Attitude Shayari

😎 attitude shayari 😎
हम तो दिलों पर राज किया करते हैं,
रूठे हुए को भी हम मना लिया करते हैं,
मुलाकातें तो हमारी सबसे कम ही होती हैं,
लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो मुस्कुरा दिया करते हैं।
मैं तो वहीं से गुजरता हूँ जहाँ अपना पन झलकता है।
वरना आवाज़ तो ये ज़माना दिया करता है।
वैसे तो हम दिल के बहुत अच्छे हैं,
फिर भी लोग खराब कहते हैं,
ये ज़माने वाले हमे बिगड़े हुये नबाब कहते हैं,
इस कदर इस ज़माने ने बदनाम किया है,
अब तो हम पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं।
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है।
अब हम तो नए नफरत करने वाले तलाशा करते हैं,
क्योंकि पुराने वाले तो अब हमसे मोहब्बत किया करते हैं।
Aapki Shayari ka collection mujhe bahut hi Achha laga, Keep it up Sir, God bless you 🙏🏻🙏🏻
Shayari acchi hai sir
Par late kahan se hai aap
NICE SIR
BAHOT HI BADIYA SHAYARI HAI
I appreciate, cause I found just what I was looking for. You have ended my 4 day long hunt! God Bless you man. Have a great day. Bye