New Latest Best 50 Love Shayari

New Best 50 Love Shayari
जब आपका होना न होना किसी के लिये बराबर हो, तो उसको बार बार अपने होने का एहसास करना बेकार है, इसलिए रिश्ते उतने ही रखो जितनी के वो तकलीफ न दें।
न जाने कौनसी साजिशों के शिकार हो गए हम, जितना साफ रखा दिल, उतने ही गुनहगार हो गए।
अजीब दस्तूर है मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है?, और टूट कोई जाता है,
जब मर्द का दिल मोहब्बत के खेल से भर जाता है, तब वो औरत के मुहं पर बेवफाई का तमाचा मार कर चला जाता है।
जितना तुम सोचते हो उससे कई ज़्यादा मैं टूटी हूँ, और तुम सोचते हो के मैं झूठी हूँ,
तुम्हारा मैसेज सिर्फ मैसेज नही, वो तो मेरे चहरे की मुस्कान है,
वो कहते थे, अगर तुम छोड़ दोगे तो मर जाएंगे , उसकी ये बात भुलाई नही जाती..
इरादा तो बस दोस्ती का था , पर न जाने कब उनसे मोहब्बत हो गई..
यकीन था भूल जाओगे , खुशी हुई उम्मीद पर खरे उतरे…
बड़ी मुश्किल से खुश रहना सीखा है , सुना है, ये बात भी उसे परेशान करती है
मोहब्बत अगर सच्ची हो, तो कभी नही बदलती, न वक्त के साथ, और न हालात के साथ।।
यूँ तो आदत नही हमे, पीछे मुड़ कर देखने की।।
पर जब तुझे देखा तो, लगा एक बार तुझे और देख लूँ।।
इतना किसी को सताया नही करते…
हद से भी ज्यादा किसी को तड़पाया नही करते..
और जिसकी सांसे चलती हों आपके लफ़्ज़ों से…
उसे अपनी आवाज़ के लिये तड़पाया नही करते…
मेरे इस दिल को तुम ही रखलो…
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी…
जान लेने पर तुले हैं दोनों मेरी…
इश्क हार नही मानता…
और दिल बात नही मानता…
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ऐ दिल…अभी तो बस उसने पलके झुकाई हैं…
अभी उनका मुश्कुराना बाकी है…
क्यों ना गरूर करूँ मैं अपने आप पे…
मुझे तो उसने चाहा,
जिसके चाहने बाले हज़ार थे…
बड़ा अजीब है मेरा अकेलापन भी…
ना खुश हूँ, ना उदास हूँ,
ना खाली हूँ, बस खामोश हूँ…
तुम्हारी तस्वीर एक दिन खिंची थी मैंने…
लेकिन अब तुम्हारी ही तस्वीर खींचती है अब मुझे…
इश्क बहुत खूबसूरत है..
अगर निभाने वाला सच्चा हो..
दिल ? होना चाहिए, जिगर होना चाहिए..
आशकी करने का हुनर होना चाहिए…
मैं लिखूं इश्क की दास्ताँ, बस तुम उस पर दस्तखत करके, उसे मुक्कमल कर दो..
ज़रा ज़रा सी बात पर अब तुम मुझसे तकरार करने लगे हो..
लगता है अब तुम हमसे बेइंतहां प्यार करने लगे हो…
कभी दिल उससे न लगाना, जिसे अपने हुस्न पर गुरुर हो..
दिल तो उससे लगाना, जिसे मोहब्बत करने का हुनर हो..
मैं अल्फ़ाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ…
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ…
मैंने कब पूछा तुमसे क्यों दूर हो गए…
मैं दिल रखता हूँ तेरा हालात समझता हूँ…
दिल से बड़ी कोई कब्र नही होती जनाब,,
क्योंकि यहां हर रोज़ कोई न कोई जज़्बात दफन होता है…
कभी कभी ऐसा भी होता है,,
की मोहब्बत का असर ज़रा देर से होता है…
और आप सोचते हैं की हम कुछ सोचते नही आपके बारे में…
पर हमारी हर बात में सिर्फ आपका ही ज़िक्र होता है…
तुझे एहसास भी नही की तू मेरे लिए किया है..
पहले आदत, फिर ज़रूरत, और अब तो तुम मेरी ज़िंदगी बन गए…
किस्मत पर नाज है, तो वजह तेरी मोहब्बत है..
खुशियां जो पास हैं, तो वजह तेरी मोहब्बत है…
मैं तुझसे खुशियों की तलब कैसे न करूं…
जो मेरी चलती सांसे है, तो वजह तेरी मोहब्बत है…
मैं तेरे साथ जिऊंगा, और तेरे साथ मरूंगा..
मैं वादा करता हूँ, की तुझसे बहुत प्यार करूंगा..
झूम लूँ तेरी बाहों में एक खुशी बन कर…
अगर मिल जाए तू मुझे मेरी ज़िंदगी बन कर…
खुदा भी ना जाने कितने प्यारे रिश्ते बना देता है..
जिनको हम जानते भी नही, उन्हें भी जान से प्यारा बना देता
है…
दिल करता है की तुझे चुरा लूँ तकदीर से..
क्योंकि अब मेरा दिल नही भरता, तेरी तस्वीर से..
कभी सुबह याद आते हो..
कभी शाम याद आते हो…
और कभी कभी तो इतना याद आते हो…
की आईना हम देखते है…
और नज़र तुम आते हो…
मुझे रहने के लिए किसी आशियाने की ज़रूरत नही… तेरा दिल ही काफी है, मेरी जिंदगी गुज़ारने के लिये..
बिना मिले ही तेरा मुझसे यूँ प्यार करना, तेरी यही अदा तो मुझे बहुत पसंद आती है..
परेशान मत हुआ करो मेरी जान..
हम आखरी वक्त तक आपके साथ रहेंगे..
तेरी आंखों में इश्क भी है, और मोहब्बत भी है..
तभी तो हम कभी महकते भी है, और बहकते भी हैं…
हर लम्हा हम तेरा ही इंतेज़ार करेंगे..
जब तक जान रहेगी बस तुझसे ही प्यार करेंगे…
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर, सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है…
हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया, मुड़ कर देखा तो तुम्हारी “तस्वीर” बन गयी…
मोहब्बत को हासिल करना हर किसी की तकदीर में कहाँ होता है..
बहुत खुश नसीब होते हैं वो लोग जो मोहब्बत को पा लेते हैं..
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला…
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला..
जरूरी नहीं इश्क़ में बाहों के सहारे ही मिले..
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है..
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम..
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।
दिल में छुपा रखी है मोहब्बत तुम्हारी ख़जाने की तरह, बताते नहीं किसी को भी कि कहीं शोर ना मच जाए…
कोई दवा नहीं चाहिए इन जख्मों को मिटाने के लिए,
तुम्हारी एक मुस्कराहट ही काफी है हमारे जख्मों को सुखाने के लिए..
मोहब्बत की गहराइयों में सबसे ख़ूबसूरत क्या है
हम हैं, तुम हो और किसी चीज़ की जरूरत क्या है…