New Latest Best 50 Dosti Shayari
New Latest Best 50 Dosti Shayari
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती? तेरी….?
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे, जैसे-जैसे दोस्तों ? को आजमाता जा रहा हूँ..??
तारों में अकेले चांद जगमगाता है, मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है, काटों से मत घबराना मेरे दोस्त, क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है..??
अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई, अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई, इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे, अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई..??
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है, दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है, जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है…???
तेरा रिश्ता इस तरह निभायेगें, तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएंगे, पर मनाने से मान जाना, वरना ये भीगी पलखे लेके हम कहा जायँगे..??
सच्ची दोस्ती का इम्तेहान कभी फेल नही होता, और दोस्ती निभाना कोई बच्चो का खेल नही होता…??
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है, तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है..???
दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था…??
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है…???