199+ Sad love Shayari – सैड लव शायरी [2025]

नमस्कार दोस्तों! उम्मीद है आप अपने जज़्बातों को समझने और बयां करने के लिए सही जगह खोज रहे होंगे। स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “Sad Love Shayari (सैड लव शायरी)” ढूंढ रहे हैं, तो यकीन मानिए यह जगह आपके टूटे दिल की सच्ची आवाज़ बन जाएगी। यही Special “Hindi Sad Love Shayari” है, जिसे आप शेयर कर सकते हैं WhatsApp, Instagram और Facebook पर – जब दर्द को अल्फ़ाज़ की ज़रूरत हो।

यहाँ पढ़िए Heart Touching Sad Shayari in Hindi, Painful Love Shayari in Hindi, Emotional Breakup Shayari in Hindi, Dard Bhari Mohabbat Shayari in Hindi, Sad Relationship Quotes in Hindi, और One Sided Love Shayari in Hindi – जो आपके दिल की गहराई को बयां करें।

 Sad love Shayari

पहले इश्क़,
फिर दर्द,
फिर बेहद नफरत,
बड़ी तरकीब से तबाह…..
किया तुमने मुझको!!

Sad love Shayari


मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास
सब कुछ होना चाहिए था,
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था..
जब मुझे रोना चाहिए था|

sad love shayari in hindi


Sad love Shayari Images 

रोज़ आता है मेरे
दिल को तस्सली देने
ख़याल ऐ यार को
मेरा खयाल कितना है

sad love shayari in hindi

See Our Letest Collection: Love Attitude Status In Hindi


तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ।

heart touching sad love shayari


 Sad love Shayari In Hindi 

वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन,
वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले,
चिराग तमन्ना का जला तो दिया था,
मगर बुझ गया जगमगाने से पहले।

heart touching sad love shayari


Broken Heart Shayari in Hindi

हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने|

emotional sad love shayari


चलो हम गलत थे ये मान लेते है..
ऎ जिंदगी..
पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद!!

See Our New Site For New Collection: Shayaridost.in

emotional sad love shayari


 Sad love Shayari Images 

तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी..
कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं..

emotional sad love shayari


जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

true love sad shayari


Sad love Shayari In Hindi 

उल्फत का यह दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस क़द्र जैसे,
कांच का खिलौना गिरके चूर-चूर होता है!

true love sad shayari


 Sad love Shayari 

मैं अपने सारे एहसास, समेट ले जाऊँगा ,हौसला रख मैं बहुत दूर चला जाऊँगा।

true love sad shayari


 इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।

true love sad shayari


 Sad love Shayari Images 

 लूट लेते हैं अपने ही,वरना गैरों को क्या पता इस दिल की दीवार कमजोर कहाँ से है।

best sad love shayari


दिल में धड़कन और धड़कन में तुम, क्यों दिया धोखा अकेले रह गए हम।

best sad love shayari


Sad love Shayari In Hindi 

जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया, दिल पर ही किया।

best sad love shayari


दर्दभरी मोहब्बत शायरी – Dard Bhari Mohabbat Shayari

बहारों के फूल एक दिन मुरझा जायेंगे, भूले से कहीं याद तुम्हें हम आ जायेंगे, अहसास होगा तुमको हमारी मोहब्बत का, जब कहीं हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे।

dard bhari sad love shayari


आशियाँ बस गया जिनका, उन्हें आबाद रहने दो, पड़े जो दर्द भरे छाले, जिगर में यूँ ही रहने दो, कुरेदो ना मेरे दिल को, ये अर्जी है जहां वालों, छिपा है राज अब तक जो, राज को राज रहने दो ।

dard bhari sad love shayari


 Sad love Shayari Images 

कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता, हमारी हालत तुम्हारी होती, जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर, वो रात तुमने गुज़ारी होती।

dard bhari sad love shayari


 बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई, कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।

sad love shayari for girlfriend


Sad love Shayari In Hindi 

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये, दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको।

sad love shayari for girlfriend


 Sad love Shayari 

 गुजारिश हमारी वह मान न सके, मज़बूरी हमारी वह जान न सके, कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे, जीते जी जो हमें पहचान न सके।

sad love shayari for boyfriend


तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है, मै लाख मुस्कुराउ आखो मे नमी सी रहती है।

sad love shayari for boyfriend


 Sad love Shayari Images 

 ख्वाब हमारे टूटे तो हालात कुछ ऐसी थी, आँखे पल पल रोती थीं ,किस्मत हँसती रहती थी।

breakup sad love shayari


बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है, ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है, अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ, मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है।

breakup sad love shayari


Sad Shayari for Love

 रात की गहराई आँखों में उतर आई, कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई, ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के, कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।

breakup sad love shayari


 Sad love Shayari 

 जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे है वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये।

sad love status in hindi


इतनी लम्बी उम्र की दुआ मत माँग मेरे लिये
ऐसा ना हो कि तू भी छोड दे और मौत भी ना आए।

sad love status in hindi


 Sad love Shayari Images 

 दुनिया बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा, मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा।

sad love status in hindi


ख्वाहिश तो ना थी किसी से दिल लगाने की, मगर जब किस्मत में ही दर्द लिखा था तो मोहब्बत कैसे ना होती।

whatsapp sad love shayari


Sad love Shayari In Hindi 

 ज़िस्म से मेरे तड़पता दिल कोई तो खींच लो​, मैं बगैर इसके भी जी लूँगा मुझे अब ​ये यकीन ​है।

whatsapp sad love shayari


 Sad love Shayari 

 दर्द तो बहुत है दिल में, पर दिखा नही सकते, करते है मोहब्बत तुमसे पर बता नही सकते।

whatsapp sad love shayari


Adhuri Mohabbat Shayari

आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहा, आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा, दिल को कैसे भी संभाल लेंगे, पर आँखों के आंसू हम छुपायेंगे कहा।

hindi sad love shayari


 Sad love Shayari Images 

चाहत वो नहीं जो जान देती है, चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है, ऐ दोस्त चाहत तो वो है, जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं।

hindi sad love shayari


भुला कर हमें क्या वो खुश रह पाएंगे, साथ में नही तो मेरे जाने के बाद मुस्कुरायेंगे, दुआ है खुदा से की उन्हें कभी दर्द न देना, हम तो सह गए पर वो टूट जायेंगे।

hindi sad love shayari


Sad love Shayari In Hindi 

दर्द को छुपाए बैठा रहा, आंखों की नमी को छुपाए बैठा रहा, उम्मीद टूटी नहीं है अभी भी, तेरे लौट आने की खुशी में बैठा रहा।

painful love shayari in hindi


 Sad love Shayari 

इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क़ नहीं किया तो करके देखो, ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।

painful love shayari in hindi


परछाई आपकी हमारे दिल में है, यादे आपकी हमारी आँखों में है, कैसे भुलाये हम आपको, प्यार आपका हमारी साँसों में है।

Sad love Shayari


 Sad love Shayari Images 

दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा, दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।

Sad love Shayari


 बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है, मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।

Sad love Shayari


 Sad love Shayari In Hindi 

रह न पाओगे भुला कर देख लो, यकीं न आये तो आजमा कर देख लो, हर जगह महसूस होगी मेरी कमी, अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।

Sad love Shayari


 Sad love Shayari 

 तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है, मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता।

Sad love Shayari


Alone Sad Shayari in Hindi

भुला देंगे हम अपना गम सारा, मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा।

Sad love Shayari


 Sad love Shayari Images 

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम, बस यही एक वादा निभा पायेगें हम, मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।

Sad love Shayari


 बीते पल वापस ला नहीं सकते, सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते, कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए, पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते।

Sad love Shayari


 Sad love Shayari In Hindi 

 न समझ मैं भूल गया हूँ तुझे, तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं । मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत, सच्चाई मेरी वफाओ में आज भी हैं।

Sad love Shayari


Sad love Shayari 

 वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही, खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए, ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं।

Sad love Shayari


टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता, इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता, ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता, के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।

Sad love Shayari


 Sad love Shayari Images 

इश्क़ में कोई खोज नहीं होती, यह हर किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना, क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती।

Sad love Shayari


मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा, मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हालात मेरा।

Sad love Shayari


 Sad love Shayari In Hindi 

फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर इतना याद रखना, मुहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती।

Sad love Shayari

Sad Love Shayari (सैड लव शायरी) वो अल्फ़ाज़ हैं जो आंसुओं की तरह बहते हैं – सच्चे, गहरे और दिल को छू जाने वाले। अब अपने जज़्बातों को शायरी के रूप में बयां कीजिए – सिर्फ BestNow.in पर।

bestnow.in

Quality Is Our First Priority ! We Are Constantly Trying To Give You The Best Content. Keep Always Smile ! Thanks !

प्रातिक्रिया दे