[1196+] Romantic Shayari in Hindi – रोमांटिक शायरी इन हिंदी (2025)

नमस्कार दोस्तों! अगर आप अपने प्यार के जज़्बात को खूबसूरत शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो स्वागत है आपका BestNow.in पर! यहाँ आपको मिलेंगी सबसे प्यारी और दिल को छू जाने वाली Romantic Shayari in Hindi (2025) (रोमांटिक शायरी इन हिंदी), जो मोहब्बत के हर एहसास को ज़िंदा कर देंगी।

पढ़िए और शेयर कीजिए Love Shayari in Hindi, Romantic Love Quotes in Hindi, Heart Touching Shayari in Hindi, Couple Shayari in Hindi, Beautiful Romantic Lines in Hindi, और Romantic Shayari in Hindi (2025) – जिन्हें आप WhatsApp Status in Hindi, Instagram Captions in Hindi, या Facebook Stories in Hindi पर शेयर कर सकते हैं 💕✨

Romantic Shayari in Hindi

सुबह शाम तुझे याद करते है हम, और क्या बताएं की तुमसे कितना प्यार करते है हम।

Romantic Shayari


रख के तेरे लब पर लब, सब शिकायतें मिटा देंगे।

Romantic Shayari


मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए, मैं देखू आईना ओर तू नज़र आए।

Romantic Shayari


सितम सारे हमारे छात लिया करो, नाराज़गी से अच्छा डांट लिया करो।

Romantic Shayari


कभी तो इतने करीब आओ की सांसें एक हो जाएँ।

Romantic Shayari


भरोसा, दुआ , ख्वाब , मन , मोहब्बत, कितने नामों में सिमटे हो सिर्फ एक तुम।

Romantic Shayari


मैं खत्म कर दूं सारी थकावटें तेरी, तू एकबार मेरी बाज़ुओं में आ तो सही।

Romantic Shayari


चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है, नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।

Romantic Shayari


 मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं, अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं, कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा, सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं।

Romantic Shayari


मुझे ये दिल की ‪‎बीमारी‬ ना होती, अगर तू इतनी.‪प्यारी‬ ना होती।

Romantic Shayari


Top 50 Romantic Shayari in Hindi

हुई जो तेरे होंठो की तलब, हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया।

Romantic Shayari


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

Romantic Shayari


 दिल के पास आपका घर बना लिया, ख्वाबों में आपको बसा लिया, मत पूछो कितना चाहते हैं आपको, आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

Romantic Shayari


 मेरा सफर अच्छा है लेकिन, मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है।

Romantic Shayari


तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं, जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं।

Romantic Shayari


मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

Romantic Shayari


आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आएंगे तेरी दुनिया में उजाला बनकर।

Romantic Shayari


मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया, अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ, जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।

Romantic Shayari


बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में, बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में, कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना, हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।

Romantic Shayari


बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम, उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया।

Romantic Shayari


Best Romantic Shayari

 चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन, क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन, खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से, फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।

Romantic Shayari


 कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं, अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं, माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का, आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद्द से गुज़र जाऊं मैं।

Romantic Shayari


ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं, इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं।

Romantic Shayari


नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है, पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है, ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में, कि कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।

Romantic Shayari


कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे, जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे।

Romantic Shayari


कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती, हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज नहीं करती।

Romantic Shayari


 ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है, क्योंकि इस दिल को तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है।

Romantic Shayari


 तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती, तो नशे में फिजा इस कदर चूर नहीं होती, तुम्हारे आने के इंतजार में हमें होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती।

Romantic Shayari


ऐसी क्या हसीन कशिश है तेरे दीदार में, हर रात जागना पड़ता है सुबह के इंतजार में।

Romantic Shayari


बहुत खुबसूरत हैं आँखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चहिए जमाने की खुशियाँ, अगर मिल जाए हमें मोहब्बत तुम्हारी।

Romantic Shayari


Top Romantic Shayari

मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं, दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत हैं, कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं, दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरुरत है। 

Romantic shayari

 


कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा, लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें, पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा। 

Romantic shayari

 


हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

Romantic Shayari


सौ दिल अगर हमारे होते, खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते।

Romantic Shayari


 दिल में तेरी चाहत, लबों पे तेरा नाम है, तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

Romantic Shayari


 ठहर जा नजर में तू, जी भर के तुझे देख लूं, बीत जाए ना ये पल कहीं, इन पलों को में समेट लूं।

Romantic Shayari


 मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है, एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है, सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ, जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।

Romantic Shayari


सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है, शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा, दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में, शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।

Romantic Shayari


तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है, जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है।

Romantic Shayari


निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं, तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

Romantic Shayari


सुर्ख गुलाब सी तुम हो, जिन्दगी के बहाव सी तुम हो, हर कोई पढ़ने को बेकरार, पढ़ने वाली किताब सी तुम हो।

Romantic Shayari


दिल में है जो बात होंठों पे आने दे, मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे, आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का, अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।

Romantic Shayari


एक पल के लिए जब तू पास आता है, मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है, सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी, जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

Romantic Shayari


बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या, इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या।

Romantic Shayari


रख लूं नजर में चेहरा तेरा, दिन रात इसी पे मरता रहूं, जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।

Romantic Shayari


Romantic Shayari

 कुछ नशा तेरी बात का है, कुछ नशा धीमी बरसात का है, हमें तुम यूँही पागल मत समझो, ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है।


 धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो, प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो।

Romantic Shayari


अगर मैं हद से गुज़र जाऊं तो मुझे माफ़ करना, तेरे दिल में उतर जाऊं तो मुझे माफ़ करना,रात में तुझे देख के तेरे दीदार के ख़ातिर, पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ़ करना।

Romantic Shayari


कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं, तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी ज़ात भूल जाऊं, कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ, जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।

Romantic Shayari


तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ, तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ, फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ, मैं…मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।

Romantic Shayari


Conclusion:

प्यार को जताने का सबसे खूबसूरत तरीका है शायरी — इन Romantic Shayari in Hindi (2025) के साथ अपने जज़्बातों को अल्फ़ाज़ दीजिए और अपनी मोहब्बत को और भी यादगार बनाइए 💖🌹 

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.