Sister Shayari

अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा चाहता भाई हैं, पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं।

Sister Shayari


अपनी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे, दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप होता हैं एहसास मुझे।

Sister Shayari


बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं, इतने व्यस्त है सभी कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

Sister Shayari


आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।

Sister Shayari


सबसे प्यारी है मेरी बहना, निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना, मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे, इस नये दौर में यूँ ही आगे बढ़ते रहना।

Sister Shayari


प्यार में यह भी जरूरी है, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है।

Sister Shayari


मेरी बहन है, मेरी शान, इस पर है सब कुछ कुर्बान।

Sister Shayari


कभी हमसे लड़ती है, तभी हम से झगड़ते हैं, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को, समझने का हुनर भी बहन रखती है।

Sister Shayari


ख़ुश किस्मत होती हैं वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं, हर परेशानी में उसके साथ होता हैं, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं।

Sister Shayari


हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ, भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा, कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे, जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।

Sister Shayari


Top 50 Sister Shayari

 

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना, जो खुद बिखर कर घर को सजाती है, वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है, और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

Sister Shayari


भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान, दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान, चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान, पर मेरी राजकुमारी तुझमें बसती मेरी जान।

Sister Shayari


ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना, आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

Sister Shayari


ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।

Sister Shayari


दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

Sister Shayari


गुस्से में कही बातें भी जहर ना लगे, भाई-बहन के रिश्ते को नजर ना लगे।

Sister Shayari


याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना, वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना, अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।

Sister Shayari


फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हज़ारों में मेरी बहना हैं।

Sister Shayari


जिन्दगी की सारी खुशियाँ तुझ पर लुटायें, बहन तुझको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

Sister Shayari


अच्छे बुरे रिश्तो का एहसास होना चाहिए, भाई- बहन के रिश्ते में विश्वास होना चाहिए।

Sister Shayari


Best 50 Sister Shayari

 

बहन की खुशियाँ बड़ी ही प्यारी होती है, बहन खुश रहे यह भाई की जिम्मेदारी होती है।

Sister Shayari


दूर रहकर भी रिश्तों को ख़ास बनाया जाता है, भाई-बहन का रिश्ता जिंदगी भर निभाया जाता है।

Sister Shayari


बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं, ख़ुद रो कर भी तुझको हसाऊंगा मैं।

Sister Shayari


मुसीबत आने पर वो हिफ़ाजत भी करती है, निराश होने पर बड़ी बहन हिम्मत भरती है।

Sister Shayari


आज मेरी बहन अपने ससुराल से आई है, ऐसा लग रहा है जैसे कोई खोई हुई ख़ुशी लाई है।

Sister Shayari


मैं सिर्फ अपने बहन की बाते सुनता हूँ, कोई और ज्ञान देता है तो उसे धुनता हूँ।

Sister Shayari


जब घर में कोई भी दिल का हाल नही समझ पाता है, वो बहन ही होती हैं जिसकी समझ में सब आता है।

Sister Shayari


हर घड़ी और हर लम्हा वो बड़ा हँसाती है, विदाई के समय बहन बड़ा रूलाती है।

Sister Shayari


तुझे सताना अच्छा लगता है, तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है, तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है, भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

Sister Shayari


जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है, व्यापारी तो नहीं है जनाब, पर बहने सौदा खरा करती है।

Sister Shayari


Top Sister Shayari in Hindi

 

हर पल खुशियों का अंबार रहे, मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे।

Sister Shayari


खुशियों का सागर हो तुम, निराशा में आशा हो तुम, मीठी सी भाषा हो तुम, कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।

Sister Shayari


तुम पूरी दुनिया को चकमा दे सकते हो, पर अपनी बहन को नहीं।

Sister Shayari


बहन टीचर भी होती है, और दोस्त भी।

Sister Shayari


आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार, एक रेशम की डोरी से बाँधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।

Sister Shayari


साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार।

Sister Shayari


आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।

Sister Shayari


बहन को वो भी पता होता है, जो हम उनसे Share नहीं करते।

Sister Shayari


मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है, तो बड़ी बहन होती है।

Sister Shayari


कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको, खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको।

Sister Shayari


Best Sister Shayari 2022

 

जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर, Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए।

Sister Shayari


प्यारी बहना, लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन, और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई।

Sister Shayari


केवल बहन ही होती है, जो पिता की तरह डॉट सकती है, माँ की तरह देखभाल कर सकती है, भाई की तरह मना सकती है, और दोस्त की तरह मुश्किल वक्त में साथ दे सकती है।

Sister Shayari


छोटी-छोटी बात पर पापा से पिटवाती है, इसके बातों पर कुछ बोलो तो माँ काली बन जाती है, खुद से ज्यादा मुझसे प्यार करती है, इसलिए हर घड़ी मुझे चिढ़ाती है।

Sister Shayari


कभी टप टप आँसू बहाती, तो कभी मंद मंद ही मुस्काती, दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँ तो मेरी बहना लाखों में एक है।

Sister Shayari


बहन की यारी सबसे प्यारी, कभी-कभी भाई पर पड़ती है भारी।

Sister Shayari


भाई-बहन की यारी, दुनिया में है सबसे प्यारी।

Sister Shayari


भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं, ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

Sister Shayari


कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है, इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है।

Sister Shayari


बहन तो वो होती है, जो कभी आप को अकेले Selfie लेने नही देती, और इधर उधर से भाग के Selfie में आ जाती है।

Sister Shayari


Back to top button