New Latest Best 50 Attitude Shayari
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,, जब जब ये टुटा है , तूफ़ान ही आया है…??
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते, टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते, बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में, पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते…??
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं, बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को..??
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए, हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए..??
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा, मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा, मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल, मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा..??
ये दुनिया मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती, इनाम तो बड़ी चीज है कीमत नहीं देती, देने को मैं भी दे सकता हूँ गाली उसे, मगर मेरी तहजीब मुझे इजाज़त नहीं देती..??
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे, हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें…??
नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें, हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं..??
उसे लगता है कि उसकी चालाकियाँ मुझे समझ नहीं आती,?? मैं बड़ी खामोशी से देखता हूँ उसे?️अपनी नजरों से गिरते हुए..??
ऊँचे आसमान से मेरी ज़मीन देख लो, तुम ख्वाब आज कोई हसीं देख लो, अगर आज़माना हैं ऐतबार को मेरे तो, एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो..??
Quality Is Our First Priority !
We Are Constantly Trying To Give You The Best Content.
Keep Always Smile !
Thanks !