हम खराब? लोगों में एक खूबी हैं, हम मुसीबत में ??✌?काम आते हैं…??
अजीब सी कश्मकश से गुज़र रहा हूँ, जिसे पाया ही नहीं उसे खोने से डर रहा हूँ…??
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, क्योंकि शेर? से दिल लगाए बकरी? की इतनी औकात नहीं…??
हे मेरे 33 करोड़ देवी-देवताओं, मुझे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस आप सब एक-एक रुपिया दे दो, मैं धन्य हो जाऊँगा…????
लड़कियाँ तो सिर्फ दिल देती हैं… लड़को को दिल के साथ Bill भी देना पड़ता हैं…????
जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है…???
कश्मीर जैसी Ho गई Hai जिंदगी…खूबसूरत To बहुत Hai…पर बवाल Hi बवाल Hai…??
मेरा यही अंदाज़ इस जमाने को खलता है, इतनी ठोकरों के बाद भी ये… सीधा कैसे चलता है…????
लड़कियों??♀️ की बात छोडो, मुझे तो टीचर?? भी कहती थी, वहाँ से उठो और मेरे ?सामने आकर बैठो…????
Quality Is Our First Priority !
We Are Constantly Trying To Give You The Best Content.
Keep Always Smile !
Thanks !