Dard Bhari shayari
💦 Dard Bhari Shayari 💦
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
💔 Dard Bhari Shayari In Hindi 💔
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
😌 Dard Shayari 😌
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
💨 Dard Shayari In Hindi 💨
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
💔 दर्द भरी शायरी 💔
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।
खुशनसीब होते हैं बादल जो दूर रह कर भी जमीन पर बरसते हैं
एक बदनसीब हम हैं जो एक ही दुनिया में रह कर भी मिलने को तरसते हैं
बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की, कोई किसी को टूट कर चाहता है, और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
Her din usko chahenge hum ye waada humne unse kiya tha, hum toh aj be wada nibha rahe hai or wo esi wado pe humare hans rahe hai!!