[1016+] Maa Shayari in Hindi – माँ शायरी इन हिंदी (2025)

नमस्कार दोस्तों! जब माँ की ममता, उनका प्यार और उनकी दुआओं की गहराई महसूस करना हो, तब कुछ लफ़्ज़ों में वो एहसास तलाशना पड़ता है। स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “Maa Shayari in Hindi (2025)” (माँ शायरी इन हिंदी) ढूंढ रहे हैं, तो यकीन मानिए – आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

यहाँ आपको मिलेगी Mother Shayari in Hindi, Love for Mom Shayari in Hindi, Emotional Maa Lines in Hindi, Heart Touching Maa Quotes in Hindi, Maa Ki Mamta Shayari in Hindi, आणि Maa Shayari in Hindi (2025) – जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपनी माँ को बताने के लिए कि वो आपके लिए कितनी ख़ास हैं।

हर शायरी में है माँ की वो मासूम मुस्कान, वो नि:स्वार्थ आसरा और वो अटूट प्यार जिसकी कीमत शब्दों में पिरोना आसान नहीं — पर हमने कोशिश की है।

Maa Shayari in Hindi

मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देखा है, इस जहान में केवल माँ ही है, जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है।

Maa shayari


मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है, मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

Maa shayari


भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है, बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

Maa shayari


अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है, माँ की बस यही परिभाषा है।

Maa shayari


माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना तो उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फज़ूल है, माँ की हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धूल है।

Maa shayari


मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है, इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे पहचान लेती है।

Maa shayari


धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है, तब जाकर औलाद पलती है।

Maa shayari


ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ, ज़िन्दगी की पहली दोस्त भी माँ, ज़िन्दगी भी माँ, क्योकि ज़िन्दगी देने वाली भी माँ।

Maa shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1046+] Pyar Bhari Shayari in Hindi – प्यार भरी शायरी इन हिंदी (2025)


माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

Maa shayari


रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले, मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत, फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

Maa shayari


Top 100 Maa shayari

 

मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता, जितना दर मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है। 

Maa shayari


जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम, कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम। 

Maa shayari


Maa shayari

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।


सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

Maa shayari


यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

Maa shayari


ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

Maa shayari


सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।

Maa shayari


वो डांट डांट कर खाना खिलाना याद आता है, मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।

Maa shayari


सच्चे रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ, हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।

Maa shayari


मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

Maa shayari


 🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें 2 Line Shayari – २ लाइन शायरी [2025]

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

Maa Shayari


दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

Maa Shayari


खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी, जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी।

Maa Shayari


जब दवा काम नहीं आती है, तब माँ की दुआ काम आती है।

Maa Shayari


कोई सरहद नहीं होती, कोई गलियारा नहीं होता, अगर मां की बीच होती, तो बंटवारा नहीं होता।

Maa Shayari


उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया, तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया, मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी, सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।

Maa Shayari


हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

Maa Shayari


माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।

Maa Shayari


माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है, खुद दुःखी होती है, मुझे चैन की नींद सुलाती है।

Maa Shayari


मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।

Maa Shayari


 

रब से करू दुआ बार-बार, हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार, खुदा कबूल करे मेरी मन्नत, फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

Maa Shayari


न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी, माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

Maa Shayari


माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है, वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।

Maa Shayari


कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,  सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।

Maa Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Good Morning Shayari (2025) – Messages & Quotes in Hindi


माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती, माँ की बात कभी टाली नहीं जाती, अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर, और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती।

Maa Shayari


हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ, मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ, बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको, सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।

Maa Shayari


एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा, करते वक़्त सेहती है, तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी, माँ ही रहती है।

Maa Shayari


आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार, दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।

Maa Shayari


न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है, तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है।

Maa Shayari


भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए, जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए।

Maa Shayari


 

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

Maa Shayari


यूं ही नहीं समझ जाती वो, बिन कहे वो दर्द मेरा, उनकी कोख ही तो थी , पहला घर मेरा।

Maa Shayari


रोटी वो आधी खाती हे मगर, अपने बच्चो को पूरा खिलाती है, चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी, दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती है।

Maa Shayari


हर रिश्ते में हमने मिलावट देखी, कच्चे रंगो की सजावट देखी, लेकिन माँ के चहेरे पर न थकान देखी, ना कभी ममता में मिलावट देखी।

Maa Shayari


माँ से ऊँचा न कोई, माँ से गहरा न कोई, वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं, पर माँ से प्यारा न कोई।

Maa Shayari


वो माँ ही होती हे जिसके होते, हमारी ज़िन्दगी में कोई ग़म नहीं होता, दुनिया चाहे साथ दे या न दे, लेकिन माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

Maa Shayari


एक दिल है, और एक जान है, दोनों ही अपने माता – पिता पर कुर्बान है।

Maa Shayari


मेरे चहेरे की हकीकत ये दुनिया कहा जानती है, में कल रात परेशान था, ये बात सिर्फ मेरी माँ जानती है।

Maa Shayari


घुंटनो से रेंगते – रेंगते जब अपने पैरो पर खड़ा हुआ, माँ तेरी ममता की छाँव में जाने में कब बड़ा हुआ।

Maa Shayari


मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, ये मेरी माँ की बदौलत है।

Maa Shayari


 

मत कर तमन्ना माँ के सिवा किसी से प्यार करने की, बड़ी बेदर्द निगाहें हे इस ज़माने की, तू खुद को बना काबिल इस कदर, की तमन्ना रखे लोग तुम्हे पाने की।

Maa Shayari


माँ जब भी दुआए मेरे नाम करती है, तो रास्ते की ठोकरे भी मुझे सलाम करती हैं।

Maa Shayari


माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हजारों सलाम, कर दे फ़िदा अपनी जिंदगी, आए जो बच्चो का नाम।

Maa Shayari


उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना  दे पर माँ का साथ कभी कम नहीं होता।

Maa Shayari


दवा जब असर ना करे, तो नजरे उतारती है, माँ है जनाब ,ये  हार कहाँ  मानती है।

Maa Shayari


लबो पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती। 

Maa Shayari


फ्री में तो सिर्फ माँ का प्यार मिलता है, बाकि हर एक चीज की क़ीमत साथ मिलती है।

Maa Shayari


ज़मीन से उठाकर आसमान तक पहुंचाया, मेरी माँ थी वो जिसने मुझे चलना सिखाया।

Maa Shayari


वो तो असर है मां की दुआओं में, वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।

Maa Shayari


बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है, अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।

Maa Shayari


 

हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है, हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है, यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने, पर उन सब रिश्तों में माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है।

Maa Shayari


सुला दिया माँ ने ये कहकर, परियां आएंगी ‪सपनों‬ में ‪‎रोटियां‬ लेकर।

Maa Shayari


मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है, कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है।

Maa Shayari


माँ से मोहब्बत करो, क्योंकि माँ की तकलीफ़ देखकर खुदा ने ‘आबे ज़मज़म’ बहा दिया।

Maa Shayari


वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो, ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है, सुबह उठते ही जब मैँ चूमता हूँ माँ की आँखोँ को, ख़ुदा के साथ उसका हर फरिश्ता मुस्कुराता है।

Maa Shayari


माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार, फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।

Maa Shayari


कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है, दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।

Maa Shayari


ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं, हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं, तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं, मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।

Maa Shayari


है एक कर्ज़ जो हर दम सवार रहता है, वो माँ का प्यार है सब पर उधार रहता है।

Maa Shayari


मेरी लम्बी उम्र के लिए हमेशा दुआ किया करती थी, वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी।

Maa Shayari


 

माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है, तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद अक्सर मुझे रुलाती है।

Maa Shayari


बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है, सुलाने के लिए दादा दादी की लोरी, और सोने के लिए मेरी माँ की गोदी।

Maa Shayari


बिना कहे जो मन की बात पढ़ लेती है, बिना कहे जो हर गलती माफ़ कर देती है, उसके जैसा कोई नही, वो तो केवल माँ होती है।

Maa Shayari


माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ।

Maa Shayari


जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है।

Maa Shayari


माँ मैंने सब कुछ अनसुना कर दिया, उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज़ ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया।

Maa Shayari


दर्द बहुत है दिल में छुपे, पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा, तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।

Maa Shayari


मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था, मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।

Maa Shayari


उस दिन से मैं दूर हो गया खाने के स्वाद से, जिस दिन से नहीं खाया खाना मैंने अपनी माँ के हाथ से।

Maa Shayari


माँ के रहते ज़िन्दगी में कोई कमी नज़र नहीं आती थी, खूबसूरत थी ज़िन्दगी मुझे कोई ज़मीन यहाँ बंजर नज़र नहीं आती थी।

Maa Shayari


Maa shayari in Hindi

 

माँ नफरत क्या होती है ये मुझे दुनिया ने बताया, पर प्यार क्या होता है ये मुझे सिर्फ तुमने बताया।

Maa Shayari


सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए, माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।

Maa Shayari


माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।

Maa Shayari


लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है, माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।

Maa Shayari


माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी, खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी, कभी ना रुलाना अपनी माँ को, ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।

Maa Shayari


तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ, महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।

Maa Shayari


वो खामोशी को भी सुन लेती है, और मेरी बेरुखी को भी सह लेती है, मेरी माँ है वो सब कर लेती है।

Maa Shayari


पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है, एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है।

Maa Shayari


साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है, कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।

Maa Shayari


किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए, किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए, मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब, जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए।

Maa Shayari


 

मुझे फर्क नहीं पड़ता यह दुनिया मुझे पागल कहती है, मैं लाखों में एक हूं क्योंकि यह मेरी माँ कहती है।

Maa Shayari


माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ।

Maa Shayari


जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है, उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।

Maa Shayari


खुशी में माँ, गम में माँ, जिंदगी के हर पहलू में माँ, दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले, जिंदगी के हर कदम पर माँ।

Maa Shayari


तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़, तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।

Maa Shayari


जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है, तब मिलता है सुकून और विश्वास, माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।

Maa Shayari


दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी, रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी, जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है, सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।

Maa Shayari


हर दिन आती है हर रात आती है, माँ मुझे तेरी बड़ी याद आती है।

Maa Shayari


पानी भी लगता है मुझको ज़हर, जहन्नुम है माँ ज़िन्दगी तेरे बगैर।

Maa Shayari


माँ के होने से ज़िन्दगी कितनी हसीं होती है, माँ तू मेरे लिए ऐसी थी जैसे किसान के लिए ज़मीन होती है।

Maa Shayari

Conclusion:

माँ सिर्फ एक रिश्ता नहीं, ज़िंदगी का वो अनमोल खज़ाना है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इन Maa Shayari in Hindi (2025) के साथ अपनी माँ को एक प्यारा एहसास दीज़िए और उन लम्हों को सहेजिए जो सिर्फ उनके साथ बिताए गए हैं ❤️ 

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.