमे केक खिलाता रहे,
गिफ्ट तो हम लाएंगे ही,
बस यूँ ही तू खिलखिलाता रहे।

IMG 20190927 WA0012


दुआ देते हैं हम यही,
तुम मुस्कुराते रहो यूँही,
तुम्हारे जन्मदिन का मज़ा
मिलता नही और कहीं,
तुम्हारी मुस्कुराहट से दिल खिलता
है ऐसे, जैसे खिलता है गुलाब कहीँ।

IMG 20190927 WA0028


हर साल जन्मदिन का ये लम्हा तुम्हारी जिंदगी में आता रहे, आज हर कोई झूमे नाचे और ख़ुशी के गीत गाता रहे, मिले प्यार इतना सबसे, की तू जिंदगी भर यु ही मुस्कुराता रहे, हर साल जन्मदिन का ये लम्हा तुम्हारी जिंदगी में आता रहे।

IMG 20190927 WA0029


केक काटने और दोस्तों को बुलाने का सिलसिला हमेशा यूँ ही चलता रहे, खाने, पीने, झूमने और नाचने का मौका हमेशा मिलता रहे, मिले हर वो ख़ुशी जिसकी तुमको चाहत हो, दुआ देते हसीन तह दिल से जन्मदिन तुमको मुबारक हो।

IMG 20190927 WA0030


चमकते सूरज की तरह तू चमकता रहे, हर दीपक रोशन हो तेरे प्रकाश से, आएंगे हर वर्ष तुम्हारे जन्मदिन के शुभ अवसर पर, ये वादा करते हैं हम आज से।

IMG 20190927 WA0031

दिल खिल उठे खिलखिलाते हुए तेरी हर बात में शरारत हो, केक का मज़ा तो हम उठाएंगे ही, पर उससे पहले आपको जन्मदिन मुबारक हो।

IMG 20190927 WA0032


? Birthday Status ?

आपके जन्मदिन पर इतनी खुशियाँ बरसे, खुशिया इतनी बरसें की आप हमेशा गमो को तरसे।
❤️❤️Happy birthday❤️❤️

IMG 20190927 WA0033


hindi Birthday Wishes

जिंदगी की दुआएं आज हमसे ले लो, जन्मदिन की बधाई आज हंसे लेलो, भर दे रंग जीवन में हर ख़ुशी, वो दोस्ती की दुआएं हमसे ले लो।
??Happy birthday to you??

IMG 20190927 WA0034


दीपक में इतना नूर ना होता, काश ये दिल इतना मज़बूर ना होता, हम आपको खुद birthday wish करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर नही होता।

IMG 20190927 WA0035


ये दिन ये महीना ये तारीख न बदलेगी, सितारों सी आपकी भी किस्मत चमकेगी, हर साल आता रहे ये दिन जन्मदिन का, हर घड़ी जन्मदिन की बधाई देती रहेगी।

IMG 20190927 WA0036

आप वो फूल हो जो गुलशन में नही खिलते, जिस पर आसमान के फरिश्ते भी है फक्र करते, आपकी जिंदगी हद से ज्यादा प्यारी है, आप जन्मदिन मनाये यूँही हँसते हँसते।

IMG 20190927 WA0037


क्या तोहफा दूँ मैं तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर, बस इतना ही कहूँगा थैंक्स मेरी जिंदगी में आने के लिये, थैंक्स मुझको अपना बनाने के लिए, हां हो जाता हूँ मैं बात बात पर तुम से बेबजह नाराज़, पर थैंक्स मुझे हर बार मनाने के लिए
❤️?Happy birthday jaan??

IMG 20190927 WA0011


हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालो साल देखा माँ को, न उसके चहरे पर थकावट देखी, न ममता में मिलावट देखी।
❤️ ?Happy birthday mom?❤️

IMG 20190927 WA0038


हर गम से आप अंजान रहें, हर लम्हा आपके होठो पे मुस्कान रहे, जिसके साथ महक उठे जिंदगी आपकी, वो इंसान हर पल आपके साथ रहे।
?जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें?

IMG 20190927 WA0039


सबसे अलग है बहन मेरी सबसे प्यारी है बहन मेरी, कोन कहता है, खुशियाँ ही हैं सब कुछ जहां में, मेरी तो बहन खुशियों से भी अनमोल है बहन हमारी।
Happy birthday dear sister??

IMG 20190927 WA0040

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है, वो गुलाब जो आज तक खिला नही है, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक कभी किसी को मिला नही है।
?Happy birthday?

IMG 20190927 WA0010 1


? Birthday Status ?

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, तारों ने गगन से सलाम भेजा है, खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी, हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
❤️Happy birthday dear❤️

IMG 20190927 WA0041 1


तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए, देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए, तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है, की हमारी उम्र भी तुम को लग जाए।

IMG 20190927 WA0042 1


जीते रहो यूँ ही कितने साल, हर साल करते रहो कुछ कमाल, खुशियों के झूलों में झूलो तुम सदा, हर साल बन जाये तुम्हारा खुशहाल।
?जन्मदिन मुबारक?

IMG 20190927 WA0043 1


हो हर सपना तुम्हारा साकार, लेले वो हकीकत का आकार, हर बाधा रास्ता छोड़े तुम्हारा, टूटे मुसीबतों की हर एक दीवार।
? सालगिरा की मुबारकबाद?

IMG 20190927 WA0044 1

चमको बनके चाँद और सितारे, खुशियां छुए कदम तुम्हारे,
सज धज के जब निकलो बाहर, सलामी दे तुमको वही सारे।
❤️Happy birthday dear❤️

IMG 20190927 WA0045 1


देखी सूरत आपकी हँसती हुई इन सितारों में, जन्मदिन मुबारक हो तुम्हे दुनिया की इन बहारों में।

IMG 20190927 WA0046 1


कितना सुहाना है आज का ये दिन, मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन, जैसे बगिया में खिलते हैं फूल सदा, वैसे ही जिंदगी में खिलना आप सदा।

IMG 20190927 WA0009 1


फूलों की मुस्कान आपके चहरे पर रहे, झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे, आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं, आपके चहरे की मुस्कान सदा बनी रहे।

IMG 20190927 WA0047 1


आकाश में जो इतने तारे, की अंधेरो का नाम न हो, आपके जीवन में हो इतनी खुशियां, की आपके जीवन में गमो का नाम न हो।

IMG 20190927 WA0048 1

तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर क्या भेजू, सोना भेजूं या चाँदी भेजूं, और कोई कीमती पत्थर ही तो बता देना, क्योंकि जो खुद ही कोहिनूर हो, उसे भला क्या भेजूं।

IMG 20190927 WA0049


आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसाई आपकी सूरत है, दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर, हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है।
?❤️Happy birthday my love❤️?

IMG 20190927 WA0050


Birthday Wishes in hindi for wife

चाहत के यह कैसे अफसाने हुए, खुद नज़रों में अपने बेगाने हुए, किसी भी रिश्ते का ख्याल नहीं मुझे, इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
?Happy birthday my love?

IMG 20190927 WA0051


Life का हर Goal रहे आपका Clear, तुम Success पाओ Without any Fear, हर पल जियो Without any Tear, Enjoy your day my Dear,
?❤️HAPPY BIRTHDAY❤️?

IMG 20190927 WA0052


I am grateful for your true friendship. Hope you birthday is amazing as you are my best friend!
❤️Happy birthday❤️

IMG 20190927 WA0053

हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.

IMG 20190927 WA0054


जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
?जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे?

IMG 20190927 WA0055


ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं,
?Happy birthday mom?

IMG 20190927 WA0008


ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,
?❤️Happy birthday papa❤️?

IMG 20190928 WA0006


ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ, तुम सलामात रहो बस यही दुआ करता हूँ!!
?Happy birthday?

IMG 20190928 WA0005


जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा।
?❤️Happy birthday my love❤️?


जन्मदिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि अपने प्रियजनों को यह बताने का मौका है कि वो कितने खास हैं। इन Happy Birthday Status in Hindi (2025) के साथ अपने प्यार और शुभकामनाओं को सबसे सुंदर शब्दों में बयां कीजिए — क्योंकि हर “Happy Birthday” दिल से कहा गया होना चाहिए 💖🎈

 

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे