Pyar Bhari Shayari

Advertisement
💖 Pyar Bhari Shayari 💖
“अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी “
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
🌹 Pyar Shayari 🌹
“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”
Advertisement
“हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.”
💜 Pyar Bhari Shayari 💜
“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.”
Advertisement
Pyar he dil me par bataya kabhi nhi
Aanshu se aankho me par giraya kabhi nhi
Aap mere dil me is kadar basi ho ki
Bhulana to choha par bhula shake kabhi nhi
Bahut hi achchi shayari hai..
bhut hi achchi shayari likhi hain thankyou…..