नमस्कार दोस्तों! उम्मीद है आप सभी का दिल खुशियों से भरा होगा। स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “Love Shayari (लव शायरी)” ढूंढ रहे हैं, तो यकीन मानिए आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यही Special “Hindi Love Shayari” है, जिसे आप शेयर कर सकते हैं WhatsApp, Instagram और Facebook पर, अपने प्यार को बयां करने के लिए बिल्कुल नए अंदाज़ में।
यहाँ पढ़िए Romantic Shayari in Hindi, True Love Shayari in Hindi, Emotional Shayari for Boyfriend-Girlfriend in Hindi, Cute Love Lines in Hindi, Heart Touching Quotes in Hindi, और Breakup Love Shayari in Hindi – सब कुछ एक ही जगह और सीधा दिल से।
Love Shayari
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 1 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2024/06/Love-Shayari-In-Hindi-.jpg)
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 2 hindi shayari on love](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2024/06/Love-Shayari-In-Hindi-2.jpg)
Love Shayari
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 3 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2024/06/Love-Shayari-In-Hindi-3.jpg)
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 4 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2024/06/Love-Shayari-In-Hindi-4.jpg)
Love Shayari In Hindi
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 5 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2024/06/Love-Shayari-In-Hindi-5.jpg)
Love Shayari
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।

True Love Shayari in Hindi
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।

इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

Romantic Love Shayari Hindi Me
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

Best Love Shayari
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही, लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।

Love Shayari With Photo
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।

आप दिल से दूर हैं और पास भी,
आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी।

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

Love Shayari Download
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।

बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।

Dil Chhoo Lene Wali Love Shayari
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

Love Shayari
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है।
लव शायरी

Love Shayari For GF
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।

कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।

Love Shayari For BF
न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।

Love Shayari for Night & Loneliness
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।

फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।

Love Shayari SMS
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो।

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहा गार तो नही।

ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।

हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के।

Love Shayari 2022
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।

अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।

Love Shayari DP
बहुत खूबसूरत ? वो रातें ? होती हैं, जब तुम से दिल ? की बातें होतीं हैं। ?

जब किसी से मोहब्बत ? करना तो इतना करना जब उसे मोहब्बत ? मिले तो तुम याद ? आओ।

इस जिंदगी से कोई दुश्मनी ? नही मेरी, बस एक जिद है तेरे बिना एक पल नही रहना है ???।

Love Shayari for Girlfriend
कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता है, अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी बन जाता है।

तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से।

काश मिल जाये कोई हमसफ़र मुझे भी ऐसा, जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।

सपना कभी साकार नही होता, मोहब्बत का कोई आकार नही होता, चाहे कुछ भी हो जाये इस दुनिया में, लेकिन दोबारा किसी से सच्चा प्यार नही होता।

हम पीना चाहते हैं उनकी निगाहों से, हम जिना
चाहते हैं उनकी पन्हाओं में, हम चलना चाहते हैं उनकी राहो में, हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में।

पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है।

काश एक दिन ऐसा भी आये हम दोनों एक दुज़े में समा जायें, सिर्फ एक तुम हो और एक हम हो और वक्त ठहर जायें।

मुझे बस तू चाहिये, ये मत पूछ क्यों चाहिये।

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया, हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया, हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो, लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।

New Love Shayari
मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हूँ, वक्त नही।

तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।

अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता, तुम्हारे
चहरे को कमल कौन कहता, ये तो करिश्मा है मोहब्बत का, वरना पत्थर को ताजमहल कौन कहता।

जिंदगी एक लहर ? थी फिर आप हासिल हुए, न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए, न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को, जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।

तेरे लिबास से मोहब्बत की है, तेरे एहसास से मोहब्बत की है, तू मेरे पास नही फिर भी, मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है।

Love Shayari
तू ही मेरी जिंदगी तू ही मेरा ख्वाब है, तू ही सादगी तू ही एहसास है, जी चाहता है बस यही कहता रहूँ, तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।

न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं, अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं, वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं, इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।

बहारें जब खिलती हैं तो फूल खिल जातें हैं,
और जब इश्क जवां होता है तो दो दिल मिल जाते हैं, इश्क की राहें भी बहुत अजीब होती हैं, लफ्ज आँखों से बयां होते हैं, और होठ सिल जाते हैं।

Love Shayari for Boyfriend
मोहब्बत तो जीने का नाम है, मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है, एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।

तेरे साय को दिल में छुपाये चलते हैं, तेरी यादो को दिल में दबाय चलतें हैं, जिस दिन न हो उन से मुलाकात, उस दिन सांसो के गुल मुरझाय चलतें हैं।

Love Shayari In Hindi
उसकी झील सी आँखों में डूब जाने को दिल करता है, उसके इश्क में तबाह हो जाने को दिल करता है, कदम बहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसके दीदार में मिट जाने का जी चाहता है।

कभी तुझे धोखा नही देंगे हम पर कुछ एतवार तो करो, जरा मेरी तरह अपना दिल बेकरार तो करो, जब तूम सामने होती हो तो जिंदगी में एक रौशनी सी होती है, एक बार मेरी तरह मुझे तुम प्यार तो करो।

मोहब्बत में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है, बिना कुछ सोचे समझे फ़साना बन जाता है, उनसे एक नजर क्या मिली हमारे होश उड़ गये,
न जाने कैसे कोई किसी की जान बन जाता है।

देख कर तुम्हारे बहते आँसू, हम सह नही सकते हैं, न जाने तुमसे हमे कितनी मोहब्बत हैं हम कह नही सकते हैं, कितना भी नाराज हो जाएं हम तुमसे
ऐ सनम, लेकिन ये भी सच हैं हम तुम्हारे बिना रह नही सकते हैं।

Love Shayari Images
अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम, अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम, अपनी दुआओ
में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम, और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है, जीने को फिर एक सहारा मिला है, बहुत कश्मकश में थी
ये जिंदगी मेरी, अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है, अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है, मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा, लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है, अपने भी लगने लगते हैं पराये, जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं, अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

Best Love Shayari
कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है, हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो
हमसे मोहब्बत करता है।

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही, और प्यार एक से होता है हजारो से नही।

हर पर्वत को झुका नही सकते, हर दरिया को
सुखा नही सकते, तुम हमे भूल जाओ भले ही, लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।

Dard Bhari Love Shayari
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है, हम क्या बताये ये राज़ कैसा है, कौन कहता है आप चाँद जैसे हो, हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया, लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया, हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये, अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।

मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ, तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ, आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ, कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।

Love Shayari
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आईना
और तू नज़र आये, तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए, और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो, नज़र वही तक
जहाँ तक तुम हो, वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या? हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है।

जिक्र करता है ये दिल सुबह शाम तेरा, बहते हैं
आँसू और बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी, जब दिल पर लिखा है मेरे नाम तेरा।

चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो, सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो, कुछ यूँ
चला है तेरे इश्क का जादू, सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो।

Love Shayari Download
किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये, काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये, उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये, काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 6 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/01/IMG_000000_000000-42.jpg)
तुझ पर एतवार करना हैं,
दिल जान से प्यार करना है,
मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं,
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है।

एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो।

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको, कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको, राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी, इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको।

Shayari for Love in Hindi
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो, तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना, ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो।

हर एक हसीन चहरे में गुमान उसका था,
वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था,
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था।

Love Shayari For GF
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 7 love shayari in hindi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/02/IMG_000000_000000-53.jpg)
आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है, हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है, हम आपके बिना जिए भी तो कैसे, क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है।
अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना,
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी
मेरी जिंदगी मांग लेना।

नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की।

मोहब्बत करना है, फिर से करना है, बार बार करना, हजार बार करना है, लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।

सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम।

Love Shayari For BF
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे, तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे, रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर, वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे।

बस एक छोटी सी हां कर दो, और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो, देते हैं हम ये गुलाब आपको, बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो।

इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, इश्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं, लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन।

आग सूरज में होती है, पर जलना ज़मी को पड़ता है, मोहब्बत निगाहों से होती है, पर तड़पाना दिल को पड़ता है।

अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं, अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं, हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी, अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं।

Love Shayari SMS
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये, मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये, तू तो सितारों की एक महफ़िल है, बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए।

मैंने कहा जान है तू मेरी, मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी, कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत, क्योंकि पहचान है तू मेरी।

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,
माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,
उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है।

प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है।

दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,
चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो।

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता।

कुछ नशा तो आपकी बात है,
कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,
आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,
क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है।

इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,
नफरत भी करते हैं प्यार के लिए,
उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले,
आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए।

Love Shayari 2022
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग, लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है।

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।

न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली, अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी।

अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा, तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।

Shayari on Mohabbat in Hindi
बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह, और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह।

Love Shayari DP
वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ, अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 8 love shayari in hindi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190419-WA0003.jpg)
माना की बदल गये अंदाज़े मोहब्बत वक्त के साथ, लेकिन दिल चुराने का ज़रिया आज भी आँखे ही हैं।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 9 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190419-WA0009.jpg)
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं, और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 10 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190419-WA0004.jpg)
ख्वाबो में आकर दिल में उतर जाता हो, खुशबू बन कर सांसों में बिखर जाते हो, क्यों करते हो इश्क का जादू, अब तो हर तरफ तुम ही तुम नज़र आते हो।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 11 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190419-WA0006.jpg)
मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है, मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है, कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से, मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 12 love shayari in hindi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190419-WA0007.jpg)
New Love Shayari
इसका एहसास किसी को न होने देना, की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी।

अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस, ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में वया नही होता है।

मदहोश मत करो मुझे अपना चहरा दिखा कर, मोहब्बत अगर चहरे से होती तो खुद दिल नही बनाता।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है, अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है, जिंदगी मेरी जिंदगी बना देता है।

Love Shayari
ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले, किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 13 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190421-WA0006.jpg)
आशिकी करने को दिल नही करता है अब, लेकिन तेरा चहरा देखते ही दिल फिर आशिक हो जाता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 14 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190421-WA0007.jpg)
मोहब्बत के बाजार में हुस्न बालो की ज़रूरत नही होती, जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 15 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190421-WA0003.jpg)
दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे, कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 16 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190421-WA0009.jpg)
मोहब्बत की हद न देखना जनाब, साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 17 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190421-WA0010.jpg)
Love Shayari In Hindi
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग, दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 18 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0010.jpg)
तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है, की अब बिछड़ जाएं सबसे।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 19 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0001.jpg)
जिसे याद करने से होठो पर मुस्कान आ जाए, ऐसा ख्याल हो तुम।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 20 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0009.jpg)
ख्वाब झूठे ही सही, मगर तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 21 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0003.jpg)
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ, हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी करली।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 22 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0000.jpg)
Love Shayari Images
कुर्बान हो जाऊँ, उस दर्द पर जिसका इलाज सिर्फ तुम हो।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 23 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0022.jpg)
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है, तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 24 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0015.jpg)
तेरा ख्याल भी है क्या गजब, जो न आये तो आफत, और जो आ जाए तो कयामत।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 25 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0007.jpg)
वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे, जहाँ मोहब्बत वेपन्हा हो।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 26 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0005.jpg)
तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा, दिन बदलेंगे,साल बदलेगा, लेकिन दिल का हाल नही बदलेगा।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 27 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0019.jpg)
Best Love Shayari
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है, की लोग देखेंगे तुझे और पूँछएंगे मुझे।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 28 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0002.jpg)
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से, क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 29 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0004.jpg)
4 Line Love Shayari in Hindi
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है, बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 30 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0012.jpg)
गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना, जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना, जिंदगी का क्या पता कल हो न हो, लेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 31 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0013.jpg)
सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है, जब कोई किसी की यादो में चूर होता है, प्यार क्या है पता तब चलता है, जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 32 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0026.jpg)
Love Shayari With Photo
मोहब्बत में जुदाई भी होती है, मोहब्बत में तन्हाई भी जोती है, मोहब्बत में बेवफाई भी होती है, तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा, तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 33 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0014.jpg)
चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँ, अपनी हर शायरी के साथ, लेकिन फिर सोचता हूँ, बहुत भोली है मेरी जान, कहीं बदनाम न हो जाए।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 34 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0027.jpg)
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है, मैंने तो सिर्फ हर दुआ में तेरी ही वफ़ा मांगी है, ये दुनिया लाख जले हमारी मोहब्बत से, लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 35 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0017.jpg)
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है, कब तक छुपाऊँ दिल की बात को, तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 36 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0025.jpg)
मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँ, मैं वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दूँ, मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो, अपनी साँसे छोड़ दूँ।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 37 Love Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190422-WA0023.jpg)
Love Shayari Download
बस तुम ही तुम हो अब तो मेरी निगाहों में, हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में, जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये, अगर समेत लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 38 IMG 20190617 112631250](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_20190617_112631250.jpg)
तेरे ही प्यार से मेरा ये दिल धड़कता है, तेरे ही नाम से मेरा ये दिल बहकता है, मेरे इस दिल की वेबफाई को तो देखो, मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 39 IMG 000000 000000 2](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-2.jpg)
दिल में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है, हो हाथो में हाठ हो तो सफर सुहाना लगता है, फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से, जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 40 IMG 000000 000000 4](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-4.jpg)
मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है, मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है, अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ, मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 41 IMG 000000 000000 8](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-8.jpg)
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता, बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 42 IMG 000000 000000 11](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-11.jpg)
Love Shayari For GF
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 43 IMG 000000 000000 15](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-15.jpg)
मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है, मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 44 IMG 000000 000000 17](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-17.jpg)
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये, मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 45 IMG 000000 000000 18](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-18.jpg)
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा, लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 46 IMG 000000 000000 19](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-19.jpg)
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में, की उनका धड़कता है मेरे सीने में।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 47 IMG 000000 000000 20](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_000000_000000-20.jpg)
Love Shayari For BF
हाल तो पूछ लू तेरा, पर डरता हूँ जब जब सुनता हूँ आवाज़ तेरी मोहब्बत सी हो जाती है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 48 IMG 20190701 WA0007 1](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0007_1.jpg)
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है, मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 49 IMG 20190701 WA0006 1](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0006_1.jpg)
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, प्यार का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 50 IMG 20190701 WA0004 1](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0004_1.jpg)
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है, और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 51 IMG 20190701 WA0008 1](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0008_1.jpg)
जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में, आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 52 IMG 20190701 WA0005 1](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0005_1.jpg)
Love Shayari SMS
किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं, अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं, इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे, जितनी बार हम आपको याद करते हैं।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 53 IMG 20190701 WA0010](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0010.jpg)
हर रात एक धुन गुनगुनाती है, हर फूल से महक आती है, हमारा ख्याल आपको आये या न आए, लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 54 IMG 20190701 WA0009](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0009.jpg)
तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं, तुम ही जिंदगी ही हमारी, तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 55 IMG 20190701 WA0003](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0003.jpg)
करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं, बस मेरा तो यही आलम है, तुझे हर वक्त चाहूं मैं।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 56 IMG 20190701 WA0002](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0002.jpg)
Dil Se Nikli Love Shayari
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना, एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 57 IMG 20190701 WA0001](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190701-WA0001.jpg)
Love Shayari 2022
तेरे प्यार में एक नशा है, इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं, मत करना हमसे इतनी मोहब्बत, की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 58 IMG 000000 000000 8](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_000000_000000-8.jpg)
तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है, तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है, इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो, मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 59 IMG 000000 000000 11](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_000000_000000-11.jpg)
कभी कभी अपने सनम से ये दिल रुठ जाता है, फिर उसकी याद में ये दिल टूट जाता है, गलत फेमियों को जल्दी मिटाना ज़रूरी है, वरना ये रिश्ता हमेशा के लिये टूट जाता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 60 IMG 000000 000000 14](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_000000_000000-14.jpg)
दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में, ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सबालों में, तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा, तू सबसे हसीन है सब हुस्न बालो में।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 61 IMG 000000 000000 15](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_000000_000000-15.jpg)
इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे, एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे, बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में, जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 62 IMG 000000 000000 18](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_000000_000000-18.jpg)
Love Shayari DP
दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता, अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता, हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से, अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 63 IMG 000000 000000 22](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_000000_000000-22.jpg)
मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है, मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है, उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई, बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 64 IMG 000000 000000 23](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_000000_000000-23.jpg)
तेरे इश्क से मिली है मेरे बजूद को शोहरत, वरना मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 65 IMG 20190712 221603997](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_20190712_221603997.jpg)
कभी न पीने की कसम खा लुंगा, साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा, बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे, शराफत से जीने की कसम कहा लुंगा।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 66 IMG 20190712 221608979](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_20190712_221608979.jpg)
मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है, जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है।
![499+ NEW Love Shayari - लव शायरी हिंदी में [2025] 67 IMG 000000 000000 25](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG_000000_000000-25.jpg)
New Love Shayari
हँसाए तो हँस? लेते हैं,
दिल ❤️ में हो दर्द तो रो ? लेते हैं,
नींद ? तो वैसे भी कम आती हैं,
तुम आओगी सपने ?
में ये सोच कर सो? लेते हैं।
आकर मेरे मैखाने में मेरा जाम बदल देना यारा,
अगर कोई मुझसा तुम्हे चाहे
तो मेरा नाम बदल देना यारा।
तेरे दिए धोखे को राज़ रखते है,
तेरे दिए तोफे को दिल के पास रखते हैं,
न जाने क्यों ऐसा होता है बिगड़े हालातो में भी,
तेरे फ़ोन का इंतज़ार करते हैं।
तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ,
तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ,
जैसे कल इम्तेहान हो मेरा।
तुझे कुछ मैं भी दुंगा तेरे दिए धोखे के बाद,
एक दिन लेकर आऊंगा
तेरे घर अपनी शादी का कार्ड।
Love Shayari
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है मेरा
कोई समंदर की रेत तो नही,
जो लिख कर नाम मिटा देंगे।
क्यों तुझको देखना चाहती हैं ये मेरी आँखे,
क्यों खामोश करती है बस तेरी बातें,
क्यों तुझे मैं इतना चाहने लगी हूँ मैं,
की तारे गिन गिन के कटती हैं अब मेरी राते।
अगर भूले से हमारी याद आती हो,
और तन बदन में एक
शहरन सी दौड़ जाती हो,
तो मेरे सनम मेरे पास चले आना,
अगर सुनी सुनी राते
तुम्हे बहुत सताती हों।
जो कुछ भी मिला है
जिंदगी में मैं उसी में खुश हूँ,
तेरे लिए खुदा से तकरार नही करती हूँ,
लेकिन कुछ तो बात है
तेरी फितरत में ऐ ज़ालिम,
वरना तुझे चाहने की
खता बार बार क्यों करती हूँ।
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी में कभी न तन्हा करे,
रूह बन कर उतर जाना उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे वफ़ा करे।
Love Shayari for WhatsApp & Instagram Status
दिल की हसरत जुवां पर आने लगी,
तूने देखो तो जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क की इम्तेहा थी
या थी दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।
रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है,
क्यों चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हा ही बहुत खुश थे मगर,
क्यों ये दिल अब किसी
के साथ रहना चाहता है।
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू ही तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,
और ये ज़िन्दगी तुझे देखते हुए ही गुजर जाये।
हाथ में नमक लिए ऐ-सितमगर
सोचते क्या हो,
हजारों जख्म है दिल पर
मेरे जहाँ चाहो वहाँ छिड़क दो।
अगर आपको कोई रोकता है,
टोकता है, आपका वक्त मांगता है,
तो आप बहुत किस्मत बाले हैं,
क्योंकि Care करने बाले
किस्मत बालो को ही मिलते हैं,
उनकी कदर कीजिये क्योंकि
ये एक बार जो गम हो
जाये तो जिंदगी भर नही मिलते।
Love Shayari Images
किसी भी Relationship में रोना नही चाहिये,
क्योंकि जिसके लिए तुम रो रहे हो
वो तुम्हारे आंसुओ के काबिल नही,
और जो तुम्हारे काबिल है
वो तुम्हे कभी रोने ही नही देगा।
हम मौत को भी जीना सिखा देंगे,
बुझी हुई सम्मा को भी जला देंगे,
कसम तेरे प्यार की है,
हम जब जायंगे इस दुनिया से,
हम जाते हुए तुझे रुला देंगे।
हमारी नाराज़गी का एहसास
भी उन्ही को होता है, जो हमे
सबसे अलग चाहते हैं।
मोहब्बत किसी ऐसे की तलाश नही
करती जिसके साथ रहा जाये,
मोहब्बत तो ऐसे सख्स की तलाश
करती है जिसके बगैर रहा न जाये।
जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े
तो मेरी सांसे भी ले जाना,
क्योंकि तुम्हारे बिना ये
मेरे किसी काम की नही।
Best Love Shayari
मोहब्बत चाहे कितनी भी सच्ची करलो,
लेकिन लोग सच्ची मोहब्बत
नही अच्छी शक्ल देखते हैं।
दूरियां बहुत हैं मगर पास
रहकर ही कोई खास नही होता,
और तुम तो मेरे दिल के इतने पास हो
की मुझे दूरियों का एहसास नही होता।
ये वो दिल था जो कभी काँटों से
भी मोहब्बत कर लिया करता था,
लेकिन तेरे बदल जाने के
बाद काँटों से भी डर लगता है।
New Love Shayari in Hindi
लोग कहते हैं तुम्हारी आँखे
इतनी खूबसूरत क्यों है,
मैंने खा तेज़ बारिश के बाद
मौसम अक्सर खूबसूरत हो जाता है।
तुमने मुझे भुला कर किसी
और का हाथ तो थाम लिया,
पर एक बात हमेशा याद रखना
हर सख्श मोहब्बत नही करता है।
Love Shayari With Photo
लो मैंने ये अपना दिल तुम्हारे नाम कर दिया,
अब चाहे इसे अपने दिल से जोड़ लो
या इसे तोड़ दो, तुम्हारी मर्ज़ी।
लो अब मैंने तुम को चुन लिया है
उम्र भर के लिए, मैं कोई बेईमान
नही जो रोज़ रोज़ ईमान बदलूँ।
ये ज़िद्द है मेरी की मैं तुम्हे जीत लूँ,
मगर एक जिद्द ये भी है
की तुझ पर सब कुछ हार जाऊँ।
तेरी हर साँस के साथ चलती है
मेरी ये धड़कन, और तुम पूंछते हो,
की मुझे याद किया या नही।
दिल भी तेरा, हम भी तेरे,
बस एक आस ज़रूरी लगती है,
अब बिन तेरे मेरे दिल
को हर साँस अधूरी लगती है।
Love Shayari Download
लोग कहते हैं मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन उसे जब जब
देखूं मोहब्बत हर बार होती है।
आज कल प्रेमी पागल हो
रहे हैं प्यार में, पूरी रात बीत जाती है
Whatsapp पर इंतज़ार में,
दिल की चाहत दिलरुबा नही समझती,
वो गोलगप्पे खाती हुई
नज़र आती है बाजार में।
आप खुद नही जानती
आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी
आप आज भी हमारी हो।
दिल भी न जाने किस किस
तरह ठगता चला गया,
कोई दिल को अच्छा
लगा और लगता चला गया।
निगाहे नाज़ करती हैं फलक के
आशियानें से, खुद भी रुठ जाता है,
किसी का दिल दुखाने से।
Love Shayari For GF
जो जितना दूर होता है
वो दिल के पास होता है,
मुश्किल से भी जिसकी
एक झलक देखने को न मिले,
वो ही सबसे खास होता है,
और वो हैं आप।
Cute Love Shayari for Couple
मोहब्बत चहरे से नही
दिल में होनी चाहिये,
क्योंकि खूबसूरत चहरे
में हमेशा घमण्ड होता हैं।
तुम आओ या न आओ मेरी जिंदगी में,
लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे
लिया हमेशा था, हमेशा है,
और हमेशा ही रहेगा।
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।
दिल में न हो जुर्रत तो
मोहब्बत नही मिलती, खैरात में
इतनी बड़ी दौलत नही मिलती।
Love Shayari For BF
कल बड़ा शोर था मयखाने में,
बहस छिड़ी थी की जाम
कोनसा बेहतरीन है,
हमने तेरे होठो का ज़िक्र
किया यो बहस खत्म हुई।
एक बार उसके रोने पर,
उसके होठो को क्या चूम लिया,
अब तो हर बार रोने का बहाना बनाती है।
उनको गुज़रते देखा तो
हमने आँखे बन्द कर लीं,
पायल की झनकार क्या
उठी आँखों ने तो बगाबत कर ली।
तेरी आँखों की कशिश
भी खिंचती है इस कदर,
अब ये दिल बहलता
नही बहकने की ज़िद करता है।
अपने होठो को तुम किसी
पर्दे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग
नज़रो से चूम लिया करते हैं।
Love Shayari SMS
ऐ हवाओं सुनो ज़रा
पैगामे मोहब्बत न लाओ,
अगर मिज़ाज़ इतना आशिकाना है
तो मेरे महबूब को ही ले आओ।
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,
आशिकी का मज़ा तो जब
आये जब ख़ामोशी से मेरे
दिल की बात तेरे दिल में उतर जाए।
इतिहास गबहा है असल-ऐ-मोहब्बत के
अल्फ़ाज़ शब्दो से नही,
एहसासों से निकला करते हैं।
फना होकर मोहब्बत करूँ,
या बेपनाह मोहब्बत करूँ,
बता तुझे कैसी मोहब्बत पसन्द है,
मैं वैसे ही मोहब्बत करूँ।
Love Shayari 2022
ये कातिलाना मौसम,
उफ़ ये ज़ालिम हवाएं,
और ये बारिश का समां,
काश आज कोई जादू हो जाये,
और दीदार-ऐ-महबूब हो जाये।
उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।
कैसे लफ़्ज़ों में बया करूं
खूबसूरती को तुम्हारी,
नूर का झरना भी तुम हो,
और इश्क का दरिया बजी तुम हो।
हमे तो रहा तकने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ।
उम्र मत पूंछो उनकी जो
इश्क में खोये रहते है,
वो हर वक्त जवां रहते हैं,
जो महबूब की आँखों में खोये रहते हैं।
Love Shayari DP
कभी फुर्सत मिले तो
हमे ज़रूर बताना,
की वो कोनसी मोहब्बत
थी जो हम तुम्हे दे न सके।
नींद भी नीलाम हो जाती है,
दिलो की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो
जाना इतना आसान नही होता है।
अपनी इन खामोश आँखों में
और कितनी वफ़ा रखूँ,
तुम ही को चाहूँ और
तुम्ही से फासला रखूँ।
Trending Love Shayari 2025
सफर-ऐ-मोहब्बत
अब खत्म ही समझिये जनाब,
अब उनके पास से
जुदाई की महक आने लगी है।
वो समझे या ना समझे
मेरे जज़्बात को,
लेकिन मुझे तो मानना
पड़ेगा उसकी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे इस
दुनिया से लेकिन, वो
आँसू बहाएंगे बैठ
कर हर रात को।
New Love Shayari
तुम आके मेरे दिल में
घर बनाये बैठे हो,
सपनो में भी तुम अपना
डेरा जमाये बैठे हो,
ये न पूछना की हम
तुम्हे कितना चाहते हैं,
बस ये जान लो की तुम
हर अदा से मेरे दिल छुए बैठे हो।
मिले जो हमे आप कुछ
खास मिला हमे,
तन्हा सी जिंदगी में
खूबसूरत साथ मिला हमे,
जिस प्यार की होती है हर
किसी को जिंदगी में चाहत,
बस ऐसा ही प्यार
का एहसास मिला हमे।
मुझे किसी से मोहब्बत
नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की ज़रूरत
नही सिबा तेरे,
मेरी नज़रो को जिसकी
थी तलाश बरसो से,
और किसी सूरत में
वो बात नही सिबा तेरे,
मेरे दिल और मेरी
जिंदगी से जो खेल सके,
और किसी की ये
मज़ाल नही सिबा तेरे।
अजनबी की तरह मिले
और उलफ़त हो गई,
अजनबी दोस्त की तरह मिले
और दोस्ती हो गई,
तुमसे तो था सच्ची
दोस्ती का इरादा,
लेकिन तुमसे सच्ची
मोहब्बत हो गई।
आपने रात के अँधेरे में,
मेरे हाथ की हथेली पर,
लिखा था अपनी ऊँगली
से की मुझे प्यार है तुमसे,
न जाने वो कैसी सिहाई थी,
जो मिटती भी नही और
दिखती भी नही।
Love Shayari
मैं आज भी तुमसे उतनी
ही मोहब्बत करता हूँ
जितनी पहले करता था,
इसलिये नही की मुझे
कोई और नही मिली,
बल्कि इसलिये क्योंकि
मुझे तुमसे मोहब्बत करने
से कभी फुर्सत ही नही मिली।
एक आवाज़ है जो मेरे
कानो में हमेशा गूंजती रहती है,
वो एक चहरा है जो
हमेशा मेरी आँखों के
सामने आ जाता है,
पर मैं हमेशा उसे
बताने से डरता हूँ,
की ये जो आवाज़ है
ये जो चहरा है वो
किसी और का नही तुम्हारा है।
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
पहले जिन्दा था,
पर अब जी रहा हूँ मैं।
मेरे दिल को जुवां और
आँखों को सपने मिल गये,
आशिकी में तेरी मेरी
जिंदगी को मायने मिल गये।
मुझे यकीन है की मै
सिर्फ इसलिये जन्मा हूँ,
की मैं तुम्हें प्यार कर सकूँ,
और तुम सिर्फ इसलिये
की मैं तुम्हें अपना बना सकूँ।
Love Shayari In Hindi
उसने पूंछ की कितना कस के
गले लगा सकते हो अपनी मोहब्बत को,
हमने कहा की इतना की
पसीना भी रास्ता भूल जाए।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
सारी दुनिया के रूठ जाने परवाह नही मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है मुझे।
तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चले मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
नसीब बालो को मिलते है
फ़िक्र करने बाले, मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
उन हसीं पलो को याद कर रहे थे , आसमान से आपकी बात कर रहे थे , सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया , आप भी हमें याद कर रहे थे।
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा, मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
हर तनहा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते है कर ले दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
Love Shayari (लव शायरी ) सिर्फ अल्फ़ाज़ नहीं, वो एहसास हैं जो सीधा दिल से निकलते हैं। अगर आपके दिल में भी मोहब्बत है, तो इसे बयां कीजिए हमारी खास शायरी के साथ – सिर्फ BestNow.in पर।
Quality Is Our First Priority !
We Are Constantly Trying To Give You The Best Content.
Keep Always Smile !
Thanks !
Kmaal ka likhte ho bhai…
रात का क्या है बरस जाऐगी सुबह तक
फिर सुखाते रहना गीले ख्वाबों को दिन भर
Bole to gajab sirji bestnow.in ka jalwa hai
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के धड़कन बढ़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे l
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है, तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है, जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये, तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है, तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है, जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये, तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
All Shayaris are really nice. I continuously visit your blog for around 1 week now and definitely, you have such amazing content in your blog keep going keep growing you have a lot of talent.
All post are very nice dear.
चाँद की रोशनी में भी,
ना जाने कैसा सुरूर होते है ||
हम जिसे भी चाहते है,
वो अक्सर हमसे दूर होता है ||
Kya milta h isq or pyar mai kuch nhi.
Krke ke dekhi h mhobat ham ne bhi.
Pathar taraste h unki yado m aj bhi.
Kya mila injamo k siva kuch nhi kuch nhi.
खुश रहना तो हमने भी सीख लिया था उनके बगैर,
मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के फिर बेहाल कर दिया..!
Great Collection of shayari, padkar achha laga. Thanks for sharing
Wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah
Dil ka kashoor nahi ki pyar kiya pyar toh ho jata hei ….
Par tute dil ko jo jod de usse saccha yarrrr kaha jata hai…….
अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।
Kya bat hai bro kamal kar diya
ज़िंदा रह के तो मैं ख़ामोश नहीं हो सकता,
यानी अहसान फ़रामोश नहीं हो सकता !
यह अलग बात कि इक बार हरा दे वो मगर,
फिर भी कछुआ कभी ख़रगोश नहीं हो सकता !
Wah wah well said..
मैं लोगों से मुलाक़ातों
के लम्हे याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं
तो लहजे याद रखता हूँ
ज़रा सा हट के चलता हूँ
ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो
कंधे हमेशा याद रखता हूँ
Itna Pyaar Hogaya Hai Tumhse Ki Ab Jha Bhi
Pyaar Ki Baat Hoti Hai Mujhe Tum Yaad Aate Ho.
Zindgi mai gam hai gam mai dard hai dard mai maja hai or maje mai ham hai
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता……..!!!
fantastic, fabulous, brand…….running short of word ???
?❣️❣️❣️❣️so nice and beautiful ?
लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त… आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए।
Par apki khusi mere bina dekh ke yu rote rote has diye
Wow nyc
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
मुकेश गुर्जर
हजारों चेहरो में सिर्फ तुम अच्छे लगे हमे वरना न चाहत कि कमी थी न चाहने वालो की
@stylish Star Patel
Instagram user…@stylishstarpateln
सबने मांगा उन्हें हम ना मिले
हमने मांगा उन्हें गम ना मिले
अगर खुशी मिलती है उन्हें हमसे जुदा होकर
तो दुवा करे
उन्हें कभी हम ना मिले
Lagta hai pyar ka mausam aa gaya en shyari ko padhkar nice shayari on love and girlfriend, ek shayari meri taraf se
Dil toota toh ham nahi roye
tumne gair bana diya toh bhi ham nahi roye
tumne nafrat ki toh bhi ham nahi roye
par jab hame pata laga tumne dhokha diya hai toh
ham bahut roye………………………….!!!!!!!
Best and creative website bhai wonderful
Lagta hai pyar ka mausam aa gaya en shyari ko padhkar nice shayari on love and girlfriend, ek shayari meri taraf se
Dil toota toh ham nahi roye
tumne gair bana diya toh bhi ham nahi roye
tumne nafrat ki toh bhi ham nahi roye
par jab hame pata laga tumne dhokha diya hai toh
ham bahut roye………………………….!!!!!!!
जब-जब? तेरे शहर का जिक्र आया
दीवाने?❤️? के दिल ❤को तेरी याद ?♂️आई।
भले किया बर्बाद ?तूने मगर फिर भी
तेरी खुशी?? की लबों पे फरियाद आई।
रो रो ??कर हमने काली रातें? गुजारी।
याद? आए दिल? को सारी बातें? तुम्हारी।
तुम्हारा दिया जख्म? भरने ना दिया।
जान से भी महफूज रखे सौगाते? तुम्हारी।
I love ❤️️ all these shayari in hindi
thanks?
Awesome yaar maja aagaya
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के।
Itna Pyaar Hogaya Hai Tumhse Ki Ab Jha Bhi
Pyaar Ki Baat Hoti Hai Mujhe Tum Yaad Aate Ho.
दिल जिस के वास्ते खतरे में रख दिया मुझको उसी के प्यार ने धोखे में रख दिया
Very Nice Love Shayari . Pad Ke Maja AA gya??
nice images fully colorful with good designing nice Shayari images
ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है,
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है।
हम उनकी तारीफ क्या करे,
जो नया दोस्त मिलने पर पुराने को भूल जाते है।।।