Maa Shayari
Maa shayari
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देखा है, इस जहान में केवल माँ ही है, जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है।
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है, मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है, बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है, माँ की बस यही परिभाषा है।
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना तो उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फज़ूल है, माँ की हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धूल है।
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है, इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे पहचान लेती है।
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है, तब जाकर औलाद पलती है।
ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ, ज़िन्दगी की पहली दोस्त भी माँ, ज़िन्दगी भी माँ, क्योकि ज़िन्दगी देने वाली भी माँ।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले, मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत, फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
Top 100 Maa shayari
मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता, जितना दर मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है।
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम, कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम।
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
वो डांट डांट कर खाना खिलाना याद आता है, मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।
सच्चे रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ, हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
Best 100 Maa shayari
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी, जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी।
जब दवा काम नहीं आती है, तब माँ की दुआ काम आती है।
कोई सरहद नहीं होती, कोई गलियारा नहीं होता, अगर मां की बीच होती, तो बंटवारा नहीं होता।
उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया, तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया, मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी, सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है, खुद दुःखी होती है, मुझे चैन की नींद सुलाती है।
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
Best 100 Maa shayari in Hindi 2023
रब से करू दुआ बार-बार, हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार, खुदा कबूल करे मेरी मन्नत, फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी, माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।
माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है, वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती, माँ की बात कभी टाली नहीं जाती, अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर, और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती।
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ, मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ, बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको, सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा, करते वक़्त सेहती है, तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी, माँ ही रहती है।
आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार, दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है, तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है।
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए, जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए।
Top Maa shayari in Hindi
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
यूं ही नहीं समझ जाती वो, बिन कहे वो दर्द मेरा, उनकी कोख ही तो थी , पहला घर मेरा।
रोटी वो आधी खाती हे मगर, अपने बच्चो को पूरा खिलाती है, चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी, दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती है।
हर रिश्ते में हमने मिलावट देखी, कच्चे रंगो की सजावट देखी, लेकिन माँ के चहेरे पर न थकान देखी, ना कभी ममता में मिलावट देखी।
माँ से ऊँचा न कोई, माँ से गहरा न कोई, वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं, पर माँ से प्यारा न कोई।
वो माँ ही होती हे जिसके होते, हमारी ज़िन्दगी में कोई ग़म नहीं होता, दुनिया चाहे साथ दे या न दे, लेकिन माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
एक दिल है, और एक जान है, दोनों ही अपने माता – पिता पर कुर्बान है।
मेरे चहेरे की हकीकत ये दुनिया कहा जानती है, में कल रात परेशान था, ये बात सिर्फ मेरी माँ जानती है।
घुंटनो से रेंगते – रेंगते जब अपने पैरो पर खड़ा हुआ, माँ तेरी ममता की छाँव में जाने में कब बड़ा हुआ।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, ये मेरी माँ की बदौलत है।
Best 100 Maa shayari
मत कर तमन्ना माँ के सिवा किसी से प्यार करने की, बड़ी बेदर्द निगाहें हे इस ज़माने की, तू खुद को बना काबिल इस कदर, की तमन्ना रखे लोग तुम्हे पाने की।
माँ जब भी दुआए मेरे नाम करती है, तो रास्ते की ठोकरे भी मुझे सलाम करती हैं।
माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हजारों सलाम, कर दे फ़िदा अपनी जिंदगी, आए जो बच्चो का नाम।
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का साथ कभी कम नहीं होता।
दवा जब असर ना करे, तो नजरे उतारती है, माँ है जनाब ,ये हार कहाँ मानती है।
लबो पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती।
फ्री में तो सिर्फ माँ का प्यार मिलता है, बाकि हर एक चीज की क़ीमत साथ मिलती है।
ज़मीन से उठाकर आसमान तक पहुंचाया, मेरी माँ थी वो जिसने मुझे चलना सिखाया।
वो तो असर है मां की दुआओं में, वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है, अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।
Top 100 Maa shayari
हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है, हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है, यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने, पर उन सब रिश्तों में माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है।
सुला दिया माँ ने ये कहकर, परियां आएंगी सपनों में रोटियां लेकर।
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है, कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है।
माँ से मोहब्बत करो, क्योंकि माँ की तकलीफ़ देखकर खुदा ने ‘आबे ज़मज़म’ बहा दिया।
वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो, ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है, सुबह उठते ही जब मैँ चूमता हूँ माँ की आँखोँ को, ख़ुदा के साथ उसका हर फरिश्ता मुस्कुराता है।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार, फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है, दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं, हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं, तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं, मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।
है एक कर्ज़ जो हर दम सवार रहता है, वो माँ का प्यार है सब पर उधार रहता है।
मेरी लम्बी उम्र के लिए हमेशा दुआ किया करती थी, वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी।
Top 100 Maa shayari 2023
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है, तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद अक्सर मुझे रुलाती है।
बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है, सुलाने के लिए दादा दादी की लोरी, और सोने के लिए मेरी माँ की गोदी।
बिना कहे जो मन की बात पढ़ लेती है, बिना कहे जो हर गलती माफ़ कर देती है, उसके जैसा कोई नही, वो तो केवल माँ होती है।
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ।
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है।
माँ मैंने सब कुछ अनसुना कर दिया, उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज़ ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया।
दर्द बहुत है दिल में छुपे, पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा, तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।
मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था, मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।
उस दिन से मैं दूर हो गया खाने के स्वाद से, जिस दिन से नहीं खाया खाना मैंने अपनी माँ के हाथ से।
माँ के रहते ज़िन्दगी में कोई कमी नज़र नहीं आती थी, खूबसूरत थी ज़िन्दगी मुझे कोई ज़मीन यहाँ बंजर नज़र नहीं आती थी।
Maa shayari in Hindi
माँ नफरत क्या होती है ये मुझे दुनिया ने बताया, पर प्यार क्या होता है ये मुझे सिर्फ तुमने बताया।
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए, माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।
माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है, माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।
माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी, खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी, कभी ना रुलाना अपनी माँ को, ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ, महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।
वो खामोशी को भी सुन लेती है, और मेरी बेरुखी को भी सह लेती है, मेरी माँ है वो सब कर लेती है।
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है, एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है, कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए, किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए, मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब, जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए।
Maa shayari in Hindi 2023
मुझे फर्क नहीं पड़ता यह दुनिया मुझे पागल कहती है, मैं लाखों में एक हूं क्योंकि यह मेरी माँ कहती है।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ।
जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है, उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।
खुशी में माँ, गम में माँ, जिंदगी के हर पहलू में माँ, दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले, जिंदगी के हर कदम पर माँ।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़, तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।
जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है, तब मिलता है सुकून और विश्वास, माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी, रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी, जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है, सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।
हर दिन आती है हर रात आती है, माँ मुझे तेरी बड़ी याद आती है।
पानी भी लगता है मुझको ज़हर, जहन्नुम है माँ ज़िन्दगी तेरे बगैर।
माँ के होने से ज़िन्दगी कितनी हसीं होती है, माँ तू मेरे लिए ऐसी थी जैसे किसान के लिए ज़मीन होती है।