नमस्कार दोस्तों! हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है, और अगर आप अपने दिन की शुरुआत कुछ सकारात्मक शब्दों से करना चाहते हैं, तो ये Good Morning Status in Hindi (2025) (गुड मॉर्निंग स्टेटस इन हिंदी) आपके लिए एकदम परफेक्ट है।
यहाँ आपको मिलेंगे Suprabhat Status in Hindi, Good Morning Quotes in Hindi, Motivational Morning Status, Love Good Morning Status, Beautiful Morning Wishes, Positive Morning Thoughts, Good Morning Status for WhatsApp, आणि Heart Touching Good Morning Messages (2025) – जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।
हर स्टेटस में वो सकारात्मकता है जो दिन की शुरुआत को खुशनुमा बना देती है और चेहरे पर मुस्कान ले आती है।
Good Morning Status in Hindi
ना किसी के आभाव में ✌️जियो,
ना किसी के प्रभाव में ? जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में ? जियो।
— Good Morning —

ताज़ी हवा में फूलो ? की महक हो,
पहली किरण में चिडियों ? की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी ? पलके,
उन पलकों में बस खुशियों ? की झलक हो…
— Beautiful Day —

ये हमारी सूर्योदय ⛅ SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी ? लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो ? जाते हैं;
!!सुप्रभात!!

ख़ूबसूरत हो जाती है वो ?️ सुबह”
जब आपकी Morning wish ♥️ ”
आ जाती है”
Have A Nice Day”
********Good Morning********

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे ♥️ से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत ?️
एक मीठी सी मुस्कान ? के साथ आपको बोलना है
~~~ Good Morning ~~~

सुबह सुबह हो खुशियों ? का मेला,
ना लोगों की परवाह ? और ना दुनियांवालों का ☺️ झमेला,
पंछियों का संगीत ? और मौसम खुबसूरत ? मुबारक हो
आपका ये प्यारा सा ⛅ सवेरा।
~~~ Good Morning ~~~

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम ?️ नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी,
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये!

प्यारी सी सुबह में प्यारे से ? पंछी,
प्यारी सी ☀️ किरणें, प्यारी सी ओंस की ? बूँदें,
प्यारी सी ठंडी सी हवाओं ? के साथ,
एक प्यारे से दोस्त का प्यारा ♥️ सा दिन जाये!
~~~ गुड मॉर्निंग! ~~~

सूरज☀️ तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी ? की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा सलाम ? देना!

सुबह का नजारा ⛅ भी क्या खूब है, किंतु दूर मेरा महेबूब ❣️ है, हमें आती है पल पल आपकी ? याद, यह आपके प्यार ♥️ का कसूर है ।
~~~ Good Morning ~~~

रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।

पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।

आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट
की दिवानी हो जाये।

फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई।

Suprabhat Status in Hindi
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा,
सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई।

प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो।

सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।

सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको।

Motivational Good Morning Status in Hindi
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये।

पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेकर आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ मामू,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा!

शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है!
उठो और जोश के साथ इस नए
दिन की नयी शुरुआत करो!

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई।

प्यार हुआ और दिल टूट गया,
जिंदगी का मनोबल छूट गया,
यह सब सच नहीं है,
बस आँख खुली और सपना टूट गया!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं!

आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला, बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए, वही नूर, वही गुरुर, वही सुरूर, और वही आपकी तरह हमसे कोसो (बहुत) दूर!

फूलों के खिलने का वक्त हो गया,
सूरज के निकलने का वक्त हो गया,
मीठी सी नींद से जागो सपनों से,
हकीकत में आने का वक्त हो गया!

Love Good Morning Status for WhatsApp
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!

नींद आती है सपने लेकर, हमारी दुआ है कि आज की सुबह आये आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर!

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है, दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है, पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है, यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो, जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो, ये अंदाज है जीने का, ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।

Positive Morning Quotes in Hindi
कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन भी खोये क्यों, जिन घडि़यों में हँस सकते हैं, उन घड़ियों में रोये क्यों!

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आंख खुलते ही आपकी याद होती है, खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे, ये होंठों पे पहली फरियाद होती है!

खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो, ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो, सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र, जहाँ आप रहो वहाँ बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो!

सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है, कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!

मीठी नींद से आप उठ जाओ, हकीकत की दुनिया में आ जाओ, सूरज आया है नए काम के साथ, चलो उठो और आप भी काम पर लग जाओ!

आज का दिन आपको हर वो ख़ुशी दे, जिसकी आप खुदा से उम्मीद रखते हो!गुड मोर्निंग!

आप नहीं होते तो हम खो गए होते, अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते, ये तो आपको *गुड मोर्निंग* कहने के लिए उठें हैं, वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते

चांदनी रात अलविदा कह रही है, एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है, उठकर देखो आँखों से नजारों को, एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है!

ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!

स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नरक का डर छोड़ दो, कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस किसी का दिल न दुखे अपने स्वार्थ के लिए, बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो।

नई सी सुबह नया सा सवेरा, सूरज की किरण मे हवाओ का बसेरा, खुले आसमान मे सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा!

सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी ख़ास को याद करें, किया जो फैसला सुबह की शुभकामनायें देने का, दिल ने कहा क्यों ना आप से शुरुआत करें!

गुजर गई वो सितारों वाली सुनहरी रात, आ गई याद वही तुम्हारी प्यारी सी बात, अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात, बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है, हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो, खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं!

मौसम की बहार अच्छी हो, फूलों की कलियाँ कच्ची हों, हमारे ये रिश्ते सच्चे हों, रब तेरे से बस एक दुआ है, मेरे यार कि हर सुबह अच्छी हो!

बिन सावन बरसात नही होती, सूरज डूबे बिना रात नही होती, क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है, आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती…!

Conclusion:
हर सुबह एक नया मौका देती है अपने सपनों को सच करने का। इन प्यारी और प्रेरणादायक Good Morning Status in Hindi (2025) के साथ अपने दिन की शुरुआत मुस्कान से कीजिए और दूसरों तक भी खुशियाँ पहुँचाइए।
![[1000+] Good Morning Status in Hindi - गुड मॉर्निंग स्टेटस इन हिंदी (2025) 1 abhi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2025/06/abhi.png)
“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.
Nice post ???
Amazing ?
Hy buddy……I see you have a lovely and satisfied content…delicious