नमस्कार दोस्तों! जब लफ्ज़ कम पड़ जाएँ और सिर्फ जज़्बात बोलना चाहें, तब “Best Shayari in Hindi (2025)” (बेस्ट शायरी इन हिंदी) आपका सहारा बन जाती है। स्वागत है आपका BestNow.in पर!
यहाँ आपको मिलेगा एक ऐसा ख़ास संग्रह — Best Shayari in Hindi, जिसमें शामिल हैं Love Shayari in Hindi, Sad Shayari in Hindi, Motivational Shayari in Hindi, Friendship Shayari in Hindi, Attitude Shayari in Hindi, आणि Trendy Shayari in Hindi (2025) – सब एक ही जगह पर।
इन शायरियों को आप WhatsApp Status in Hindi, Instagram Caption in Hindi, किंवा Facebook Post in Hindi के रूप में शेयर कर सकते हैं। हर वाक्य छोटा, असरदार और दिल से जुड़ा हुआ है — बिल्कुल वैसा जैसा आप महसूस करते हैं।
Best Shayari in Hindi
तेरे प्यार का
कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है… जैसे तू हर पल मेरे आस पास है ||

Best Shayari In Hindi for love
लडका हूँ कोई पेंसिल नहीं जो
सभी पर लाइन मारूगा
मे सिर्फ दो लोगों से pyar करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया हैं
और दूसरी
वो pagli जिसने मेरे लिए जन्म लिया है

उस गुलाब को क्या गुलाब दूँ
जो खुद ही एक गुलाब है

ज़रूरी नहीं है
.. इश्क में
… बांहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के
… ……महसूस करना
भी मोहब्बत है !¡

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..

तुम प्यार की बातें …..न किया करो हमसे,
मासूम हैं हम…..बातो से बहक जाते हैं!

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें 2 Line Shayari – २ लाइन शायरी [2025]
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है।

sad Shayari in hindi
हो जाऊ “तुमसे” दूर फिर”मौहब्बत” किससे करूं,
तुम हो जाओ नाराज” फिर”शिकायत” किससे करूं,
इस ” दिल” में कुछ भी नहीं तुम्हारी” चाहतों ” के सिवा,
अगर तुम्हें ही भूला” दूं तो फिर” प्यार” किसे करू।

मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना।

इस से बढकर तुमको और कितना करीब लाँऊ मैं,
कि तुमको मन में रखकर भी मेरा मन नहीं लगता।

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1198+] Good Night Shayari – शुभ रात्रि शायरी (2025)
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की, ये बात अब नही है मेरे इकतियार की, देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है, बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।

तन्हाइयों मे उनको ही याद करते हैं, वो सलामत रहे यही फरियाद करते है, हम उनके ही मोहब्बत का इंतेज़ार करते है, उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते है।

फ़ासले मिटा कर आपस मैं प्यार रखना, दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना, बिछड़ जाए कभी आपसे हम, आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना।

नज़रें मेरी कहीं तक ना जायें, बेवफा तेरा इंतेज़ार करते करते, यह जान यूँ ही निकल ना जाए, तुम से इश्क़ का इज़हार करते करते।

सुबह का इंतेज़ार था, फिर शाम तक मुझे रुकना था, आएगी इस शाम भी मैने खुद को समझाया, सुबह से लेकर शाम तक एक पल चैन पाया नही, जिसका इंतेज़ार था उस शाम वो आया नही।

इंतजार उसका जिसके आने की कोई आस हो, खुश्बू भी उस फूल की जो मेरे पास हो, मंज़िल ना मिल सकी हमे तो कोई बात नही, गम भी उसी शख्स का होता है जिसे प्यार का एहसास हो।

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Good Morning Shayari (2025) – Messages & Quotes in Hindi
इश्क़ हो हमसे ही उनको ये ज़रूरी तो नही, एक जेसी हालत हो दोनो की ये ज़रूरी तो नही, तन्हाईया मेरी सदा याद करती हे जिन्हे, ज़रूरत हो उनको भी मेरी ज़रूरी तो नही।

दिल को अपने अरमान मिल जाए, इस जिस्म को अपनी जान मिल जाए, आप जो मिल जाएँ मुझ को तो, इश्क़ को अपनी दास्तान मिल जाए।

चाहत के यह कैसे अफ़साने हुए, खुद नज़रों मे अपनी बेगाने हुए, किसी भी रिश्ते का ख़याल नही मुझे, इश्क़ मे तेरे इस कदर दीवाने हुए।

इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया, हर खुशी से हमे अंजान कर दिया, हमने तो कभी नही चाहा के हमे भी मोहब्बत हो, लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।

इश्क़ की वो मेरी इंतेहा पूछते हे, दिल मे जो ये प्यार हे वो जगह पूछते हे, अपने आप से भी ज़्यादा चाहते हे हम उनको, पर ये इश्क़ की भी वो वजह पूछते हे।

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Pyar Bhari Shayari
मत ज़िक्र करो अपने अदा के बारे मे, हम भी बहोत जानते हे वफ़ा के बारे मे, हमने सुना हे उन्हे भी इश्क़ का नशा छाया हे, जो नही जानते कुछ भी वफ़ा के बारे मे।

खुशियो से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी, प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िंदगी, हंस लेता हू लोगो को दिखाने के लिए, वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िंदगी।

देखा पलट के उस ने चाहत उसे भी थी, दुनिया से मेरी तरहा शिकायत उसे भी थी, वो रोए थे मुझे परेशान देख कर, उस दिन पता चला मेरी ज़रूरत उसे भी थी।

दिल की ख्वाइश को नाम क्या दू, प्यार का उसे पैगाम क्या दू, इस दिल मे दर्द नही उसकी यादे है, अब यादे ही दर्द दे तो उसे इल्ज़ाम क्या दू।

गीली आँखों से उनके मैं थोड़ा पानी लाया हूँ, धड़कते दिल से उनके साँसों की रवानी लाया हूँ, और लाया हूँ कुछ एहसास उन आँखों से चुरा के, सुनाने महफ़िल में मोहब्बत की कहानी लाया हूँ।

तुमको छुपा रखा है इन पलको मैं, पर इन को यह बताना नही आया, सोते मैं भीग जाती है पलके मेरी, पलकों को अभी तक दर्द छुपाना नही आया।

गहरी थी रात लेकिन हम खोए नही, दर्द बहूत था दिल में लेकिन हम रोए नही, कोई नही हमारा जो पूछे हमसे जग रहे हो किसी के लिए, या किसी के लिए सोए ही नही।

शायद इस दिल को आराम मिले अब मैं सिर्फ़ यही सोच के आया हूँ, मेरे टूटे दिल के टुकड़ों को मैं हाथों में उठा के लाया हूँ।

दिल का दर्द आँखों से बायन होता है, ज़रूरी नही के हर ज़ख़्म का निशान होता है।

खाए हैं बहुत धोखे हुमने, बहाएँ हैं बहुत आँसू हुमने, दर्द का रिश्ता कुछ ऐसा है हमसें, की दर्द को सीने से लगाया हुमने।

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Dard Bhari shayari
तुम रहो आँखों के सामने तो गीत कोई अधूरा रहता नही, जज़्बात बहते रहते हैं और तुम खुद ग़ज़ल बन जाती हो, लोग कहते है की मोहब्बत मे सिर्फ़ दर्द ही मिल पाता है, सच तो है की तुम मेरे हर दर्द की दावा बन जाती हो।

दिल जब टूटता है तो आवाज़ नही आती, हर किसी को दोस्ती रास नही आती, यह तो अपने अपने नसीब की बात है, कोई भूलता ही नही और किसी को याद ही नही आती।

कच्चे धागे सा इक झटके मे टूट जाए, ऐसा दिल मुझे मिला है. उस पर हर गहरा दर्द भी मुझे अपनो से मिला है. जब-जब बनाना चाहा है किसी को अपना, तोहफे मे बक्शी गयी मुझे बस जुदाई और रुसवाई है. क्या हुआ जो आज फिर संग मेरे तन्हाई है।

ऐसे दीवानेपन का इलाज़ कोई करे तो करे कैसे, डूब के दर्द के समुंदर मे कोई प्यार करे कैसे, जिसके किस्मत मे सिवाए गम के कुछ भी नही है, तुम्हारे लिए खुशियों का महल खड़ा करे कैसे।

कभी दर्द इसने दिया कभी दर्द उसने दिया, ज़ख़्मों को मगर किसी ने भी सीने नही दिया, आज फरिश्ता कहते हैं सभी मेरे यार मुझको, मगर इंसानो की तरह कभी जीने नही दिया।

लोग तो अपना बनाके छोड़ देते है, कितनी आसानी से गैरो से रिश्ता जोड़ लेते है, हम तो एक फूल तक न तोड़ सके, कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड़ देते है।

ये आँसू भी एक अजीब परेशानी है, खुशी और गम दोनो की निशानी है, अपनो के लिए बहुत अनमोल है ये ना समजने वालो के लिए पानी है।

कुछ लोग यादो को दिल की तस्वीर बनाते है, दोस्तो की यादों में महफ़िल सजाते है, हम थोड़े अलग है, जो किसी कि याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है।

अगर जवाब दोगे तो बात करेंगे नही दोगे तो इंतेज़ार करेंगे, दोस्ती की है आपसे इसलिए मरते दम तक आप को हर पल याद करेंगे।

हस कर भी देख लिया, रो कर भी देख लिया, किसी को पा के खो कर भी देख लिया, प्यार भी किया ओर ये जान भी लिया, ज़िंदगी वो ही जी सकता है जिसने अकेले जीना सिख लिया।

बहुत तमन्ना थी, प्यार में आशियाना बनाने की, बना चुके तो लग गयी नज़र ज़म्माने की. उसी का क़र्ज़ है, जो आज है आँखों में आँसू, सज़ा मिली है हमें मुस्कुराने की।

उन्हे इज़हार करना नही आया, उन्हे हमे प्यार करना नही आया, हम बस देखते ही रह गये और वक़्त को थमना नही आया, वो चलते चलते इतने दूर चले गये हमे रोकना भी नही आया।

हसरत रही हमसे भी कोई प्यार करे, आकर तन्हाई मैं वो प्यार का इज़हार करे, सज़ा लूँगा पलको पे सितारो की महफ़िल, सपनो की रानी जब रु-ब-रु बात करे।

तेरे प्यार ने ज़िंदगी से पहचान कराई है, मुझे वो तूफ़ानो से फिर लौटा के लाई है, बस इतनी ही दुआ करते हैं खुदा से हम, बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है।

अपनी प्यारी आँखो मे छिपा लो मुझे, प्यार तुम से है अपना बना लो मुझे, धूप हो या छाव साथ चलेंगे हम, यकीन ना हो तो आजमालो मुझे।

जी कहता जी भर तुझे प्यार करूँ, वक़्त ये कहता क्यूँ तेरा एतबार करूँ, इसी कश्मकश कहीं तुझे खो ना दूं, दिल ये कहता पहले उलझन पार करूँ।

माना के इश्क़ मे मन नही भरता, पर एक दूजे के लिए प्यास तो है, माना के हम दोनो के बीच मिलो की दूरी है, पर एक दूजे के लिए प्यार तो है।

जीना कोई मुश्किल तो नही बस थोड़ी सी वफ़ा चाहिए, हम जीने की तरह से जीने के लिए प्यार का सिला चाहिए।

आप की यही बात हमको बेकरार करती है, आप मन की बात दिल मे चुपाके क्यो रखते हो. मूज़े पता हे की आपको हमसे ही प्यार है, आप हमसे प्यार का इज़हार क्यो नही करते हो।

Conclusion:
शायरी सिर्फ शब्द नहीं, जज़्बातों की आवाज़ होती है। इन Best Shayari in Hindi (2025) के साथ अपने दिल की बात कहिए, अपनी कहानी लिखिए और अपनी आवाज़ बनिए 🖋️💬
![[1096+] Best Shayari in Hindi (2025) – Heart Touching & Inspirational 1 abhi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2025/06/abhi.png)
“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.
Title: Ek Mulaqaat
Kitna waqt hogaya hai hamein ..
Chalo ek mulaqaat karte hai !
Hakikat mein nahi khwabon mein sahi ..
Aao waqt nikal kar ..
Hum hamare baare mein kuch baat karte hai ..
Kuch apne kisse sunane hai aur kuch tumhare sunne hai !
Baatein jo hooni thee hum dono ke bich ..
Kahi tham se gaye hai ..
Kya majboori hai ya zamaane ka darr hai ?
Hakikat mein nahi khaboob mein sahi ..
Tum waqt nikaal kar toh aana ..
Hum hamare baare mein kuch baat karte hai !
Kitna waqt hogaya na chalo ek mulaqaat karte hai !!
Amazing sir, kitni pyari pyari lines hai next time sir Tehzeeb hafi ki potery post karna please,
amazing collcetion of shayaris you have …i love your shayari
बेहतरीन भाई
Best shayari i have ever seen
This is very fascinating, You’re an overly professional blogger. I’ve joined your rss feed and stay up for seeking extra of your wonderful post. Also, I’ve shared your site in my social networks!