समंदर की तरह है अपनी पहचान, ऊपर से शांत, और….और अंदर से तूफान…??
बदलना कौन चाहता है जनाब, बस बदलने पर लोग मजबूर कर देते हैं…??
सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है पापा की परियों का नहीं..??
उस मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी..??
अगर दुबारा भी इश्क हुआ तो तुझी से होगा, खफा हूँ,बेवफा नहीं..??
बगैर कुंडी के बाथरूम में बैठा हुआ इंसान, मोर्चे पर बैठे हुए सैनिक से भी ज्यादा चौकस रहता है…???
जेलर- सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार.. कैदी-
गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी हमारी, जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी…??
पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी. ?? डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो, फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ, तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे.? रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?” ?? पत्नी बोली “ डाक्टर ने जवाब दे दिया है???
लड़का: I Love you, लड़की: लेकिन मैं किसी और से प्यार करती हूं, लड़का: ओके, कोई बात नहीं। मेरे लिए तो तुम्हारी खुशी ही सबसे बड़ी चीज है, इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि जहां और कुछ नहीं कर सकते, वहां डायलॉग तो अच्छा मार ही देना चाहिए..????
सुना है मोहब्बत का शौक़ नहीं है तुम्हें…? पर… बर्बाद तुम क़माल का करते हो..??

“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.









