50+ Best Sorry Shayari In Hindi
Sorry Shayari In Hindi
31. गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।
32. गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना,
मेरे बदलने की आस में,
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।
33. टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना, “Sorry Babu” मजबूर थे हम।
34. मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत
के बिना भी याद करता है।
35. माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।
36. हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
37. जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर,
अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।
38. माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
39. कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
40. छल में बेशक बहुत बल है, लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।