50+ Best Sorry Shayari In Hindi
Download Sorry Shayari In Hindi, Best & New Collection of Sorry Shayari 2022. आज इस पोस्ट में हम आपके लिए सॉरी शायरी हिंदी के बेहतरीन उद्धरण लेकर आए है जिन्हे आप अपनी गफ या बी को सॉरी कहने के लिए इस्तेमाल कर सकते है| साथ ही आप इन्हे अपने सच्चे दोस्तों को सॉरी करने के लिए भी इनका प्रयोग कर सकते है|
Sorry Shayari In Hindi
1. आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
2. सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना
क्योंकि आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता।
3. पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं,
Sorry तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो हमसे, इस बात में दम नहीं।
4. बड़ी मुश्किल से संभले हैं टूट जाने के बाद,
हम आज भी रो देते हैं मुस्कुराने के बाद,
आपसे मोहब्बत थी कभी बेइन्तेहाँ हमें,
मगर अहसास हुआ आपसे बिछड़ जाने के बाद Sorry.
5. हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
6. तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
7. नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
8. हो सकता है तो लौट आना किसी बहाने से,
कोई बहुत उदास है तेरे जाने से।
9. माफी सज़ा की मिलती है,
चालाकियों की नहीं।
10. जो ज़िम्मेदारी समझता है,
वो हर किसी को माफ़ कर देता है..