नमस्कार दोस्तों! ज़िंदगी को अगर मुस्कुराहटों से भरना है, तो हँसी ही सबसे बड़ा हथियार है। अगर आप भी हर दिन कुछ मस्ती और हँसी से शुरू करना चाहते हैं, तो आपका स्वागत है BestNow.in पर — जहाँ आपको मिलेंगे सबसे मज़ेदार और मनोरंजक Funny Status in Hindi (फनी स्टेटस इन हिंदी)
यहाँ पढ़िए Funny Status for WhatsApp, Comedy Status in Hindi, Funny Love Status, Funny Status for Friends, Husband Wife Funny Status, Funny Jokes in Hindi, Attitude Funny Status, Laughing Status Lines, Funny Quotes in Hindi, और Funny Status for Instagram (2025) – जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।
हर लाइन में है हँसी का तड़का और मज़ेदार शब्दों का खेल, जो आपके और आपके दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान ले आएगा।
Funny Status in Hindi
कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है के मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हु।

जब दुसरो को ट्रेन में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही हसीनाओ से भरा रहता है … साला जिस दिन खुद बैठने जाओ सब 60+ वाले खुसड़ भरे मिलते है…..

कालेज की गलियो में अजीब खेल होता है, क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है, नोट्स की जगह लव होता है, इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है।

दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं।

Funny WhatsApp Status in Hindi
दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ ….. और phone की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ …..

स्कूल में जब पहली बार ये पता चला की ” Psychology ” की spelling “C” या “S” से न शुरू होकर “P” से होते हैं … सच में उसी दिन से अंग्रेजी पर से भरोसा उठ गया था।

इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है … वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है … पहला exam के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।

आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ कस्टमर केयर वाली ही है जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात करके VIP वाली feeling देती है।

ये जो तुम बार-बार मोबाइल फ़ोन में fb/whatsapp Notifications चेक करते हो ना !!शास्त्रों में इसे ही “मोह माया” कहा गया है ।।

Comedy Status for Friends In Hindi
ताजा सर्वे के अनुसार लगातार बढ़ रहे तापमान की मुख्य वजह लड़कियों की ओवर एडिटड Pics और उनपर लड़कों के Nyc Dp कमेन्ट्स है

Funny Love Status in Hindi
हर कामयाब स्टूडेंट के पीछे, माँ की चप्पल का हाथ होता है !!

इस दिल को तो बहला कर चुप करा लूँगा, पर इस दिमाग_का_क्या_करूँ जिसका तुमनें दही कर दिया है..

तारीफ के काबिल हम कहाँ चर्चा तो आपकी चलती है! सब कुछ तो है आपके पास बस सींग और पूंछ की कमी खलती है

दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको, बस तू अपना वजन कम करले, तो मेरा काम आसान हो जाए

फिजाओं में तुम हो,घटाओं में तुम हो, हवाओं में तुम हो, बहारों में तुम हो, धूप में तुम हो छाँव में तुम हो, अब तुम ही बताओ मेरी जान क्या तुम किसी भूत से कम हो.”

हम तो करम करते हैं, पर पता नहीं ”काण्ड” क्यों हो जाता है

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1628+] WhatsApp DP Status in Hindi – व्हाट्सएप डीपी स्टेटस इन हिंदी (2025)
जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए, स्कूल छोड़ के आती थी…..वो लड़के भी आजकल व्हाट्सऐप पर “Status” डाल रहे है……
“I miss my School Dayzzz…”

अर्ज़ किया है !! icecream ? खाओ या फिर खाओ तुम cake क्या मतलब friendship day का जब friend ही हो fake

तेरी smile confuse कर देती है, साला पूरा दिन समझ नहीं आता, हँस कर देख रही थी “या” देख कर हँस रही थी

कुछ लोगों को snapchat filter की जरुरत नहीं होती क्योंकि उनकी शक्ल पहले से ही कुत्ते जैसी होती है

Husband Wife Funny Status
आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का असर नहीं हुआ… वो है हमारे नेता…. पहले भी 2 कौड़ी के थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।

कोई कितना भी स्टाइलिश होने का दिखावा करे. . . मगर घर पे जब अाम की गुठली को चूस रहा होता है तो किसी जंगल के अदिवासी से कम नहीं लगता।

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1596+] WhatsApp Profile Status in Hindi – व्हाट्सएप प्रोफाइल स्टेटस इन हिंदी (2025)
गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर क्योंकि ..तेरे नखरों के बोझ मुझसे अब उठाए नहीं जाते

तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर,कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए.. अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।

Jokes Status in Hindi 2025
कैसे जाने दे उसको… एक महीने मे 500 के गोलगप्पे खिलाकर

Funny Status
उसको कहना की तुम्हारा अपने आप पे इतना नाज़ अच्छा नहीं होता याद है ना एक दिन हँसते हुए तुम्हारी नाक से गुब्बारा निकला था

किस्मत आजमा चुका हूं, नसीब आजमा रहा हूं, FACEBOOK पर एक लड़की पटाने के चक्कर में 15 लड़के पटा चुका हूँ

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1006+] Whatsapp Status Attitude in Hindi – व्हाट्सएप एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी (2025)
ज़िन्दगी मे सबसे ज़्यादा खुशी तो तब मिलती है जब Mummy कहती है दिमाग तो बहुत है इसका बस पढ़ता ही नही है

नानी सुन तेरे लड़के में माता आ गयी है
mom माता नहीं आयी है हैडफ़ोन लगा कर इंग्लिश गाने गा रहा है

रास्ते पलट देते हैं हम जब कोई आकर यह कह दे कि आगे चालान काट रहे हैं…

अच्छा लगा ये सुनकर की .. आज कल के लड़के प्यार में दिल टूटने पर Suicide नही करते है… बलकी भाड़ में जा चुड़ैल बोलकर आगे बढ़ते है

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया वो कमीनी तो किसी के पाँच पैसे भी नही छोडती थी

चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे,अच्छे कपडे पहने, पर लड़कियाँ पटेंगी उन्ही से जो…साले…pineapple जैसी hair style और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं

खुशकिस्मत होते है वो लडके जिनकी girlfriend उनके लिऐ अपने हाथ की नस काट लेती है… हमारी वाली तो हमारे लिऐ अपने नाखुन भी ना काटे

Attitude Funny Status Lines
हम शरीफ बच्चे है जनाब ! जब तक माँ जागने के लिए न बोले मज़ाल है जो अपनी आँख भी खोल दे

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [786+] WhatsApp Status in English (2025) – Best English Status for WhatsApp
खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है…. ऐसे हैं हमारे दोस्त

मेरी हर गलती, ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों.. कि तुम कोन से शरीफ़ हो

सभी लड़के बोलते है की वो single हैं …. सभी लड़कियाँ भी यही कहती हैं कि वो भी single हैं…. तो सालो क्या aliens आते हैं Valentine’s Day मनाने के लिए

बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है,बस अंकल चलते चलते बहुत दुर चली गई मुझसे

एक जनाब आसमान को देखते हुए सड़क क्रॉस कर रहे थे।
ट्रैफिक हवलदार ने रोक कर कहा: “जहाँ जा रहा है उधर देख…. वरना जहाँ देख रहा है उधर चला जाएगा

Funny Quotes in Hindi
valentine day आ रहा है, अगर 13 फरवरी तक कोई मिल गयी तो ठीक वरना 14 फरवरी की सुबह बजरंग दल का कर्मठ और झुझारू कार्यकर्ता बन जाऊंगा

शुक्र है बीवियां दारु नहीं पीती…वरना जो बिन पियें इतनी बकबक करती हो..पी ले तो कोहराम मचा दे !!

मुँह से निकली बात, कमान से निकला तीर और मोहब्बत में कराये गये Recharge के पैसे कभी वापस नहीं आते !

लड़की आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे को, दुपट्टे से घिस रही थी, तब तक किसी ने बोल दिया, “शक्ल पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले”

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1156+] Royal Attitude Status in Hindi (2025) – Killer & Swag
लड़कियां किसी को block करके ऐसा फील करती है, मानो जैसे किसी खूनी को उम्रकैद की सजा सुना दी हो

Funny Status
क्या जरुरत है मुझे सूली पर लटकाने की, मेरा मोबाइल छीन लो मैं तो खुद मरजाऊँगा

हमने तो साला अब सोचना ही छोड़ दिया, जब से विद्या बालन कहने लगी है की, जहां सोच वहा शौचालय

मुझे अगर Shaka Laka Boom Boom वाली पेंसिल मिल भी जाती तो भी कुछ ना कर पाता मैं . इतनी गन्दी drawing है कि Deepika Padukone बनाऊँ तो राखी सावंत बाहर आएगी

काश मोहब्बत मे भी चुनाव होते तो….गजब के भाषण देते तुझे पाने के लिये

”कश्मीर भारत का है” बस इतना ही हर नोट पर छाप दो…. पाकिस्तान नकली नोट छापने का सोचना ही बंद कर देगा …

Conclusion:
ज़िंदगी में हँसना भी ज़रूरी है, क्योंकि यही असली सुकून देता है। इन मज़ेदार और अनोखी Funny Status in Hindi (2025) लाइनों को पढ़िए और अपनी हर सुबह को मुस्कुराहट से शुरू कीजिए।
![[1894+] Funny Status in Hindi - फनी स्टेटस इन हिंदी (2025) 1 abhi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2025/06/abhi.png)
“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.
This is my first bookmark page in blog section i will recommend to my friends also to visit this blog.