New Latest Best 50 Dosti Shayari
ऐसा ? कोई शहर नहीं, जहा Hamare friends ? का कहर नहीं, ऐसी कोई ? गली नहीं जहा Hamare friends ? की चली नहीं…??
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है, दोस्तों ने भी क्या कमी की है..??
गुण मिलने पर शादी होती है..? और अवगुण मिलने पर दोस्ती…??
भरी महफ़िल में दोस्ती का जिक्र हूँ, हमने तो सिर्फ आपकी और देखा और, लोग वाह-वाह कहने लगे..??
ना किसी लड़की की चाहत, ना ही पढ़ाई का जज्बा था, बस 4 कमीने दोस्त थे, और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था…??
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से, कम्बख्त….. ? दुःख की सारी लकीरें मिटा गए…..??
जगह ही नहीं दिल में अब, दुश्मनों के लिये, कब्ज़ा दोस्तों का, कुछ ज्यादा ही हो गया है..??
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी, क्योंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते..?
नादान से दोस्ती कीजिये, क्योंकि मुसीबत के वक्त, कोई भी समझदार साथ नहीं देता..??
मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे, बस दोस्त हूँ… दोस्ती से ही पाओगे मुझे…??