? Whatsapp Status In Hindi ?
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल ? के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है रात ? उनकी यादो में,
कभी उनको भी हमारा इंतज़ार ? होगा..
किसी की यादो को रोक ? पाना मुश्किल है,
रोते हुए ❣️ दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल ? अपनो को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ्जो ?️ में बयाँ कर पाना मुश्किल है।
वो नाराज़ हैं हमसे ? कि हम कुछ लिखते नहीं;
कहाँ से लाएं लफ्ज़ ?️ जब हमको मिलते नहीं;
दर्द की ज़ुबान ? होती तो बता देते शायद;
वो ज़ख्म कैसे दिखाए ? जो दिखते नहीं।
? Whatsapp Status In Hindi ?
आज अचानक तेरी याद ने मुझे ? रुला दिया,
क्या करूँ ? तुमने जो मुझे भुला दिया,
न करती वफ़ा ? न मिलती ये सज़ा,
शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे ? बेवफा बना दिया।
You have gud collection of Shayari