Zindagi Shayari
Zindagi Shayari
Attitude Status | Hindi Status |
FB Status | 2 Lines Status |
जिंदगी मैथमेटिक्स का सवाल हो गई है, साल दर साल बवाल हो गई है।
नया कल चौखट पर है, आज उस पर एतबार कर, कब तक बीते कल में उलझेगा, चल आज एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत कर।
जिंदगी और खुद से प्यार करो, तभी हम जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है।
जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है,तो दर्द को छुपाना होगा, और गम में मुस्कुराना होगा।
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई, जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई।
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो, तो अपनी सोच बदलो इरादे नही।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से, चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो, कई अपने मेरे बदल गये अब तो, करते थे बात आँधियों में साथ देने की, हवा चली और सब मुकर गये अब तो।
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती, इसे आसान करना पड़ता है, कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके।
Top 50 Zindagi shayari
मशहूर होना पर मगरुर ना होना ज़िन्दगी में, कामयाबी से नशे मे चूर ना होना ज़िन्दगी में, मिल जाए सारी कायनात आपको अगर, इसके लिए अपनो से कभी दूर मत होना ज़िन्दगी में।
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया ।
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है, जिसमें न तो आज और न ही कल है, जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह, जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है, ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।
आँखों को अश्क का पता न चलता, दिल को दर्द का एहसास न होता, कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र, अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।
ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो, हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैं आपको, बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते है।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ, ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ, कुछ उम्मीदे ए कुछ सपनेए कुछ महकती यादे, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है, बस एक आपकी वफ़ा चाहती है, कितनी मासूम और नादान है ये, खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है।
मेरी ज़िन्दगी का मकसद पूछते है लोग, सुनो बेवजह भी जीते हैं हम जैसे लोग।
Best Zindagi shayari in Hindi
शतरंज खेल रही है मेरी जिंदगी कुछ इस तरह, कि कभी तेरी मोहब्बत मात देती है, तो कभी मेरी किस्मत।
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी।
ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू, प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल, अगर ज़िन्दगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा।
शुक्रिया ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया, कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया, अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया, शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है, सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है, कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है, जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
हद ए शहर से निकली तो गाँव गाँव चली, कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली, सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ, वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे पा रहे है। कल की परेशानी के चलते आज को ही जी नहीं पा रहे है।
ज़िंदगी के सही और गलत के बीच में क्या है, और जो सही है वो सही क्यों नहीं लगता, और जो गलत है वो सही क्यों लगता, सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है।
Best 50 Zindagi shayari in Hindi
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा, और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा।
इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता है, कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है।
क्या बताऊँ इस ज़िन्दगी की कातिल ए दास्ताँ, ज़िन्दगी तो यूँ ही गुज़र गई, मगर नहीं मिला मंजिल का रास्ता, ग़म तो बहुत मिलते थे मुझको, क्योंकि नहीं था मेरे खुशियों से वास्ता।
ज़िन्दगी में ख़ुशी नहीं गम पड़ गए, आँखों से निकले आंसूं भी नम पड़ गए, वक़्त ही कुछ ऐसा पड़ा यारों कि, बयां करने के लिए लफ्ज़ ही कम पड़ गए।
ज़िन्दगी का कोई रखवाला नहीं था, खुशियों को मेरी कोई लाने वाला नहीं था, खुशियों में तो मेरी सभी हसे थे मगर, मेरी मौत पे कोई रोने वाला नहीं था।
हर एक ज़िन्दगी मशाल नहीं होती, हर एक मुस्कराहट मुस्कान नहीं होती, ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहा करो वरना, ख़ुशी किसी की मोहताज नहीं होती।
कोई फलक से तारे तोड़ दो, ज़मीन पर आकर उन्हें छोड़ दो, मुझे ना भाये ज़िन्दगी की खुशियां, दिल कहता है ये ज़िन्दगी छोड़ दो।
जिंदगी की उलझनो को सुलझा रहा हूं मैं, देख तेरी याद को रफ्ता रफ्ता भुला रहा हूं मैं।
इस छोटी सी ज़िंदगी में किस-किस से कतरा के चलूँ, राख हूँ मैं अब राख पर क्या खाक़ इतरा कर चलूँ।
हसरतें रह जाएँगी आपके बिना अधूरी, ज़िन्दगी न होगी आपके बिना पूरी, अब और सही जाये न यह दूरी, जीने के लिये आपका साथ है बहुत ज़रूरी।
Zindagi shayari in Hindi
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।
हम जी रहे है कोई बहाना किये बगैर उस के बगैर, उस की तमन्ना किये बगैर।
बक़्श दे हमें ऐ ज़िन्दगी बस यही फरियाद करते हैं, अब तो सिर्फ मौत को ही ढूंढते हैं हम, और बस मौत को ही याद करते हैं।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।
परछाइयाँ रह जाती, रह जाती निशानी है, ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है।
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका, उम्मीद रब से रखो सब से नहीं।
आँखों में आंसू होंठों पे मुस्कान, वाह रे वाह ज़िन्दगी यही तो है तेरी पहचान।
लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी, ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी, कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी, इन्ही सवालों के जवाब है ज़िन्दगी।
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है, हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं, या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।