Love Shayari

ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले, किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है।
आशिकी करने को दिल नही करता है अब, लेकिन तेरा चहरा देखते ही दिल फिर आशिक हो जाता है।
मोहब्बत के बाजार में हुस्न बालो की ज़रूरत नही होती, जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है।
दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे, कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा
मोहब्बत की हद न देखना जनाब, साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही।